पलवल में तेज धमाके के साथ फटी पीएनजी पाइपलाइन:जेसीबी से खुदाई के दौरान हादसा, गैस रिसाव से बड़ी दुर्घटना टली

पलवल में तेज धमाके के साथ फटी पीएनजी पाइपलाइन:जेसीबी से खुदाई के दौरान हादसा, गैस रिसाव से बड़ी दुर्घटना टली

हरियाणा के पलवल जिले के बघौला-देवली मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। न्यू एलेन बरी कंपनी के सामने जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन फट गई। जिससे तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और अदानी कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया गया। टैंकरों से किया पानी छिड़काव मौके पर पहुंची टीमों ने सुरक्षा के मद्देनजर बघौला-देवली रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। गैस रिसाव के प्रभाव को कम करने के लिए टैंकरों से पानी का छिड़काव किया गया। कंपनी के प्रबंधक रविंद्र कुमार के अनुसार घटना के तुरंत बाद पावर हाउस को सूचित कर हाईटेंशन लाइन की बिजली और पीएनजी गैस आपूर्ति बंद करवा दी गई। घटना रजवाहा पुल निर्माण कार्य के दौरान हुई, जब जेसीबी से किसी कंपनी की केबल निकालने का प्रयास किया जा रहा था। हाईटेंशन लाइन की दूसरी ओर गैस रिसाव बघौला चौकी इंचार्ज हरद्वारी लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सौभाग्य से गैस रिसाव की दिशा हाईटेंशन लाइन से दूसरी तरफ होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। अदानी कंपनी के कर्मचारी टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे हुए हैं। बघौला गांव के पूर्व सरपंच घनश्याम भी मदद के लिए अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अदानी कम्पनी के अधिकारियों की देखरेख में गैस की टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त किए जाने का काम शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक लाइन को ठीक करने का काम चला हुआ है। कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बडा हादसा पीएनजी गैस पाइप फटने के साथ ही न्यू एलेन बरी कम्पनी के प्रबंधक व कर्मचारी अलर्ट हो गए। टैंकरों से पानी फेंककर पीएनजी गैस के प्रभाव का असर कम किया गया। फायर ब्रिगेड व अदानी कम्पनी की सुरक्षा टीम के पहुंचने से पहले कम्पनी के कर्मचारी अग्निशमन यंत्रों को लेकर वहां पहुंच गए। तुरंत बिजली कटवाई गई, अन्यथा हाईटेंशन लाइन से पीएनजी गैस अगर आग पकड लेती तो भारी तबाही मच सकती थी। पीएनजी गैस बंद होने से लाखों का नुकसान पृथला औद्योगिक इलाके में काफी उद्योग पीएनजी गैस से चल रहे हैं। न्यू एलेन बरी कम्पनी में भी पीएनजी की आपूर्ति है। गैस पाइप फटने से से पहले कम्पनी के फर्नेस में लाखों रूपए के ऑटो पार्ट्स पकाए जा रहे थे। पीएनजी पाइप फटने से अचानक पीएनजी गैस की आपूर्ति ठप हो गई। न्यू एलेन बरी कम्पनी के प्लांट हेड रविंद्र कुमार नागपाल व रविंद्र कुमार ने बताया कि इससे फर्नेस में लगा सामान खराब हो गया। इससे अकेले उनकी कंपनी को 60 लाख रूपए तक नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है। इसी तरह क्षेत्र की अन्य कम्पनियों में भी पीएनजी आपूर्ति ठप होने से भारी नुकसान की आशंका है। घनघनाते रहे फोन, नहीं उठा पाए अदानी कम्पनी कर्मचारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अदानी कम्पनी की ओर से जो फोन नंबर दर्शाए गए हैं, पाइप लाइन के फटने के साथ ही वे इन नंबरों पर फोन मिलाते रहे, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। आखिर पुलिस व फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, तब जाकर सांस में सांस आई। हरियाणा के पलवल जिले के बघौला-देवली मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। न्यू एलेन बरी कंपनी के सामने जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन फट गई। जिससे तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और अदानी कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया गया। टैंकरों से किया पानी छिड़काव मौके पर पहुंची टीमों ने सुरक्षा के मद्देनजर बघौला-देवली रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। गैस रिसाव के प्रभाव को कम करने के लिए टैंकरों से पानी का छिड़काव किया गया। कंपनी के प्रबंधक रविंद्र कुमार के अनुसार घटना के तुरंत बाद पावर हाउस को सूचित कर हाईटेंशन लाइन की बिजली और पीएनजी गैस आपूर्ति बंद करवा दी गई। घटना रजवाहा पुल निर्माण कार्य के दौरान हुई, जब जेसीबी से किसी कंपनी की केबल निकालने का प्रयास किया जा रहा था। हाईटेंशन लाइन की दूसरी ओर गैस रिसाव बघौला चौकी इंचार्ज हरद्वारी लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सौभाग्य से गैस रिसाव की दिशा हाईटेंशन लाइन से दूसरी तरफ होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। अदानी कंपनी के कर्मचारी टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे हुए हैं। बघौला गांव के पूर्व सरपंच घनश्याम भी मदद के लिए अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अदानी कम्पनी के अधिकारियों की देखरेख में गैस की टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त किए जाने का काम शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक लाइन को ठीक करने का काम चला हुआ है। कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बडा हादसा पीएनजी गैस पाइप फटने के साथ ही न्यू एलेन बरी कम्पनी के प्रबंधक व कर्मचारी अलर्ट हो गए। टैंकरों से पानी फेंककर पीएनजी गैस के प्रभाव का असर कम किया गया। फायर ब्रिगेड व अदानी कम्पनी की सुरक्षा टीम के पहुंचने से पहले कम्पनी के कर्मचारी अग्निशमन यंत्रों को लेकर वहां पहुंच गए। तुरंत बिजली कटवाई गई, अन्यथा हाईटेंशन लाइन से पीएनजी गैस अगर आग पकड लेती तो भारी तबाही मच सकती थी। पीएनजी गैस बंद होने से लाखों का नुकसान पृथला औद्योगिक इलाके में काफी उद्योग पीएनजी गैस से चल रहे हैं। न्यू एलेन बरी कम्पनी में भी पीएनजी की आपूर्ति है। गैस पाइप फटने से से पहले कम्पनी के फर्नेस में लाखों रूपए के ऑटो पार्ट्स पकाए जा रहे थे। पीएनजी पाइप फटने से अचानक पीएनजी गैस की आपूर्ति ठप हो गई। न्यू एलेन बरी कम्पनी के प्लांट हेड रविंद्र कुमार नागपाल व रविंद्र कुमार ने बताया कि इससे फर्नेस में लगा सामान खराब हो गया। इससे अकेले उनकी कंपनी को 60 लाख रूपए तक नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है। इसी तरह क्षेत्र की अन्य कम्पनियों में भी पीएनजी आपूर्ति ठप होने से भारी नुकसान की आशंका है। घनघनाते रहे फोन, नहीं उठा पाए अदानी कम्पनी कर्मचारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अदानी कम्पनी की ओर से जो फोन नंबर दर्शाए गए हैं, पाइप लाइन के फटने के साथ ही वे इन नंबरों पर फोन मिलाते रहे, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। आखिर पुलिस व फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, तब जाकर सांस में सांस आई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर