लुधियाना में लोहड़ी पर मनाया जा रहा जश्न:जमकर की जा रही पतंगबाजी, छोटी बच्चियों को उपहार और कपड़े बांटे, भंगड़ा डाला

लुधियाना में लोहड़ी पर मनाया जा रहा जश्न:जमकर की जा रही पतंगबाजी, छोटी बच्चियों को उपहार और कपड़े बांटे, भंगड़ा डाला

लुधियाना में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सोमवार को मौसम ने भी पूरा साथ दिया। सुबह से खिली धूप में लोगों ने छतों पर चढ़कर पतंगबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया। शहर में जगह-जगह से ‘चक्क आई बो’ और ‘वो आ गया-वो कटा’ की आवाजें गूंजती रहीं। कई लोगों ने डीजे की धुन पर पतंगबाजी की तो कईयों ने नाच-गाकर जश्न मनाया। छोटे बच्चों ने भी पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया। लोहड़ी पर्व के कारण शहर की अधिकांश होलसेल मार्केट बंद रहीं। गांधी नगर मार्केट, मन्ना सिंह नगर, अकालगढ़ मार्केट, केसरगंज, दाल बाजार और मोबाइल मार्केट सहित कई बाजार पूरे दिन बंद रहे, जबकि मुख्य बाजार शाम होते ही बंद हो गए। समाजसेवी संगठन ने मनाई लोहड़ी धीयां दी इस अवसर पर समाजसेवी संगठनों ने एक अनूठी पहल करते हुए ‘धीआं दी लोहड़ी’ मनाई। छोटी बच्चियों को उपहार और कपड़े बांटे गए। समाजसेवी विपन कुमार ने लैंगिक समानता का संदेश देते हुए कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बेटियों के साथ भंगड़ा और गिद्दा भी किया तथा रेवड़ी-गजक का वितरण किया। लुधियाना में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सोमवार को मौसम ने भी पूरा साथ दिया। सुबह से खिली धूप में लोगों ने छतों पर चढ़कर पतंगबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया। शहर में जगह-जगह से ‘चक्क आई बो’ और ‘वो आ गया-वो कटा’ की आवाजें गूंजती रहीं। कई लोगों ने डीजे की धुन पर पतंगबाजी की तो कईयों ने नाच-गाकर जश्न मनाया। छोटे बच्चों ने भी पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया। लोहड़ी पर्व के कारण शहर की अधिकांश होलसेल मार्केट बंद रहीं। गांधी नगर मार्केट, मन्ना सिंह नगर, अकालगढ़ मार्केट, केसरगंज, दाल बाजार और मोबाइल मार्केट सहित कई बाजार पूरे दिन बंद रहे, जबकि मुख्य बाजार शाम होते ही बंद हो गए। समाजसेवी संगठन ने मनाई लोहड़ी धीयां दी इस अवसर पर समाजसेवी संगठनों ने एक अनूठी पहल करते हुए ‘धीआं दी लोहड़ी’ मनाई। छोटी बच्चियों को उपहार और कपड़े बांटे गए। समाजसेवी विपन कुमार ने लैंगिक समानता का संदेश देते हुए कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बेटियों के साथ भंगड़ा और गिद्दा भी किया तथा रेवड़ी-गजक का वितरण किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर