मतलौडा में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी:युवक गंभीर घायल; रिश्तेदार बोला- बिना डिपर और रिफ्लेक्टर के अंधेरे में खड़ा था वाहन

मतलौडा में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी:युवक गंभीर घायल; रिश्तेदार बोला- बिना डिपर और रिफ्लेक्टर के अंधेरे में खड़ा था वाहन

पानीपत के मतलौडा में खड़े ट्रक से स्कूटी टकराई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो निजी काम से मतलौड़ा की तरफ ता रहा था। फिलहाल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गोगामेडी चौक पर रात साढ़े 8:30 बजे हुआ। घायल की पहचान मोहित निवासी बुड्ढा खेड़ा, जिला जींद के रूप में हुई है। मोहित अपने मेडिकल स्टोर से काम निपटाकर मतलौड़ा की तरफ जा रहे थे। उनके पीछे उनके रिश्तेदार सुरेंद्र भी बाइक पर थे। गोगामेडी चौक पर एक ट्रक (नंबर HR 67 B 934) बिना डिपर और रिफ्लेक्टर के अंधेरे में खड़ा था, जिससे मोहित की स्कूटी टकरा गई। सुरेंद्र ने तुरंत घायल मोहित को प्राइवेट वाहन से पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घायल की गंभीर स्थिति के कारण वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए सुरेंद्र ने थाना मतलौडा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पानीपत के मतलौडा में खड़े ट्रक से स्कूटी टकराई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो निजी काम से मतलौड़ा की तरफ ता रहा था। फिलहाल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गोगामेडी चौक पर रात साढ़े 8:30 बजे हुआ। घायल की पहचान मोहित निवासी बुड्ढा खेड़ा, जिला जींद के रूप में हुई है। मोहित अपने मेडिकल स्टोर से काम निपटाकर मतलौड़ा की तरफ जा रहे थे। उनके पीछे उनके रिश्तेदार सुरेंद्र भी बाइक पर थे। गोगामेडी चौक पर एक ट्रक (नंबर HR 67 B 934) बिना डिपर और रिफ्लेक्टर के अंधेरे में खड़ा था, जिससे मोहित की स्कूटी टकरा गई। सुरेंद्र ने तुरंत घायल मोहित को प्राइवेट वाहन से पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घायल की गंभीर स्थिति के कारण वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए सुरेंद्र ने थाना मतलौडा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर