पंजाब के मोगा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया। चार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना गांव भलूर के पास सेम नाले के पास की है। एसपीएच गुरशरणजीत सिंह ने बताया कि एक दिन पहले 6 बदमाशों ने गांव भलूर में एक किराना दुकान में लूटपाट की और दुकानदार के साथ मारपीट की थी। आज जब समालसर थाना के इंचार्ज जनक राज गश्त कर रहे थे, तो उन्हें सूचना मिली कि वही बदमाश सेम नाले के पास मौजूद हैं। बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग
पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश सूखचैन सिंह को गोली लग गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अमनदीप सिंह नाम के एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपीएच के अनुसार, फरार हुए चार बदमाश मुक्तसर और फिरोजपुर के रहने वाले हैं। उनकी धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का मानना है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पंजाब के मोगा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया। चार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना गांव भलूर के पास सेम नाले के पास की है। एसपीएच गुरशरणजीत सिंह ने बताया कि एक दिन पहले 6 बदमाशों ने गांव भलूर में एक किराना दुकान में लूटपाट की और दुकानदार के साथ मारपीट की थी। आज जब समालसर थाना के इंचार्ज जनक राज गश्त कर रहे थे, तो उन्हें सूचना मिली कि वही बदमाश सेम नाले के पास मौजूद हैं। बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग
पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश सूखचैन सिंह को गोली लग गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अमनदीप सिंह नाम के एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपीएच के अनुसार, फरार हुए चार बदमाश मुक्तसर और फिरोजपुर के रहने वाले हैं। उनकी धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का मानना है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पंजाब | दैनिक भास्कर