जहरखुरानी का शिकार प्रिंसिपल बोले- पुलिस का शुक्रिया:नया जीवन मिला; पारा पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया था

जहरखुरानी का शिकार प्रिंसिपल बोले- पुलिस का शुक्रिया:नया जीवन मिला; पारा पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया था

बदमाशों ने मुझे पॉलिटेक्निक चौराहे से लिफ्ट दी। मैं उनकी कार में बैठ गया। बाराबंकी में टोल से आठ किलोमीटर पहले बदमाशों ने गाड़ी रोक दी। मुझे लगा शायद पेशाब करने रुके होंगे। एक बदमाश गाड़ी से उतरकर पास के होटल गया। करीब 10 मिनट बाद हाथ में चाय के तीन कप लेकर आया। मेरे से बोला अंकल जी बहुत ठंड है। आप भी चाय पी लीजिए। पहले मैंने मना किया, लेकिन उसके आग्रह करने पर चाय पी ली। फिर हम गाड़ी पर चल दिए। टोल क्रॉस करने के बाद यह लोग हाईवे से लेफ्ट की ओर मुड़े इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। यह कहना है डॉ. कृष्ण कुमार सिंह का। सिंह पारा में मोहान रोड स्थित पश्चिम विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। मेरी तैनाती जनपद गोंडा के नवाब गंज स्थित गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में है। वहां पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा हूं। साप्ताहिक अवकाश और अन्य निर्धारित अवकाश पर पारा स्थित आवास के लिए अप डाउन करता हूं। घटना के दिन भी मैं कॉलेज के लिए जा रहा था। हमेशा अवध बस डिपो के पास से फैज़ाबाद के लिए साधन लेता हूँ। मेरा कॉलेज गोंडा में स्थित है, लेकिन फैज़ाबाद से नजदीक पड़ता है। इसलिए फैज़ाबाद के लिए साधन लेता हूं।- डॉ. सिंह ने कहा। 8 जनवरी को घटना के दिन डॉ. सिंह अवध बस डिपो के पास से फैजाबाद जाने के लिए सवारी की तलाश कर रहे थे। एक कार में लिफ्ट मिली, लेकिन रास्ते में कार सवार युवकों ने उनके साथ जहरखुरानी कर लूटपाट की। इस मामले में उनकी पत्नी डॉ. बबिता सिंह ने पारा थाने में मामला दर्ज कराया था। जानिए पुलिस ने क्या किया… लखनऊ के पारा में शनिवार देर रात पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि गोली अजय और कमलेश को लगी है। पुलिस पर फायरिंग के बाद दो तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों ने 7 जनवरी को नवाबगंज गोंडा में अपहरण और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। टीचर से की थी जहर खुरानी
एसीपी काकोरी ने बताया- पश्चिम विहार कॉलोनी के रहने वाले टीचर कृष्ण कुमार सिंह के साथ गोंडा जाते समय वारदात हुई थी। टीचर को जहरखुरानों ने लिफ्ट देकर पॉलिटेक्निक चौराहे से कार में बैठाया था। रास्ते में उन्हें नशीली चाय पिलाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था। खुलासे से संतुष्ट हूं…पुलिस का शुक्रिया
डॉ. कृष्ण कुमार सिंह घटना के खुलासे से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा- पुलिस ने कम समय में खुलासा किया। पुलिस फोर्स बधाई की पात्र है। पुलिस की वजह से मुझे नया जीवन मिला है। परिजनों के साथ पारा पुलिस का सम्मान भी किया। डॉ. सिंह के परिवार में पत्नी डॉ. बबिता सिंह, बेटा शौर्य और बेटी यशस्वी हैं। बदमाशों ने मुझे पॉलिटेक्निक चौराहे से लिफ्ट दी। मैं उनकी कार में बैठ गया। बाराबंकी में टोल से आठ किलोमीटर पहले बदमाशों ने गाड़ी रोक दी। मुझे लगा शायद पेशाब करने रुके होंगे। एक बदमाश गाड़ी से उतरकर पास के होटल गया। करीब 10 मिनट बाद हाथ में चाय के तीन कप लेकर आया। मेरे से बोला अंकल जी बहुत ठंड है। आप भी चाय पी लीजिए। पहले मैंने मना किया, लेकिन उसके आग्रह करने पर चाय पी ली। फिर हम गाड़ी पर चल दिए। टोल क्रॉस करने के बाद यह लोग हाईवे से लेफ्ट की ओर मुड़े इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। यह कहना है डॉ. कृष्ण कुमार सिंह का। सिंह पारा में मोहान रोड स्थित पश्चिम विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। मेरी तैनाती जनपद गोंडा के नवाब गंज स्थित गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में है। वहां पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा हूं। साप्ताहिक अवकाश और अन्य निर्धारित अवकाश पर पारा स्थित आवास के लिए अप डाउन करता हूं। घटना के दिन भी मैं कॉलेज के लिए जा रहा था। हमेशा अवध बस डिपो के पास से फैज़ाबाद के लिए साधन लेता हूँ। मेरा कॉलेज गोंडा में स्थित है, लेकिन फैज़ाबाद से नजदीक पड़ता है। इसलिए फैज़ाबाद के लिए साधन लेता हूं।- डॉ. सिंह ने कहा। 8 जनवरी को घटना के दिन डॉ. सिंह अवध बस डिपो के पास से फैजाबाद जाने के लिए सवारी की तलाश कर रहे थे। एक कार में लिफ्ट मिली, लेकिन रास्ते में कार सवार युवकों ने उनके साथ जहरखुरानी कर लूटपाट की। इस मामले में उनकी पत्नी डॉ. बबिता सिंह ने पारा थाने में मामला दर्ज कराया था। जानिए पुलिस ने क्या किया… लखनऊ के पारा में शनिवार देर रात पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि गोली अजय और कमलेश को लगी है। पुलिस पर फायरिंग के बाद दो तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों ने 7 जनवरी को नवाबगंज गोंडा में अपहरण और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। टीचर से की थी जहर खुरानी
एसीपी काकोरी ने बताया- पश्चिम विहार कॉलोनी के रहने वाले टीचर कृष्ण कुमार सिंह के साथ गोंडा जाते समय वारदात हुई थी। टीचर को जहरखुरानों ने लिफ्ट देकर पॉलिटेक्निक चौराहे से कार में बैठाया था। रास्ते में उन्हें नशीली चाय पिलाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था। खुलासे से संतुष्ट हूं…पुलिस का शुक्रिया
डॉ. कृष्ण कुमार सिंह घटना के खुलासे से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा- पुलिस ने कम समय में खुलासा किया। पुलिस फोर्स बधाई की पात्र है। पुलिस की वजह से मुझे नया जीवन मिला है। परिजनों के साथ पारा पुलिस का सम्मान भी किया। डॉ. सिंह के परिवार में पत्नी डॉ. बबिता सिंह, बेटा शौर्य और बेटी यशस्वी हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर