दोमोरिया पुल अंधेरे में, दुकानदार परेशान, चोरियों का डर

दोमोरिया पुल अंधेरे में, दुकानदार परेशान, चोरियों का डर

भास्कर न्यूज | जालंधर दोमोरिया पुल पर रोड लाइटें बंद हैं। इनकी रिपेयर नगर निगम चुनाव से पहले की गई थी। चुनाव बीते और खराब लाइटें ठीक करने को लेकर नगर निगम उदासीन हो गया। अब पिछले 2 हफ्ते से लाइटें खराब हैं। इस पुल पर 3 तरफ से ट्रैफिक चढ़ता-उतरता है। सभी तरफ अंधेरा है। सिटी रेलवे स्टेशन की दिशा से इकहरी पुली की तरफ हालात गंभीर हैं। वजह ये है कि सिटी रेलवे स्टेशन के जो यात्री आते हैं, वह हर तरफ अंधेरा देख परेशान होते हैं। दुकानदारों को अलग से चिंता है। वजह ये है कि धुंध के दिनों में चोर सक्रिय हो जाते हैं। दुकानदारों की बंद लाइटें चालू करने की मांग संत सिनेमा मार्केट के प्रधान ललित मेहता ने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर दोमोरिया पुल व सटे रोड्स की सभी बंद लाइटें चालू की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि धुंध में रात को विजिबिलीटी भी कम होती है। इस बीच बंद लाइटें बड़ा खतरा हैं। वह इस बारे में लिखित में मामला पंजाब सरकार को भेजेंगे। पुल के नीचे रैन बसेरा बना है। इसके बवजूद पुल के नीचे सर्विस लेन की अधिकतर लाइटें भी बंद हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर दोमोरिया पुल पर रोड लाइटें बंद हैं। इनकी रिपेयर नगर निगम चुनाव से पहले की गई थी। चुनाव बीते और खराब लाइटें ठीक करने को लेकर नगर निगम उदासीन हो गया। अब पिछले 2 हफ्ते से लाइटें खराब हैं। इस पुल पर 3 तरफ से ट्रैफिक चढ़ता-उतरता है। सभी तरफ अंधेरा है। सिटी रेलवे स्टेशन की दिशा से इकहरी पुली की तरफ हालात गंभीर हैं। वजह ये है कि सिटी रेलवे स्टेशन के जो यात्री आते हैं, वह हर तरफ अंधेरा देख परेशान होते हैं। दुकानदारों को अलग से चिंता है। वजह ये है कि धुंध के दिनों में चोर सक्रिय हो जाते हैं। दुकानदारों की बंद लाइटें चालू करने की मांग संत सिनेमा मार्केट के प्रधान ललित मेहता ने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर दोमोरिया पुल व सटे रोड्स की सभी बंद लाइटें चालू की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि धुंध में रात को विजिबिलीटी भी कम होती है। इस बीच बंद लाइटें बड़ा खतरा हैं। वह इस बारे में लिखित में मामला पंजाब सरकार को भेजेंगे। पुल के नीचे रैन बसेरा बना है। इसके बवजूद पुल के नीचे सर्विस लेन की अधिकतर लाइटें भी बंद हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर