भास्कर न्यूज | जालंधर लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है। जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है। जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जत्थेदारों पर टिप्पणियों को लेकर सुखबीर बादल ने की निंदा:कहा- सोशल मीडिया पर का दुरुपयोग हो रहा, अफवाहों पर गौर न करें
जत्थेदारों पर टिप्पणियों को लेकर सुखबीर बादल ने की निंदा:कहा- सोशल मीडिया पर का दुरुपयोग हो रहा, अफवाहों पर गौर न करें शिरोमणि अकाली दल में शुरू हुए विवाद को लेकर सुखबीर बादल और 2007 से 2017 तक के मंत्रियों को 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर सजा सुनाई जा सकती है। इससे पहले सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं चल रही हैं। इसे लेकर अब अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अपना बयान साझा किया है। बादल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही किसी प्रकार की अफवाह पर गौर न किया जाए। अकाली दल का हर कार्यकर्ता और नेता श्री अकाल तख्त साहिब के लिए हमेशा समर्पित रहेगा। बता दें कि कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें जत्थेदारों के खिलाफ बातें लिखी गई हैं। जिसे लेकर सुखबीर सिंह बादल द्वारा ये बयान जारी किया गया। जैसा अकाली दल के पूर्व प्रधान बादल द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया पूर्व अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाल तख्त महान है, सिख धर्म की शान है। मेरे संज्ञान में आया है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं और फर्जी अकाउंट बनाकर श्री अकाल तख्त साहिब और पूज्य सिंह साहिबानों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। जो बेहद निंदनीय है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शिरोमणि अकाली दल का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित है। इसलिए इस झूठे प्रचार को देखकर हर कोई परेशान है। आज हमें फिरकापरस्त ताकतों से पूरी तरह सचेत रहने की जरूरत है। श्री अकाल तख्त साहिब के सर्वोच्च महामहिम के सामने नतमस्तक होकर, मैं इस सारे प्रचार की कड़ी निंदा करता हूं। जत्थेदार ने बयानबाजी से परहेज करने के आदेश दिए 2 दिसंबर के करीब आते ही जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इस मामले में किसी भी तरह से टिप्पणी करने से परहेज करने की सलाह दी है। जिसे सुधार लहर ने मान लिया है। कनवीनर गुरप्रताप सिंह वडाला ने सुधार लहर के सभी नेताओं से अनुरोध किया कि 2 दिसंबर को सिंह साहिबान द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले से पहले और बाद में कोई भी नेता बयानबाजी से बचें। यह बैठक पंथक एकजुटता और सुधारों के लिए समर्पित है। सुखबीर बादल के हक में गीत अकाली दल सुधार लहर के नेताओं ने सुखबीर बादल के हक में गाए गए गीत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस गीत में हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने सुखबीर बादल को साजिश के तहत फंसाने की बात कही है। सुधार लहर के नेताओं ने 2 दिसंबर की बैठक से पहले इस तरह का गीत रिलीज करने को गलत बताया। उनका कहना है कि फैसले से पहले गीत के रिलीज करने का मतलब श्री अकाल तख्त साहिब पर सवाल खड़े करना है, क्योंकि मामला वहां विचाराधीन है।

कपूरथला RCF कर्मचारी से लाखों की ठगी:पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी, फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर लिया झांसे में
कपूरथला RCF कर्मचारी से लाखों की ठगी:पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी, फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर लिया झांसे में कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी से फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताकर फोन-पे से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद 5 महीने तक जांच के उपरांत असम और वेस्ट बंगाल के रहने वाले दो आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। जानकारी अनुसार रेल कोच फैक्ट्री के क्वार्टर नंबर 612 -B निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह मूल निवासी फाजिल्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। जिसमे कॉल करने वाले ने अपने आप को फ्लिपकार्ट का अधिकारी बता कर कहा कि उनका कोई पार्सल पेंडिंग है। जिसके लिए उसने मुझे उक्त मोबाइल से एक लिंक भेजा है। जिससे सारी जानकारी भरने के बाद उसके SBI बैंक के खाते से 10000 तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 99000 रुपए कट गए। शिकायतकर्ता ने एसएसपी कपूरथला से शिकायत देखकर 1 लाख 9 हजार की ठगी होने की शिकायत ईमेल द्वारा भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी साइबर सेल और टेक्निकल टीम ने शिकायतकर्ता गुरजिंदर सिंह के बयान के आधार पर बैंक खातों की गंभीरता से जांच की। जिसमें मालूम हुआ कि उक्त लाखों रुपए ट्रांसफर हुए है। जांच में यह नंबर नूर हुसैन पुत्र अबुल हुसैन वासी पहाड़गंज वेस्ट बंगाल और रफीक उल इस्लाम पुत्र जॉयनल आब्दीन निवासी बाघनगर बरपेटा असाम के खातों से लिंक है। इसके बैंक अधिकारिओ से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि इसके खातों में एक लाख 9 हजार 999 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। साइबर सेल की रिपोर्ट और पुलिस उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद थाना सदर में दोनों आरोपी नूर हुसैन और रफीक उल इस्लाम के खिलाफ धारा 419, 420, 66 IT एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनम दीप कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए जल्द पुलिस टीम असम और वेस्ट बंगाल में छापेमारी करेगी।

अमृतसर में आज नया मेयर संभालेंगे कार्यभार:कांग्रेस का भंडारी पुल जाम करने का ऐलान, कहा- हमारे पास 42 पार्षद, हाईकोर्ट जाएंगे
अमृतसर में आज नया मेयर संभालेंगे कार्यभार:कांग्रेस का भंडारी पुल जाम करने का ऐलान, कहा- हमारे पास 42 पार्षद, हाईकोर्ट जाएंगे अमृतसर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया आज 28 जनवरी 2025 को अपना पदभार संभालेंगे। इस अवसर पर रणजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के मुख्य कार्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, कांग्रेस ने आज भंडारी पुल जाम करने का ऐलान किया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई दोपहर 12 बजे भंडारी पुल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेगी। निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नवनियुक्त मेयर के साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनीता भी अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगी। समारोह की तैयारियां पूरी यह कार्यक्रम आज दोपहर 3:00 बजे होगा। रणजीत एवेन्यू नगर निगम मुख्यालय में इस समारोह के लिए निगम अधिकारियों ने जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, पार्षद और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। शहर के प्रशासनिक कार्यों को नई गति देने और नगर निगम की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में यह पदभार ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कांग्रेस ने लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर की घोषणा होने के बाद विरोध में कांग्रेस नेता मेडिकल कालेज के बाहर विरोध में उतर आए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन देर शाम तक चला। 7 बजे के करीब सभी कांग्रेसी मेडिकल कॉलेज से निकले और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के घर के बाहर आकर बैठ गए। काफी समय प्रदर्शन के बाद धरना समाप्त किया गया। हाईकोर्ट का रुख करेंगे कांग्रेसी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनके पास 42 पार्षदों का बहुमत था। इसके अलावा 4 अकाली दल के पार्षद भी उनके साथ थे। भाजपा के वॉकआउट के बाद बहुमत पूरी तरह से उनके पास है। ऐसे में अब वे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालत बीते साल चंडीगढ़ में बने थे, तब भी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ी और अपना मेयर बनाया था। अमन अरोड़ा बोले- गारंटियों पर काम शुरू होगा वहीं, अमृतसर में मोती भाटिया के नाम की घोषणा के तुरंत बाद ही अमन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनावों से पहले जो गारंटियां दी गई थी, उन पर अब जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। जानें AAP प्रधान अमन अरोड़ा की तरफ से दी गई गारंटियों को-