भास्कर न्यूज | जालंधर लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है। जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है। जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख
पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा, बूथ कैप्चरिंग व अन्य खामियां सामने आई थीं। जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) से मिली रिपोर्ट के बाद इलेक्शन कमीशन ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में पंचायतों के चुनाव दोबारा करवाने का फैसला लिया है। हालांकि दोबारा चुनाव कब होगा, इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बारे भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। जहां पर दोबारा चुनाव है, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं। यहां पर होंगे दोबारा चुनाव इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मानसा की पंचायत मानसा खुर्द में सरपंच और 5 पदों को चुनाव दोबारा होगा। इसी तरह फिरोजपुर की गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा। जिला मोगा की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं। जिला पटियाला के गांव खुड्डा ब्लॉक (संगरूर), गांव पंचायत खेती राजू ब्लॉक भुनेरहेरी और गांव पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है। वोटरों को मतदान में आई थी दिक्कत इसी तरह निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द होगा। क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी। उम्मीदवारों की मौत के चलते दोबारा होगा चुनाव इसके अलावा कमीशन ने उम्मीदवारों के मृत्यु की वजह से दो पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इनमें गांव पंचायत लंगोमहल ब्लॉक रामदास और ग्रांम पंचायत कल्लू सोहल ब्लॉक काहनुवान शामिल है। 13937 पंचायतें है राज्य में राज्य में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 3798 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। वहीं, 48861 पंच भी बिना मतदान के घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा 25588 सरपंच पद और 80598 पंच पद के लिए मतदान हुआ था। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था।

पंजाब में 22 चुनाव आब्जर्वर ने संभाली कमान:EC ने घनश्याम थोरी को अमृतसर भेजा, अनिंदिता मित्रा को पटियाला की जिम्मेदारी
पंजाब में 22 चुनाव आब्जर्वर ने संभाली कमान:EC ने घनश्याम थोरी को अमृतसर भेजा, अनिंदिता मित्रा को पटियाला की जिम्मेदारी पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर कौंसिल के लिए 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए आब्जर्वर ने आज अपनी अपनी ड्यूटी संभाल ली है। इनकी सूची राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि किसी को कोई शिकायत है तो संबंधित आब्जर्वर से संपर्क कर सकते हैं। पांच नगर निगमों के लिए आब्जर्वर आईएएस अधिकारी घनश्याम थोरी को नगर निगम अमृतसर, अरविंदरपाल संधू नगर निगम जालंधर, पुनीत गोयल नगर निगम लुधियाना, अनिंदिता मित्रा नगर निगम पटियाला, बबीता को नगर निगम फगवाड़ा का आब्जर्वर पर बनाया गया है। इन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। नगर कौंसिल के लिए इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की तरफ से हरगुणजीत कौर को अमृतसर, संयम अग्रवाल को बठिंडा, भूपिंदर सिंह बरनाला, अनमदीप कौर फतेहगढ़ साहिब व उपकार सिंह फिरोजपुर के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। अपनीत रियात होशियारपुर,अमित तलवाड़ जालंधर, संदीप हंस कपूरथला, रामवीर मांगट मानसा, केशव मोगा, अमृत सिंह मोहाली, रविंदर सिंह मुक्तसर साहिब, सागर सेतिया एसबीएस नगर, हरबीर सिंह पटियाला, कंवलप्रीत बराड़ को संगरूर, संदीप कुमार को तरनतारन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अमृतसर पहुंचे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव:बम धमाकों के बाद दूसरा दौरा, बोले- संगठित अपराध पर सख्ती बरते अधिकारी
अमृतसर पहुंचे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव:बम धमाकों के बाद दूसरा दौरा, बोले- संगठित अपराध पर सख्ती बरते अधिकारी पंजाब के अमृतसर में कानून और व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। डीजीपी गौरव यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कमिश्नरेट अमृतसर और सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर ग्रामीण और तरनतारण के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और शांति एवं सौहार्द बनाए रखना था। नवंबर महीने से पंजाब में शुरू हुई बम धमाकों की घटनाओं के बाद डीजीपी गौरव यादव का अमृतसर में यह दूसरा दौरा है। बैठक में मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराधों पर नकेल कसने पर जोर दिया गया। पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सुरक्षा अभियान चलाने और अन्य निवारक एवं जांच संबंधी उपायों के लिए उचित निर्देश दिए गए। रणनीति पर हुई चर्चा बैठक में विशेष डीजीपी (आंतरिक सुरक्षा), एडीजीपी (मादक पदार्थ विरोधी टास्क फोर्स), एडीजीपी (गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स), आयुक्त पुलिस (अमृतसर), डीआईजी (बॉर्डर रेंज), संबंधित एसएसपी और सीमावर्ती जिलों के सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस से पहले आतंकवाद विरोधी अभियानों की रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लॉ एंड ऑर्डर के लिए ठोस कदम उठाने के आदेश अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा अभियानों को तेज करने और समुदाय के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। यह बैठक गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। अधिकारियों को हर प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।