जलालाबाद में 16 जनवरी को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप:तीन पंपों पर लूट के बाद फैसला, 20 दिन बाद भी आरोपी फरार

जलालाबाद में 16 जनवरी को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप:तीन पंपों पर लूट के बाद फैसला, 20 दिन बाद भी आरोपी फरार

जलालाबाद में पेट्रोल पंप मालिकों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर 16 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखप्रीत खुराना के अनुसार, 23 दिसंबर की रात को फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर 6 किलोमीटर के दायरे में स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर लुटेरों ने एक घंटे के अंदर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने कर्मचारियों से फोन और 42 हजार रुपए की नकदी लूटी। इतना ही नहीं, आरोपी तीनों पंपों के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तीखा किया जाएगा। हड़ताल के दौरान केवल एम्बुलेंस को आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि आरोपियों की तलाश में भेजी गई पुलिस टीम के दुर्घटना के चलते कार्रवाई में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जलालाबाद में पेट्रोल पंप मालिकों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर 16 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखप्रीत खुराना के अनुसार, 23 दिसंबर की रात को फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर 6 किलोमीटर के दायरे में स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर लुटेरों ने एक घंटे के अंदर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने कर्मचारियों से फोन और 42 हजार रुपए की नकदी लूटी। इतना ही नहीं, आरोपी तीनों पंपों के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तीखा किया जाएगा। हड़ताल के दौरान केवल एम्बुलेंस को आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि आरोपियों की तलाश में भेजी गई पुलिस टीम के दुर्घटना के चलते कार्रवाई में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर