Gorakhpur: रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट पर GST विभाग का छापा, 8 घंटे से कागजात खंगाल रही है टीम

Gorakhpur: रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट पर GST विभाग का छापा, 8 घंटे से कागजात खंगाल रही है टीम

<p style=”text-align: justify;”><strong>GST Raid In Gorakhpur:</strong> गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर जीएसटी की रेड पड़ी है. जीएसटी के अधिकारियों ने 8 से 10 की संख्या में सोमवार 13 जनवरी को दोपहर एक बजे के करीब रामगढ़ताल के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर रेड डाली है. फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट पर जीएसटी की शिकायत के बाद अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं. वे बीते 8 घंटे से लगातार कागजातों की जांच कर रहे हैं. ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वहां मौजूद फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को बुलाया और एक के बाद पूछताछ शुरू की. इस दौरान टीम ने सभी के मोबाइल भी जब्त कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट का 19 सितंबर को मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के हाथों शुभारंभ हुआ था. फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट के एमडी आलोक अग्रवाल इस दौरान यहां मौजूद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि रियल स्टेट कंपनी ऑर्बिट पर आईटी की 5 दिन से चल रही छापेमारी के बाद अब उनके रिश्तेदारों पर शिकंजा कस गया है. आलोक अग्रवाल ऑर्बिट के एमडी अभिषेक अग्रवाल के साले हैं. गोरखपुर में आईटी के बाद जीएसटी की रेड से गोरखपुर के उद्यमियों और व्&zwj;यापारियों में हड़कंप मच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये रूटीन जांच है- ज्वाइंट कमिश्नर</strong><br />इस दौरान कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि अभी तक लगातार टीम जांच में व्&zwj;यस्&zwj;त है. ये रूटीन जांच है. वे लोग शिकायत के बाद जांच करते हैं. जिसका टैक्&zwj;स कम आता है, उसकी जांच की जाती है. ये जांच आगे एक घंटे तक चल रही है. ये बताना अभी मुश्किल है कि क्या निकल कर सामने आया है. कई डाटा है, जिसकी जांच के बाद अनियमितता का पता चलता है. दो अन्&zwj;य स्&zwj;थानों पर टीम गई थी. वहां से भी टीम आ गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी. उन्&zwj;होंने बताया कि जीएसटी यूपी गवर्नमेंट की एक इकाई है. इसका रियल स्&zwj;टेट कंपनी ऑर्बिट में पड़ी आईटी की रेड से संबंध को उन्&zwj;होंने सिरे से खारिज करते हुए बताया कि जीएसटी स्&zwj;वतंत्र रूप से अपनी जांच करती है. इसका उद्देश्&zwj;य ये है कि जांच के साथ ही कर चोरी को रोका जा सके और उसी के आधार पर जांच की जाती है. सारे डॉक्यूमेंट की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-municipal-corporation-closed-shops-around-kashi-vishwanath-dham-ann-2862392″><strong>काशी विश्वनाथ धाम का 2 KM का दायरा मीट-मांस से होगा मुक्त, नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>GST Raid In Gorakhpur:</strong> गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर जीएसटी की रेड पड़ी है. जीएसटी के अधिकारियों ने 8 से 10 की संख्या में सोमवार 13 जनवरी को दोपहर एक बजे के करीब रामगढ़ताल के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर रेड डाली है. फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट पर जीएसटी की शिकायत के बाद अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं. वे बीते 8 घंटे से लगातार कागजातों की जांच कर रहे हैं. ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वहां मौजूद फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को बुलाया और एक के बाद पूछताछ शुरू की. इस दौरान टीम ने सभी के मोबाइल भी जब्त कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट का 19 सितंबर को मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के हाथों शुभारंभ हुआ था. फ्लोटिंग रेस्&zwj;टोरेंट के एमडी आलोक अग्रवाल इस दौरान यहां मौजूद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि रियल स्टेट कंपनी ऑर्बिट पर आईटी की 5 दिन से चल रही छापेमारी के बाद अब उनके रिश्तेदारों पर शिकंजा कस गया है. आलोक अग्रवाल ऑर्बिट के एमडी अभिषेक अग्रवाल के साले हैं. गोरखपुर में आईटी के बाद जीएसटी की रेड से गोरखपुर के उद्यमियों और व्&zwj;यापारियों में हड़कंप मच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये रूटीन जांच है- ज्वाइंट कमिश्नर</strong><br />इस दौरान कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि अभी तक लगातार टीम जांच में व्&zwj;यस्&zwj;त है. ये रूटीन जांच है. वे लोग शिकायत के बाद जांच करते हैं. जिसका टैक्&zwj;स कम आता है, उसकी जांच की जाती है. ये जांच आगे एक घंटे तक चल रही है. ये बताना अभी मुश्किल है कि क्या निकल कर सामने आया है. कई डाटा है, जिसकी जांच के बाद अनियमितता का पता चलता है. दो अन्&zwj;य स्&zwj;थानों पर टीम गई थी. वहां से भी टीम आ गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी. उन्&zwj;होंने बताया कि जीएसटी यूपी गवर्नमेंट की एक इकाई है. इसका रियल स्&zwj;टेट कंपनी ऑर्बिट में पड़ी आईटी की रेड से संबंध को उन्&zwj;होंने सिरे से खारिज करते हुए बताया कि जीएसटी स्&zwj;वतंत्र रूप से अपनी जांच करती है. इसका उद्देश्&zwj;य ये है कि जांच के साथ ही कर चोरी को रोका जा सके और उसी के आधार पर जांच की जाती है. सारे डॉक्यूमेंट की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-municipal-corporation-closed-shops-around-kashi-vishwanath-dham-ann-2862392″><strong>काशी विश्वनाथ धाम का 2 KM का दायरा मीट-मांस से होगा मुक्त, नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मकर संक्रांति: सीएम योगी ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी, कहा- ‘पर्व सामाजिक एकता का संदेश’