<p style=”text-align: justify;”><strong>Minister Nitin Naveen:</strong> बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की सियासी बयानबाजी चरम पर है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हद तो तब हो गई जब आरजेडी के ट्विटर हैंडल से बीजेपी को लेकर अपशब्द कह दिया गया. इस पर बीजेपी नेता और बिहार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि जिनके चाल और जिनके संस्कार जैसे होते हैं, उनके शब्द वैसे ही प्रतिलक्षित होते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> तेजस्वी यादव पर नितिन नवीन ने कहा? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आरजेडी ने कभी भी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति नहीं की, शुरू से ही तेल पिलावन एवं लाठी भजामन वाले उनके बोल रहे हैं. उनके माता-पिता के कालखंड में जिस तरह से बिहार को उन्होंने अपमानित किया वह सबको याद है, जिन्होंने बिहारी कहलाने को पूरे देश में अपमानित कराया वह क्या बात करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2006 से जब से एनडीए की सरकार बिहार में आई है, बिहारी कहलाना गर्व की बात हो गई है. वहीं पप्पू यादव के जरिए बीपीएससी मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के पास ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई मुद्दा है. फिर किस बात के लिए आज बिहार बंद करवा रहे हैं. आज सारे अभ्यर्थी ने एग्जाम दिया. एग्जाम पर विश्वास किया बीपीएससी पर विश्वास किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव पर भी बरसे नितिन नवीन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव तो उसे समय के नेता है, जिस समय बीपीएससी को कठपुतली की तरह नचाया जाता था. उसकी चिंता उनको क्यों नहीं होती थी? आज जब बीपीएससी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तो उनको चिंता हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-aurangabad-mob-lynching-conductor-beaten-to-death-by-villagers-due-to-not-stop-the-bus-ann-2861387″>औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, बस कंडक्टर की पीट पीटकर कर हत्या, ग्रामीणों को गुस्सा क्यों आया?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Minister Nitin Naveen:</strong> बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की सियासी बयानबाजी चरम पर है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हद तो तब हो गई जब आरजेडी के ट्विटर हैंडल से बीजेपी को लेकर अपशब्द कह दिया गया. इस पर बीजेपी नेता और बिहार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि जिनके चाल और जिनके संस्कार जैसे होते हैं, उनके शब्द वैसे ही प्रतिलक्षित होते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> तेजस्वी यादव पर नितिन नवीन ने कहा? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आरजेडी ने कभी भी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति नहीं की, शुरू से ही तेल पिलावन एवं लाठी भजामन वाले उनके बोल रहे हैं. उनके माता-पिता के कालखंड में जिस तरह से बिहार को उन्होंने अपमानित किया वह सबको याद है, जिन्होंने बिहारी कहलाने को पूरे देश में अपमानित कराया वह क्या बात करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2006 से जब से एनडीए की सरकार बिहार में आई है, बिहारी कहलाना गर्व की बात हो गई है. वहीं पप्पू यादव के जरिए बीपीएससी मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के पास ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई मुद्दा है. फिर किस बात के लिए आज बिहार बंद करवा रहे हैं. आज सारे अभ्यर्थी ने एग्जाम दिया. एग्जाम पर विश्वास किया बीपीएससी पर विश्वास किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव पर भी बरसे नितिन नवीन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव तो उसे समय के नेता है, जिस समय बीपीएससी को कठपुतली की तरह नचाया जाता था. उसकी चिंता उनको क्यों नहीं होती थी? आज जब बीपीएससी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तो उनको चिंता हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-aurangabad-mob-lynching-conductor-beaten-to-death-by-villagers-due-to-not-stop-the-bus-ann-2861387″>औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, बस कंडक्टर की पीट पीटकर कर हत्या, ग्रामीणों को गुस्सा क्यों आया?</a></strong></p> बिहार ‘अपने दफ्तर में तैयार किए कागज को BJP बता रही CAG की रिपोर्ट’, AAP का बड़ा आरोप