<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार गुट के नेता महेश विष्णुपंत कोठे की महाकुंभ में शाही स्नान के बाद मंगलवार (14 जनवरी) मौत हो गई. शाही स्नान के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. वो साठ साल के थे. </p> <p style=”text-align: justify;”>शरद पवार गुट के नेता महेश विष्णुपंत कोठे की महाकुंभ में शाही स्नान के बाद मंगलवार (14 जनवरी) मौत हो गई. शाही स्नान के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. वो साठ साल के थे. </p> महाराष्ट्र Gaya News: गया में NH पर बैरियर से टकराई बस, कई यात्री घायल, कर्मियों पर वसूली का लगाया आरोप
Related Posts
महाकुंभ में पहली बार होगा अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल, गहरे पानी के अंदर की भी मिलेंगी तस्वीरें
महाकुंभ में पहली बार होगा अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल, गहरे पानी के अंदर की भी मिलेंगी तस्वीरें <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे हैं महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. जल थल और नभ तीनों ही जगहों से निगरानी की जा रही है. इसी कड़ी में मेले में पहली बार अंडरवाटर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यह अंडरवाटर ड्रोन गंगा और यमुना के गहरे पानी में छिपे किसी व्यक्ति या वस्तु को पल भर में ढूंढ निकालेगा. पानी के अंदर की हर गतिविधि की तस्वीरें मुहैया कराएगा. दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह बेहद मददगार साबित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह अंडर वाटर ड्रोन पीएसी की तरफ से इस्तेमाल किया जाएगा. पीएसी के डीआईजी डा० राजीव नारायण मिश्र की मौजूदगी में संगम के वीआईपी घाट पर इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है. यह अंडरवाटर ड्रोन पानी में करीब सौ मीटर की दूरी तक की साफ तस्वीरें भेजने में सक्षम है. अंडरवाटर ड्रोन से पानी के अंदर की मिलने वाली तस्वीरों के जरिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> रिमोट से ही होगा ऑपरेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह अंडरवाटर ड्रोन हाई तकनीक से तैयार उपकरण है. प्रयागराज का महाकुंभ गंगा और यमुना नदियों के तटों पर आयोजित होता है. श्रद्धालु यहां त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं. ऐसे में यह अंडरवाटर ड्रोन खासा मददगार साबित हो सकता है. पानी के अंदर से भेजी गई इसकी तस्वीरें बेहद साफ क्वालिटी में होती हैं. इसे भी दूसरे ड्रोन की तरह रिमोट से ऑपरेट किया जाता है. पानी में इसे किस दिशा में और कितनी गहराई में भेजना है, इसे रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. खास बात यह है कि यह कुछ सेकेंड में ही अपना काम शुरू कर देता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंडरवाटर ड्रोन का सफल परीक्षण हुआ पूरा- डॉ० राजीव नारायण मिश्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएसी के उप महानिरीक्षक डॉ० राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक महाकुंभ में इस अंडरवाटर ड्रोन का सफल परीक्षण किया जा चुका है. इसे वैसे तो एक्सपर्ट ऑपरेट करेंगे, लेकिन पीएसी की जल पुलिस को भी इस बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डॉ० राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अंडरवाटर ड्रोन के साथ ही सोनार सिस्टम व अन्य उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. हाई तकनीक से तैयार यह उपकरण पहली बार महाकुंभ में इस्तेमाल किए जाएंगे. यह महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में खासे मददगार साबित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-minister-asim-arun-bodyguard-for-3-years-manmohan-singh-now-emotional-on-former-pm-death-2850699″>CM योगी का ये मंत्री 3 साल रहा था मनमोहन सिंह का बॉडीगार्ड, पूर्व PM का किस्सा बताते हुए हो गए भावुक</a></strong></p>
मेरे नाम पर पैसे पकड़े तो होगी कार्रवाई:पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को नसीहत
मेरे नाम पर पैसे पकड़े तो होगी कार्रवाई:पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को नसीहत सरकारी विभागाें में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री व गायक अनमोल गगन मान ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे। किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं मोहाली के नयागांव में पहुंची मंंत्री ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तससीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारे नाम पर लेते है पैसे, अब लगा पता मंत्री ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपकों सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए। जल्दी शुरू करेंगे हेल्पलाइन नंबर आखिर में मंत्री ने कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी।
करनाल में पुलिस के डंडों से पूर्व पंच की पिटाई:SP के कहने के बाद चौकी में गया था; तमाशा देखते रहे पुलिस कर्मी
करनाल में पुलिस के डंडों से पूर्व पंच की पिटाई:SP के कहने के बाद चौकी में गया था; तमाशा देखते रहे पुलिस कर्मी हरियाणा में करनाल में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पुलिस के डंडे छीन कर पूर्व पंचायत मेंबर पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। पूर्व पंच का आरोप है कि चौकी के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही उसके साथ मारपीट की गई है। करनाल के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। गांव सालवन निवासी पूर्व पंचायत मेंबर वेदप्रकाश ने बताया कि उनका आरोपियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 18 दिसंबर को वह अपनी गेहूं की फसल देखने गए थे। लौटते समय गोस्वामी डेरे के पास कुछ व्यक्ति हथियार लहराते हुए उन्हें गालियां देने लगे। अपनी जान बचाने के लिए वेदप्रकाश ने मोटरसाइकिल मोड़कर दूसरे रास्ते से घर पहुंचने की कोशिश की। पुलिस चौकी में नहीं मिली मदद घटना के बाद जब वेदप्रकाश अपने परिवार के साथ सालवन चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। उसने बताया कि उसने चौकी इंचार्ज को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद डायल 112 को कॉल किया और इसके साथ ही एसपी करनाल को भी पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने भेजा पुलिस चौकी वेदप्रकाश ने बताया कि करनाल एसपी ने उसको पुलिस चौकी सालवन में जाने के लिए कहा। उसका आरोप है कि जब वह चौकी पहुंचे तो हवलदार सलीम ने घटना सुनने की बजाय उसे डांटना शुरू कर दिया। कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई एसपी को फोन करने की? अब तू हमें हमारा काम सिखाएगा? इसके बाद भी शिकायतकर्ता ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने देसी कट्टा नहीं किया जब्त हवलदार सलीम ने शिकायतकर्ता को घटनास्थल पर चलने को कहा। वेदप्रकाश ने अकेले जाने से मना किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता को साथ लेकर पहुंचे। घटनास्थल पर आरोपी हथियारों से लैस थे। इसी बीच डायल 112 की गाड़ी भी वहां पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के हाथ से जेली, गंडासी और लाठी-डंडे तो जब्त कर लिए, लेकिन देसी कट्टा बरामद नहीं किया। पुलिस के डंडे छीनकर की मारपीट पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के डंडे छीन लिए और उसको बुरी तरह पीटने लगे। मारपीट में उसके हाथ, पैर, कमर, छाती और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की जान बचाई। पुलिस आरोपियों को लेकर चौकी तो पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज ने आरोपियों को समय देकर छोड़ दिया। घायलावस्था में वेदप्रकाश ने असंध सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया। जब वे शाम को वापस चौकी पहुंचे तो आरोपी वहां नहीं थे। सीआईए जांच की मांग पीड़ित ने सालवन चौकी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए सीआईए से मामले की जांच की मांग की है। वेदप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने चौकी इंचार्ज के सामने उन्हें जान से मारने और कट्टे में भरने की धमकी दी। इंचार्ज ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। एसपी ने गंभीरता से लिया मामला जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेदप्रकाश की शिकायत के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन पुलिस कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगे है, उनकी जांच शुरू कर दी गई है। अगर दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।