मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक मंच पर आएंगे:हिसार में सीएम सैनी कल करेंगे सभा, सरदाना फिर BJP में आएंगे

मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक मंच पर आएंगे:हिसार में सीएम सैनी कल करेंगे सभा, सरदाना फिर BJP में आएंगे

हरियाणा के हिसार में भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक मंच पर नजर आएंगे। हिसार से बागी हो चुके पूर्व मेयर गौतम सरदाना और तरूण जैन BJP में आ सकते हैं। मुख्यमंत्री कल हिसार में एक के बाद एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें असंतुष्ट नेताओं की घर वापसी करवाई जाएगी। हालांकि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उनकी एंट्री पर चुप्पी साधे हुए हैं, मगर भाजपा प्रदेश नेतृत्व उनकी रि-जॉइनिंग करवा रहा है। बता दें कि, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष तरूण जैन ने हिसार से विधानसभा का चुनाव भाजपा के मंत्री रहे डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ लड़ा था। दोनों नेता कमल गुप्ता को हिसार से टिकट मिलने के खिलाफ थे और उनकी हार तय मान रहे थे। हुआ भी ऐसा ही, हालांकि दोनों बागी नेता बुरी तरह चुनाव हार गए और दोनों की जमानत जब्त हो गई थी। हिसार के सैनीयान मोहल्ला में आएंगे मुख्यमंत्री : राड़ा
मुख्यमंत्री नायब सिंह कल सैनीयान मोहल्ला में आयोजित एक जनसभा में पहुंच रहे हैं जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया जाएगा। हिसार से भाजपा नेता रामनिवास राड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे सैनी हथाई चौक मोहल्ला सैनीयान में पहुंचकर यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। रामनिवास राड़ा ने बताया कि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उनके सभी साथियों व समर्थकों को भाजपा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल होने वाला यह कार्यक्रम भव्य होगा और इसमें भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद रहेंगे। राड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उसी प्रकार मेयर की कुर्सी पर भी फिर से भाजपा के उम्मीदवार का बैठना निश्चित है। भाजपा के खिलाफ लड़े मंत्री की जमानत जब्त करवाई
भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मेयर गौतम सरदाना पंजाबी समाज का बड़ा चेहरा है। 2019 में भाजपा में आए और आते ही मेयर का टिकट मिला और एक तरफा चुनाव जीते। विधानसभा चुनाव में इनको हिसार से BJP का टिकट नहीं मिला और यह बागी होकर चुनाव में उतर गए। विधानसभा चुनाव में गौतम सरदाना को 6831 वोट मिले, जबकि तरूण जैन को महज 1135 वोट मिले। हरियाणा के हिसार में भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक मंच पर नजर आएंगे। हिसार से बागी हो चुके पूर्व मेयर गौतम सरदाना और तरूण जैन BJP में आ सकते हैं। मुख्यमंत्री कल हिसार में एक के बाद एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें असंतुष्ट नेताओं की घर वापसी करवाई जाएगी। हालांकि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उनकी एंट्री पर चुप्पी साधे हुए हैं, मगर भाजपा प्रदेश नेतृत्व उनकी रि-जॉइनिंग करवा रहा है। बता दें कि, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष तरूण जैन ने हिसार से विधानसभा का चुनाव भाजपा के मंत्री रहे डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ लड़ा था। दोनों नेता कमल गुप्ता को हिसार से टिकट मिलने के खिलाफ थे और उनकी हार तय मान रहे थे। हुआ भी ऐसा ही, हालांकि दोनों बागी नेता बुरी तरह चुनाव हार गए और दोनों की जमानत जब्त हो गई थी। हिसार के सैनीयान मोहल्ला में आएंगे मुख्यमंत्री : राड़ा
मुख्यमंत्री नायब सिंह कल सैनीयान मोहल्ला में आयोजित एक जनसभा में पहुंच रहे हैं जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया जाएगा। हिसार से भाजपा नेता रामनिवास राड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे सैनी हथाई चौक मोहल्ला सैनीयान में पहुंचकर यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। रामनिवास राड़ा ने बताया कि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उनके सभी साथियों व समर्थकों को भाजपा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल होने वाला यह कार्यक्रम भव्य होगा और इसमें भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद रहेंगे। राड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उसी प्रकार मेयर की कुर्सी पर भी फिर से भाजपा के उम्मीदवार का बैठना निश्चित है। भाजपा के खिलाफ लड़े मंत्री की जमानत जब्त करवाई
भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मेयर गौतम सरदाना पंजाबी समाज का बड़ा चेहरा है। 2019 में भाजपा में आए और आते ही मेयर का टिकट मिला और एक तरफा चुनाव जीते। विधानसभा चुनाव में इनको हिसार से BJP का टिकट नहीं मिला और यह बागी होकर चुनाव में उतर गए। विधानसभा चुनाव में गौतम सरदाना को 6831 वोट मिले, जबकि तरूण जैन को महज 1135 वोट मिले।   हरियाणा | दैनिक भास्कर