<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नीति गठबंधन (एनडीए) को मजबूत करने की है और केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ना है जहां जीत से गठबंधन (एनडीए) मजबूत होगा. हम केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवारों का गढ़ है.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नीति गठबंधन (एनडीए) को मजबूत करने की है और केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ना है जहां जीत से गठबंधन (एनडीए) मजबूत होगा. हम केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवारों का गढ़ है.</p> दिल्ली NCR मकर संक्रांति: सीएम योगी ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी, कहा- ‘पर्व सामाजिक एकता का संदेश’
Related Posts
कानपुर मेयर बोलीं-अमरनाथ नहीं जाती तो तुम्हें नाले में डुबोती:प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर को फटकारा; कहा- सफाई नहीं पर पार्षदों ने NOC दे दी
कानपुर मेयर बोलीं-अमरनाथ नहीं जाती तो तुम्हें नाले में डुबोती:प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर को फटकारा; कहा- सफाई नहीं पर पार्षदों ने NOC दे दी कानपुर में सोमवार को मेयर प्रमिला पांडेय बैठक में नाराज हो गईं। नवीन मार्केट पर हुए जलभराव पर जोन-1 के इंजीनियर को फटकार लगाई। कहा- शुक्र है कि मैं बारिश के वक्त अमरनाथ में थी। नहीं तो तुमको उसी नाले में डुबो देती। मुझे कई जगह कमियां दिखाई दीं। मैं रोज 2-2 घंटे निरीक्षण करती हूं। शहर में नाला सफाई को लेकर 39 पार्षदों ने अपनी NOC स्वास्थ्य विभाग को दे दी। लेकिन, कहीं भी सफाई नहीं है। अगले 15 दिन में दोबारा सफाई करें
मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह और डॉ. अजय संखवार से कहा- अगले 15 दिन तक मैं साथ में निरीक्षण करूंगी। जिन भी पार्षदों ने नाला सफाई की NOC अधिकारियों को दी है, उनकी जांच कराई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि उनके वार्डों में कितनी सफाई हुई है? उन्होंने NOC दी तो कैसे दे दी? पार्षद क्षेत्रों में निरीक्षण तक नहीं करते
प्रमिला पांडेय ने बैठक में साफ कहा- पार्षद अपने क्षेत्रों में कहीं भी निरीक्षण नहीं कर रहे। सभी को सफाई कर्मचारी खूब चाहिएं, लेकिन वार्ड में सफाई हुई कि नहीं इसको कभी देखने तक नहीं जाते। अब क्षेत्रीय जनता से पार्षद का फीडबैक जरूर लिया जाएगा। जब तक सत्यापन नहीं तब न हो भुगतान
मेयर ने बैठक में जलभराव को लेकर कहा- नालियों की कई जगह ठीक से सफाई नहीं हुई। भरपूर लापरवाही बरती गई। जब तक स्थलीय निरीक्षण न कर लें, सफाई को लेकर भुगतान रोक दें। नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में महापौर के निशाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अफसर रहे। उन्होंने कहा कि कई जगह जलभराव इसीलिए हो रहा है, क्योंकि नालियों की सफाई का सत्यापन नहीं हुआ। सफाई होती तो जलभराव न होता
उन्होंने कहा- PPN मार्केट में इस बार जलभराव हो गया। सारे व्यापारियों ने मुझे फोन किया कि दुकान के अंदर तक पानी भर गया है। कई बार अफसरों से कह चुकी हूं कि मेट्रो के कार्यों पर भरोसा न करें, खुद चेक करें। इसी लापरवाही के कारण PPN मार्केट में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। हलीम मुस्लिम कॉलेज से बेकनगंज, चमनगंज, साइकिल मार्केट, म्योर मिल, एफएम कॉलोनी होते हुए नाला जाता है। यही नाला लाल इमली चौराहे के पास टूटा। अगर नाला चेक कर लेते, तो सारा पानी निकल जाता। अतिक्रमण तोड़कर साफ कराई जाएं नालियां
महापौर ने कहा- अभी दो दिन पहले सर्वोदय नगर का जब मैंने निरीक्षण किया, तो पूरी नाली जाम थी। अतिक्रमण भी था। नवीन मार्केट में सिल्ट भरा पड़ा है। जितने भी नाला-नालियों पर अतिक्रमण है, उसे तोड़ा जाए। सफाई के बाद फौरन सिल्ट उठवाई जाए। क्योंकि, बरसात में वही सिल्ट वापस नालियों में चली जाती है। बैठक में मुख्य अभियंता सैयद फरीद अख्तर जैदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, डॉ. चंद्रशेखर और सारे जोन के जोनल अभियंता और जोनल स्वच्छता अधिकारी मौजूद रहे। अक्सर चर्चा में रहती हैं मेयर प्रमिला पांडेय इंजीनियर ने झूठी रिपोर्ट दी, तो फाइल फेंक दी थी कानपुर में 12 जून को मेयर प्रमिला पांडेय समीक्षा बैठक में नाराज हो गई थीं। इंजीनियर से उन्होंने नाला सफाई की रिपोर्ट मांगी। इंजीनियर ने झूठी रिपोर्ट दे दी। वह नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान की एक फोटो तक नहीं दिखा सके। इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर की दी हुई फाइल फेंक दी। कहा- अगर इस बार बारिश में पानी भरा, तो उसी में डूबोगे। साथ ही पूछा- कभी AC से बाहर निकलते हो? एक भी इंजीनियर धूप में मौके पर जाना जरूरी नहीं समझता। सब बैठकर नौकरी कर रहे। पति, बेटों और पोतियों के साथ सिर मुंडवा कर बाल बालाजी मंदिर में चढ़ाए थे प्रमिला पांडेय 6 महीने पहले अचानक पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पहुंची थीं। उन्होंने पूरे परिवार समेत खुद के भी बाल मुंडवा दिए थे। ये बाल उन्होंने मंदिर को दान कर दिए थे। इसका उन्होंने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। नमो कबड्डी प्रतियोगिता’ में कबड्डी भी खेल चुकी हैं प्रमिला पांडेय ने एक कार्यक्रम के दौरान महिला प्लेयर्स के साथ कबड्डी के मैदान में उतर कर दो-दो हाथ किया था। प्रमिला पांडेय की तेजी देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए थे। महिला प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर कर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यह सब किदवईनगर में आयोजित नमो कबड्डी के कार्यक्रम में हुआ।
राजभवन पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों:गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने किया स्वागत, पोस्ट डालकर लिखा- धन्य महसूस कर रहा हूं
राजभवन पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों:गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने किया स्वागत, पोस्ट डालकर लिखा- धन्य महसूस कर रहा हूं पंजाब के डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और उनके उत्तराधिकारी जसदीप सिंह ढिल्लों आज (मंगलवार को) पंजाब राजभवन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की है। यह जानकारी खुद गवर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस संबंधी पोस्ट डालकर दी। उनकी तरफ से चार फोटोग्राफ भी शेयर भी किए गए। साथ ही उनकी तरफ से लिखा गया कि- पंजाब राजभवन में डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल से मिलकर अत्यंत धन्य महसूस कर रहा हूं।
“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया
“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया नवांशहर | बीएलएम गर्ल्स कॉलेज और नगर कौंसिल की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के स्वच्छता क्लब प्रमुख डॉ. रूबी बाला, एनएसएस प्रोफेसर हरदीप कौर तथा प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता रैली में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और “स्वच्छता है महा अभिमान, स्वच्छता में दें योगदान” का संदेश फैलाया। कॉलेज की विद्यार्थियों ने हरे-भरे खुशहाल वातावरण और पृथ्वी बचाने पर कई पोस्टर भी बनाए और लोगों को जागरूक किया। यह रैली बीएलएम गर्ल्स कॉलेज से शहर के नगर कौंसिल दफ्तर होते हुए बीएलएम कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया ने विद्यार्थियों को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हमारी सभी की सांझा जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पृथ्वी की सुरक्षा हमारे भविष्य से जुड़ी हुई है और केवल एक सुरक्षित पृथ्वी ही हमें सुरक्षित रख सकती है। रैली के अंत में विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की और डॉ. रूबी बाला, स्वच्छता इंचार्ज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ईओ सिमरन ढींढसा, सैनेटरी इंस्पेक्टर शिव चरन, इंस्पेक्टर नवीन गोयल, क्लर्क सतपाल, भारत भूषण, सूरज खोसला, सन्नी बघानिया, इंदरपाल सिंह, बबलू, डौली, चंदन सहोता, शम्मी, अजय, दीपक, शालू भुच्चर, नेहरू युवा केंद्र के गोबिंद व बिक्रम यादव और अन्य लोग मौजूद रहे। नवांशहर | श्री गुरु राम दास जी सोसायटी की ओर से बाबा श्रीचंद जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा टाहली साहिब में मुफ्त पौधे बांटे गए। बच्चों को दस्तार सजाना सिखाया गया। सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड के लिए फ्री पार्किंग की सेवा निभाई। इसके साथ ही जनता में फूल, फलों और छायादार 1060 पौधे बांटे गए और 200 के करीब लोगों के सिर पर दस्तार सजाई। इस मौके पर कुलदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मंगल सिहं बैंस, कर्मजीत सिंह सोढ़ी, सुखविंदर सिंह, आजाद, दीपक, प्रितपाल सिंह, गगनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह इकरार ने सेवा की।