ACP मोहसिन करा सकते हैं मेरी हत्या:IIT छात्रा बोली- उनके पॉलीटिकल और क्रिमिनल्स से कनेक्शन; 3 घंटे में कई बार रोई

ACP मोहसिन करा सकते हैं मेरी हत्या:IIT छात्रा बोली- उनके पॉलीटिकल और क्रिमिनल्स से कनेक्शन; 3 घंटे में कई बार रोई

कानपुर IIT छात्रा ने ACP मोहसिन के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआईआर में अपने बयान पुलिस के सामने दर्ज कराए। छात्रा ने अपना दर्द बयां किया। छात्रा ने कहा- मुझे जान का खतरा है। अगर उसकी हत्या होती है तो मोहसिन खान उसके जिम्मेदार होंगे। मोहसिन के पॉलिटिकल के साथ क्रिमिनल कनेक्शन भी हैं। छात्रा ने मोहसिन की पत्नी के भी बयान दर्ज करने की मांग की है…। रविवार को बयान दर्ज कराने के दौरान 3 घंटे तक छात्रा रोती रही, कभी महिला अफसर ने उसे गले लगाकर समझाया तो कभी आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की बात कहकर तसल्ली दिलाई। आखिर रिसर्च स्कॉलर ने अपने बयान में क्या-क्या बातें दर्ज कराई हैं पढ़ें दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मोहसिन ने कोर्ट में बयान बदलने को पीड़िता पर मेंटली प्रेशर डाला छात्रा ने बताया- मोहसिन लगातार मुझे डिफेम करने की कोशिश कर रहा है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा और न्याय मिलने में इतनी देरी हो रही है। मोहसिन खुलेआम मेरे कैरेक्टर पर कीचड़ उछाल रहा है। इतना ही नहीं मुझे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। रिसर्च स्कॉलर ने कहा- जब मैं मोहसिन खान के साथ रिलेशनशिप में थी तो मेरी ACP से काफी बातें होती थी। मुझे मोहसिन खान के पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में भी पता हैं। तो मैंने पुलिस से रिक्वेस्ट किया है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर मोहसिन की कौन-कौन लोग मदद कर रहे हैं। मोहसिन के हाईकोर्ट के वकील और कानपुर के वकील से कड़ी से जोड़ी जाए तो तमाम सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पुलिस को पता चल जाएगा कि मुझे किस लेवल का जान का खतरा बना हुआ है। मोहसिन और उसके नजदीकियों ने मुझे लगातार कोर्ट में अपने बयान पलटने के लिए दबाव बनाया। लगातार मेंटली प्रेशर बनाया जा रहा है। मोहसिन की पत्नी के भी बयान दर्ज करने की मांग
छात्रा का कहना है कि मोहसिन के अधिवक्ता को तो मैं जानती तक नहीं हूं। अधिवक्ता का काम है कि वह अपने क्लाइंट की बात को रखे। उसे क्लाइंट मोहसिन ने जो अधूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए, उसी आधार पर उसने अपने बयान दिया है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मोहसिन की वाइफ और मोहसिन ने अपने कानपुर के अधिवक्ता को क्या बोला है। मोहसिन की वाइफ ने क्लेम किया है कि उनके ऊपर और नवजात शिशु पर मर्डर का अटैम्ट किया है। मोहसिन की पत्नी का भी बयान दर्ज होना चाहिए। इससे चीजे और साफ होंगी। अगर मोहसिन खान चीजों को न बताता तो गौरव दीक्षित कभी ये बात नहीं बोलता। मोहसिन की वाइफ का पुलिस को फौरन बयान दर्ज करना चाहिए। पुलिस की लेट लतीफी से साक्ष्य मिटते जा रहे हैं। मेरे ऊपर मोहसिन की पत्नी या नवजात बच्चे की हत्या का तो कोई आरोप नहीं लगा है। बाद में वह मेरे ऊपर आरोप लगाकर मुझे फंसा सकती हैं इसलिए उसकी पत्नी के भी अभी बयान दर्ज होने चाहिए। आरोपी मोहसिन मुझे ट्रेस कर रहा, मैं क्या खा रही और कहां जा रही उसे सब पता
केस की जांच कर रही महिला अधिकारी छात्रा के बयान दर्ज करने आईआईटी कानपुर पहुंची थीं। छात्रा लगातार रोती रही और जांच अधिकारी उसे चुप कराती रहीं। छात्रा ने बताया- मोहसिन से मेरा झगड़ा होता था तो मैं कहती थी कि मैं इधर-उधर चली जाऊंगी। तो मोहसिन कहता था कि तुम कहीं भी चली जाओ मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। मैं खाने में क्या ऑर्डर कर रही हूं, मैं रूम पर हूं या घर पर हूं उसे सब पता चल जाता है। उसे अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है। उसके पास सभी लीगल पावर है। वह मुझे लगातार और मेरे अकाउंट को ट्रेस कर रहा है। छात्रा का कहना है- मोहसिन मुझे मार भी सकता है। अगर मेरा मर्डर होता तो इसका सीधे जिम्मेदार मोहसिन खान होगा। इरफान सोलंकी से मोहसिन की नजदीकी का दावा
छात्रा ने बताया- एसीपी मोहसिन के कानपुर ही नहीं यूपी में पॉलिटिकल कनेक्शन मजबूत हैं। उसकी मदद के लिए कई आईपीएस अफसर लगातार पैरवी कर रहे हैं। मोहसिन मेरे साथ कुछ भी करवा सकता है। मोहसिन के पूर्व विधायक इरफान के परिवार से अच्छे संबंध हैं। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भी उसने इरफान के परिवार की मदद की है। इन सभी बातों के मेरे पास साक्ष्य हैं। मोहसिन ने खुद बोला था कि मेरे पास बहुत साक्ष्य हैं पहले गौरव दीक्षित फिर इब्राहिमउल्लाह सब इरफान से जुड़े हुए थे। यह सब भी जांच का विषय है। मेरे ऊपर जान का कितना खतरा है इसकी जांच होनी चाहिए। ………………………. इससे जुड़ी खबरें और भी हैं… ACP मोहसिन कानपुर IIT से नहीं कर सकेंगे PhD: यौन उत्पीड़न के आरोपों पर NOC कैंसिल कानपुर IIT की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन अब IIT से PhD नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई NOC कैंसिल कर दी गई है। IIT प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। छात्रा ने कहा- मेरी जिंदगी खतरे में है। मोहसिन अपने पावर से डरा रहा है। ACP और उनके वकील मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। मेरी अपील है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में घूमते रहे ACP, बयान देने नहीं पहुंचे: पुलिसकर्मियों से मिले मोहसिन खान, अधिकारियों के बंगले तक भी गए कानपुर में आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन शोषण के आरोपी पूर्व एसीपी क्राइम मोहसिन खान गुरुवार को शहर में दिखाई दिए। वह काफी देर तक शहर में रहे लेकिन उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के सामने हाजिर नहीं हुए। वहीं एसआईटी की अब तक की जांच में यह जानकारी हुई है कि एसीपी छात्रा को ज्यादातर लाइव म्यूजिक कॉनसर्ट में ले जाते थे। पुलिस के हाथ ऐसी कई वीडियो और फोटो लगी है। हर वीडियो की डिटेलिंग (कहां, कब, किस उद्देश्य से बनाई गई) कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर IIT छात्रा ने ACP मोहसिन के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआईआर में अपने बयान पुलिस के सामने दर्ज कराए। छात्रा ने अपना दर्द बयां किया। छात्रा ने कहा- मुझे जान का खतरा है। अगर उसकी हत्या होती है तो मोहसिन खान उसके जिम्मेदार होंगे। मोहसिन के पॉलिटिकल के साथ क्रिमिनल कनेक्शन भी हैं। छात्रा ने मोहसिन की पत्नी के भी बयान दर्ज करने की मांग की है…। रविवार को बयान दर्ज कराने के दौरान 3 घंटे तक छात्रा रोती रही, कभी महिला अफसर ने उसे गले लगाकर समझाया तो कभी आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की बात कहकर तसल्ली दिलाई। आखिर रिसर्च स्कॉलर ने अपने बयान में क्या-क्या बातें दर्ज कराई हैं पढ़ें दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मोहसिन ने कोर्ट में बयान बदलने को पीड़िता पर मेंटली प्रेशर डाला छात्रा ने बताया- मोहसिन लगातार मुझे डिफेम करने की कोशिश कर रहा है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा और न्याय मिलने में इतनी देरी हो रही है। मोहसिन खुलेआम मेरे कैरेक्टर पर कीचड़ उछाल रहा है। इतना ही नहीं मुझे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। रिसर्च स्कॉलर ने कहा- जब मैं मोहसिन खान के साथ रिलेशनशिप में थी तो मेरी ACP से काफी बातें होती थी। मुझे मोहसिन खान के पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में भी पता हैं। तो मैंने पुलिस से रिक्वेस्ट किया है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर मोहसिन की कौन-कौन लोग मदद कर रहे हैं। मोहसिन के हाईकोर्ट के वकील और कानपुर के वकील से कड़ी से जोड़ी जाए तो तमाम सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पुलिस को पता चल जाएगा कि मुझे किस लेवल का जान का खतरा बना हुआ है। मोहसिन और उसके नजदीकियों ने मुझे लगातार कोर्ट में अपने बयान पलटने के लिए दबाव बनाया। लगातार मेंटली प्रेशर बनाया जा रहा है। मोहसिन की पत्नी के भी बयान दर्ज करने की मांग
छात्रा का कहना है कि मोहसिन के अधिवक्ता को तो मैं जानती तक नहीं हूं। अधिवक्ता का काम है कि वह अपने क्लाइंट की बात को रखे। उसे क्लाइंट मोहसिन ने जो अधूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए, उसी आधार पर उसने अपने बयान दिया है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मोहसिन की वाइफ और मोहसिन ने अपने कानपुर के अधिवक्ता को क्या बोला है। मोहसिन की वाइफ ने क्लेम किया है कि उनके ऊपर और नवजात शिशु पर मर्डर का अटैम्ट किया है। मोहसिन की पत्नी का भी बयान दर्ज होना चाहिए। इससे चीजे और साफ होंगी। अगर मोहसिन खान चीजों को न बताता तो गौरव दीक्षित कभी ये बात नहीं बोलता। मोहसिन की वाइफ का पुलिस को फौरन बयान दर्ज करना चाहिए। पुलिस की लेट लतीफी से साक्ष्य मिटते जा रहे हैं। मेरे ऊपर मोहसिन की पत्नी या नवजात बच्चे की हत्या का तो कोई आरोप नहीं लगा है। बाद में वह मेरे ऊपर आरोप लगाकर मुझे फंसा सकती हैं इसलिए उसकी पत्नी के भी अभी बयान दर्ज होने चाहिए। आरोपी मोहसिन मुझे ट्रेस कर रहा, मैं क्या खा रही और कहां जा रही उसे सब पता
केस की जांच कर रही महिला अधिकारी छात्रा के बयान दर्ज करने आईआईटी कानपुर पहुंची थीं। छात्रा लगातार रोती रही और जांच अधिकारी उसे चुप कराती रहीं। छात्रा ने बताया- मोहसिन से मेरा झगड़ा होता था तो मैं कहती थी कि मैं इधर-उधर चली जाऊंगी। तो मोहसिन कहता था कि तुम कहीं भी चली जाओ मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। मैं खाने में क्या ऑर्डर कर रही हूं, मैं रूम पर हूं या घर पर हूं उसे सब पता चल जाता है। उसे अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है। उसके पास सभी लीगल पावर है। वह मुझे लगातार और मेरे अकाउंट को ट्रेस कर रहा है। छात्रा का कहना है- मोहसिन मुझे मार भी सकता है। अगर मेरा मर्डर होता तो इसका सीधे जिम्मेदार मोहसिन खान होगा। इरफान सोलंकी से मोहसिन की नजदीकी का दावा
छात्रा ने बताया- एसीपी मोहसिन के कानपुर ही नहीं यूपी में पॉलिटिकल कनेक्शन मजबूत हैं। उसकी मदद के लिए कई आईपीएस अफसर लगातार पैरवी कर रहे हैं। मोहसिन मेरे साथ कुछ भी करवा सकता है। मोहसिन के पूर्व विधायक इरफान के परिवार से अच्छे संबंध हैं। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भी उसने इरफान के परिवार की मदद की है। इन सभी बातों के मेरे पास साक्ष्य हैं। मोहसिन ने खुद बोला था कि मेरे पास बहुत साक्ष्य हैं पहले गौरव दीक्षित फिर इब्राहिमउल्लाह सब इरफान से जुड़े हुए थे। यह सब भी जांच का विषय है। मेरे ऊपर जान का कितना खतरा है इसकी जांच होनी चाहिए। ………………………. इससे जुड़ी खबरें और भी हैं… ACP मोहसिन कानपुर IIT से नहीं कर सकेंगे PhD: यौन उत्पीड़न के आरोपों पर NOC कैंसिल कानपुर IIT की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन अब IIT से PhD नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई NOC कैंसिल कर दी गई है। IIT प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। छात्रा ने कहा- मेरी जिंदगी खतरे में है। मोहसिन अपने पावर से डरा रहा है। ACP और उनके वकील मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। मेरी अपील है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में घूमते रहे ACP, बयान देने नहीं पहुंचे: पुलिसकर्मियों से मिले मोहसिन खान, अधिकारियों के बंगले तक भी गए कानपुर में आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन शोषण के आरोपी पूर्व एसीपी क्राइम मोहसिन खान गुरुवार को शहर में दिखाई दिए। वह काफी देर तक शहर में रहे लेकिन उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के सामने हाजिर नहीं हुए। वहीं एसआईटी की अब तक की जांच में यह जानकारी हुई है कि एसीपी छात्रा को ज्यादातर लाइव म्यूजिक कॉनसर्ट में ले जाते थे। पुलिस के हाथ ऐसी कई वीडियो और फोटो लगी है। हर वीडियो की डिटेलिंग (कहां, कब, किस उद्देश्य से बनाई गई) कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर