पंजाब पुलिस चौकी की सिक्योरिटी बढ़ाई:फ्लाईओवर पर टिन की चादरें, XUV तैनात, आर्मी एरिया-एयरफोर्स स्टेशन बगल में; आतंकी संगठन की धमकी-वेट एंड वॉच

पंजाब पुलिस चौकी की सिक्योरिटी बढ़ाई:फ्लाईओवर पर टिन की चादरें, XUV तैनात, आर्मी एरिया-एयरफोर्स स्टेशन बगल में; आतंकी संगठन की धमकी-वेट एंड वॉच

पंजाब के अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस ने इनकार कर दिया है। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर गुमटाला चौक फ्लाईओवर पर लोहे के बड़े फ्रेम और टिन की चादरें लगवा दी हैं। साथ ही पुल पर पुलिस की एक्सयूवी भी तैनात कर दी गई है। बता दें कि 9 जनवरी की रात को गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक कार के नीचे धमाका हुआ था। पुलिस ने इसे कार का रेडिएटर फटने की घटना बताया था। लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया ने भी ली है। हैप्पी पशिया पहले भी अमृतसर और गुरदासपुर में हुए कई धमाकों का मास्टरमाइंड रह चुका है। बब्बर खालसा की वायरल पोस्ट में लिखा- “वेट एंड वॉच” जिस प्रकार तुमने मेरे साथियों के परिवार को परेशान किया है, वैसे ही तुम भी परेशान किए जाओगे। रेडिएटर धमाके की जांच भी कर रही पुलिस
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि वे हर संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ASI तेजिंदर सिंह की कार का रेडिएटर फटने का मामला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय टीमें CCTV फुटेज की जांच कर रही हैं। साथ ही गुमटाला चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हमले के लिए पुल का लिया सहारा
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला 2 या इससे अधिक बाइक सवारों ने किया। हमलावरों ने गुमटाला फ्लाईओवर से पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। चौकी पर लगी ग्रीन नेट से टकराकर विस्फोटक सामग्री वापस गिरी और कार के नीचे विस्फोट हुआ। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। संवेदनशील है गुमटाला चौकी
गुमटाला चौकी अपनी स्थिति के कारण संवेदनशील है। फ्लाईओवर चौकी से मात्र 15 फीट की दूरी पर है। चौकी के एक तरफ आर्मी एरिया है और पीछे की तरफ एयरफोर्स स्टेशन स्थित है। यही कारण है कि धमाके के बाद पुलिस के साथ-साथ आर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। बब्बर खालसा की वायरल पोस्ट में लिखा- वेट एंड वॉच
घटना के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में हैप्पी पासियां ने गुमटाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में उसने अपने दो साथियों के साथ हुई कथित घटना का जिक्र किया। उसका दावा है कि उनके 2 साथियों का अपहरण कर फर्जी मुठभेड़ में एक का पैर काट दिया गया। हैप्पी पासियां ने इसे इस हमले का कारण बताया। उसने पोस्ट में सैनिकों और पुलिस अधिकारियों के परिवारों को भी धमकी दी है। कहा कि जिस तरह उनके साथियों के परिवारों को परेशान किया जा रहा है, वैसे ही जवाबी कार्रवाई की जाएगी। दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। बब्बर खालसा की सोशल मीडिया की पोस्ट- आतंकी पशिया पर NIA ने रखा है 5 लाख का इनाम
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो अब आतंकी गतिविधियों में शामिल हो चुका है और वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और आईएसआई के निर्देशों पर काम कर रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पशिया ने सोशल मीडिया पर ली। इसके बाद अजनाला थाने के बाहर रखे बम में उसका नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशिया की मां और बहन को भी इसमें नामजद किया। इतना ही नहीं, एनआईए ने भी उस पर 5 लाख का इनाम रखा हुआ है। 8 पुलिस थानों व चौकियों को बनाया जा चुका निशाना
दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। इस हमले को पुलिस ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही, अगर ये भी आतंकी घटना है तो 9 पुलिस थाने व चौकियां निशाना बन चुकी हैं। पंजाब के अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस ने इनकार कर दिया है। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर गुमटाला चौक फ्लाईओवर पर लोहे के बड़े फ्रेम और टिन की चादरें लगवा दी हैं। साथ ही पुल पर पुलिस की एक्सयूवी भी तैनात कर दी गई है। बता दें कि 9 जनवरी की रात को गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक कार के नीचे धमाका हुआ था। पुलिस ने इसे कार का रेडिएटर फटने की घटना बताया था। लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया ने भी ली है। हैप्पी पशिया पहले भी अमृतसर और गुरदासपुर में हुए कई धमाकों का मास्टरमाइंड रह चुका है। बब्बर खालसा की वायरल पोस्ट में लिखा- “वेट एंड वॉच” जिस प्रकार तुमने मेरे साथियों के परिवार को परेशान किया है, वैसे ही तुम भी परेशान किए जाओगे। रेडिएटर धमाके की जांच भी कर रही पुलिस
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि वे हर संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ASI तेजिंदर सिंह की कार का रेडिएटर फटने का मामला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय टीमें CCTV फुटेज की जांच कर रही हैं। साथ ही गुमटाला चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हमले के लिए पुल का लिया सहारा
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला 2 या इससे अधिक बाइक सवारों ने किया। हमलावरों ने गुमटाला फ्लाईओवर से पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। चौकी पर लगी ग्रीन नेट से टकराकर विस्फोटक सामग्री वापस गिरी और कार के नीचे विस्फोट हुआ। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। संवेदनशील है गुमटाला चौकी
गुमटाला चौकी अपनी स्थिति के कारण संवेदनशील है। फ्लाईओवर चौकी से मात्र 15 फीट की दूरी पर है। चौकी के एक तरफ आर्मी एरिया है और पीछे की तरफ एयरफोर्स स्टेशन स्थित है। यही कारण है कि धमाके के बाद पुलिस के साथ-साथ आर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। बब्बर खालसा की वायरल पोस्ट में लिखा- वेट एंड वॉच
घटना के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में हैप्पी पासियां ने गुमटाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में उसने अपने दो साथियों के साथ हुई कथित घटना का जिक्र किया। उसका दावा है कि उनके 2 साथियों का अपहरण कर फर्जी मुठभेड़ में एक का पैर काट दिया गया। हैप्पी पासियां ने इसे इस हमले का कारण बताया। उसने पोस्ट में सैनिकों और पुलिस अधिकारियों के परिवारों को भी धमकी दी है। कहा कि जिस तरह उनके साथियों के परिवारों को परेशान किया जा रहा है, वैसे ही जवाबी कार्रवाई की जाएगी। दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। बब्बर खालसा की सोशल मीडिया की पोस्ट- आतंकी पशिया पर NIA ने रखा है 5 लाख का इनाम
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो अब आतंकी गतिविधियों में शामिल हो चुका है और वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और आईएसआई के निर्देशों पर काम कर रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पशिया ने सोशल मीडिया पर ली। इसके बाद अजनाला थाने के बाहर रखे बम में उसका नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशिया की मां और बहन को भी इसमें नामजद किया। इतना ही नहीं, एनआईए ने भी उस पर 5 लाख का इनाम रखा हुआ है। 8 पुलिस थानों व चौकियों को बनाया जा चुका निशाना
दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। इस हमले को पुलिस ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही, अगर ये भी आतंकी घटना है तो 9 पुलिस थाने व चौकियां निशाना बन चुकी हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर