फरीदाबाद में पत्नी की मौत के एक महीने बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसके ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। घटना संतोष नगर की है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज के नाम से हुई है। पंकज की पत्नी अर्चना की एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे सदमे में था। पत्नी की मौत के बाद से था परेशान मृतक की मां राम दुलारी के अनुसार, पंकज अपनी पत्नी की मौत के बाद से खाना-पीना छोड़कर बेहद परेशान रहने लगा था। रविवार की शाम को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सेक्टर 28 स्थित दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही पंकज की मौत हो गई। बूढ़ी दादी पर दोनों बच्चों की जिम्मेदारी राम दुलारी ने का कि परिवार ने कई बार पंकज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह पत्नी की मौत का गम नहीं भुला पाया। पंकज के पीछे उसका ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी अनाथ हो गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब उनकी बूढ़ी दादी पर आ गई है। फरीदाबाद में पत्नी की मौत के एक महीने बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसके ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। घटना संतोष नगर की है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज के नाम से हुई है। पंकज की पत्नी अर्चना की एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे सदमे में था। पत्नी की मौत के बाद से था परेशान मृतक की मां राम दुलारी के अनुसार, पंकज अपनी पत्नी की मौत के बाद से खाना-पीना छोड़कर बेहद परेशान रहने लगा था। रविवार की शाम को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सेक्टर 28 स्थित दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही पंकज की मौत हो गई। बूढ़ी दादी पर दोनों बच्चों की जिम्मेदारी राम दुलारी ने का कि परिवार ने कई बार पंकज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह पत्नी की मौत का गम नहीं भुला पाया। पंकज के पीछे उसका ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी अनाथ हो गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब उनकी बूढ़ी दादी पर आ गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार पर मानसून मेहरबान:लगातार 8 घंटे हुई बारिश, गर्मी-उमस से मिली राहत, किसानों को फायदा, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
हिसार पर मानसून मेहरबान:लगातार 8 घंटे हुई बारिश, गर्मी-उमस से मिली राहत, किसानों को फायदा, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे हिसार में लगातार 8 घंटे से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण शहर के निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। बारिश से शहर के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं इससे किसानों को फायदा जबरदस्त फायदा होने की संभावना है। बारिश के कारण धान और कपास उत्पादक किसानों को फायदा होगा। वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में घरों तक पानी पहुंच गया है। हिसार शहर के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। बारिश के कारण लोगों के वाहन सड़क पर ही बंद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि एक जुलाई से पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों हांसी, बरवाला, आदमपुर और अग्रोहा में तेज बारिश देखने को मिली। अफसरों की कोठियों में घुसा पानी
मॉडल टाउन स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गया। इसी रोड पर पब्लिक हेल्थ के अफसरों के घरों में पानी खड़ा हो गया। अर्बन एस्टेट और सत्या एन्कलेव जैसे पॉश इलाकों में पानी मुख्य मार्गों पर जमा हो गया। सबसे ज्यादा बुरा हाल हिसार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दिल्ली रोड का है। यहां 3 फुट पानी सड़कों पर जमा है। दावा किया जा रहा था कि इस रोड पर बरसाती नाले की सफाई का काम किया गया है मगर एक बारिश ने उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। देखिये बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी… दिल्ली रोड पर बरसाती नाले के ऊपर से गुजर रहा पानी दिल्ली रोड स्थित सत्या एन्कलेव का मुख्य रास्ता पानी में पूरी तरह डूबा… दिल्ली रोड स्थित सत्या एन्कलेव का मुख्य रास्ता पानी में पूरी तरह डूबा… मॉडल टाउन की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़ा पानी… मॉडल टाउन की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़ा पानी… धान की रोपाई पकड़ेगी जोर, लागत खर्च कम होगा
किसानों को बारिश से फायदा ही फायदा है। मानसून की अच्छी बारिश होने से धान की रोपाई जोर पकड़ेगी। किसानों को बारिश का इंतजार था। इससे खेत में नमी बढ़ेगी और पानी लगाने का खर्च कम होगा। वैसे तो हरियाणा में 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो चुकी है, लेकिन फिर भी किसानों को बरसात का इंतजार रहता है, ताकि खेत में नमी हो। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार धान की बिजाई बढ़ने की संभावना है। वहीं, खेत तैयार करने में 3 से 4 बार बुवाई करनी पड़ती है और खाद का खर्च भी अलग से लगता है। किसानों का मानना है कि धान की फसल को उगाने में ही 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च आता है।
पानीपत में मिला युवती का शव:चार्जर वायर से घोंटा गया गला, मुंह पर भी चोट थी, पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया
पानीपत में मिला युवती का शव:चार्जर वायर से घोंटा गया गला, मुंह पर भी चोट थी, पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया हरियाणा के पानीपत शहर में एक युवती का शव मिला। शव के पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही FSL टीम को भी बुलाया गया। यहां दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से बॉडी की जांच की। मौके से सभी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके पर ही शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। यहां उसकी शिनाख्त के लिए डेडबॉडी रखवाई गई है। जिसका आज पोस्टमॉर्टम भी होगा। 20 से 25 साल की उम्र है मृतक लड़की की मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई। दरअसल, नई सब्जी मंडी में एक शेड के नीचे बोरियों की कटाई का काम होता है। रविवार दोपहर बाद वहां एक व्यक्ति पहुंचा। उक्त व्यक्ति का उस जगह पर बोरी कटाई का काम होता है। उसने वहां आने पर लड़की को मृत पड़ा देखा। उसके गले में चार्जर की तार लपेटी हुई थी। जिससे आशंका है कि उसका गला घोंट कर हत्या की गई है। साथ ही उसके मुंह पर चोट के भी निशान थे। लड़की की उम्र 20 से 25 साल के बीच प्रतीत हुई है। लड़की की पहचान नहीं हो पाई।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455