यूपी में दारोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, ऑडियो वायरल होते ही एसपी ने किया निलंबित

यूपी में दारोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, ऑडियो वायरल होते ही एसपी ने किया निलंबित

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दरोगा रिश्वत मांगने का एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में दरोगा रिश्वत के नाम पर सब्जी विक्रेता से 5 किलो आलू की मांग कर रहा है. आलू की रिश्वत देने में असमर्थ सब्जी विक्रेता 2 किलो आलू देने की बात कर रहा है. आलू की रिश्वत मांगने वाला दरोगा का ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कन्नौज के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिश्वत मांगने सब इंस्पेक्टर रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सौरिख थाना की भावलपुर चपुन्ना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम कृपाल का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह कोड शब्दों में कुछ डिमांड कर रहे थे. मामले की रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा राम कृपाल को निलंबित कर दिया था. कन्नौज में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्रवाई पर मंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर कन्नौज पुलिस को बधाई दी है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिश्वत</strong> <strong>के</strong> <strong>तौर</strong> <strong>पर</strong> <strong>पांच</strong> <strong>किलो</strong> <strong>आलू</strong> <strong>मांगा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जिस दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा उसका नाम रामकृपाल है. दरोगा ऑडियो में रिश्वत की मांग कर रही है. वह एक सब्जी विक्रेता से बात कर रहा है और उससे रिश्वत के नाम पर पांच किलो आलू मांग रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता पांच किलो आलू के बदले दो किलो आलू देने की बात कर रहा है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी</strong> <strong>ने</strong> <strong>तुरंत</strong> <strong>किया</strong> <strong>दरोगा</strong> <strong>को</strong> <strong>निलंबित</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर रामकृपाल रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू की मांग कर रहा था. दरोगा और सब्जी विक्रेता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ कन्नौज के एसपी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. यह मामला सौरिख थाना क्षेत्र के बहबलपुर-चपुन्ना पुलिस चौकी का है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bangladesh-violence-torchlight-procession-in-aligarh-by-hindu-mahasabha-ann-2758635″><strong>बांग्लादेश</strong> <strong>हिंसा</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>हिंदू</strong> <strong>महासभा</strong> <strong>ने</strong> <strong>निकाला</strong> <strong>मशाल</strong> <strong>जुलूस</strong><strong>, </strong><strong>खून</strong> <strong>से</strong> <strong>लिखा</strong> <strong>राष्ट्रपति</strong> <strong>के</strong> <strong>नाम</strong> <strong>पत्र</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दरोगा रिश्वत मांगने का एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में दरोगा रिश्वत के नाम पर सब्जी विक्रेता से 5 किलो आलू की मांग कर रहा है. आलू की रिश्वत देने में असमर्थ सब्जी विक्रेता 2 किलो आलू देने की बात कर रहा है. आलू की रिश्वत मांगने वाला दरोगा का ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कन्नौज के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिश्वत मांगने सब इंस्पेक्टर रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सौरिख थाना की भावलपुर चपुन्ना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम कृपाल का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह कोड शब्दों में कुछ डिमांड कर रहे थे. मामले की रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा राम कृपाल को निलंबित कर दिया था. कन्नौज में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्रवाई पर मंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर कन्नौज पुलिस को बधाई दी है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिश्वत</strong> <strong>के</strong> <strong>तौर</strong> <strong>पर</strong> <strong>पांच</strong> <strong>किलो</strong> <strong>आलू</strong> <strong>मांगा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जिस दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा उसका नाम रामकृपाल है. दरोगा ऑडियो में रिश्वत की मांग कर रही है. वह एक सब्जी विक्रेता से बात कर रहा है और उससे रिश्वत के नाम पर पांच किलो आलू मांग रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता पांच किलो आलू के बदले दो किलो आलू देने की बात कर रहा है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी</strong> <strong>ने</strong> <strong>तुरंत</strong> <strong>किया</strong> <strong>दरोगा</strong> <strong>को</strong> <strong>निलंबित</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर रामकृपाल रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू की मांग कर रहा था. दरोगा और सब्जी विक्रेता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ कन्नौज के एसपी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. यह मामला सौरिख थाना क्षेत्र के बहबलपुर-चपुन्ना पुलिस चौकी का है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bangladesh-violence-torchlight-procession-in-aligarh-by-hindu-mahasabha-ann-2758635″><strong>बांग्लादेश</strong> <strong>हिंसा</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>हिंदू</strong> <strong>महासभा</strong> <strong>ने</strong> <strong>निकाला</strong> <strong>मशाल</strong> <strong>जुलूस</strong><strong>, </strong><strong>खून</strong> <strong>से</strong> <strong>लिखा</strong> <strong>राष्ट्रपति</strong> <strong>के</strong> <strong>नाम</strong> <strong>पत्र</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘अनगिनत पीढ़ियों से चले आ रहे भेदभाव…’, आरक्षण के मुद्दे पर अखलिश यादव ने BJP को फिर घेरा