Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात और बैड कैरेक्टर का अपराधी को किया गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात और बैड कैरेक्टर का अपराधी को किया गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साकेत थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी साउथ के मुताबिक &nbsp;साकेत थाना पुलिस की टीम, जिसमें एसआई कपिल, एचसी निरंजन और कॉन्स्टेबल लोकेश शामिल थे, इलाके में रात 1 बजे गश्त कर रही थी. जब पुलिस टीम लाडो सराय गांव के पास पहुंची, तो उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता और मेहनत से उन्हें पकड़ लिया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Notorious gangster involved in 10+ cases &amp; BC of PS Bawana, arrested by PS Saket, South District Police<br /><br />🔹 1 revolver with 6 live cartridges<br />🔹 1 pistol with 2 live cartridges recovered<br /><br />Ensuring safety by cracking down on serious offenders<a href=”https://twitter.com/DelhiPolice?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DelhiPolice</a> <a href=”https://twitter.com/CPDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@CPDelhi</a> <a href=”https://t.co/BkM4mxZqRr”>pic.twitter.com/BkM4mxZqRr</a></p>
&mdash; DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) <a href=”https://twitter.com/DCPSouthDelhi/status/1879502820912869585?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक रिवॉल्वर (6 जिंदा कारतूस) और एक पिस्टल (2 जिंदा कारतूस) बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक उर्फ कट्या और हेमंत उर्फ मोंटी के रूप में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक से ज्यादा गंभीर मामले हैं दर्ज&nbsp;</strong><br />डीसीपी साउथ के मुताबिक दीपक उर्फ कट्या का आपराधिक इतिहास रहा है. दीपक उर्फ कट्या (30 वर्ष), सुल्तानपुर दबास, थाना बवाना का रहने वाला है. वह एक कुख्यात अपराधी है और बवाना थाने का ‘बैड कैरेक्टर’ घोषित है. दीपक पर 10 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, और अवैध हथियारों का इस्तेमाल शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साथियों का पता लगाने में जुटी है पुलिस</strong><br />वहीं &nbsp;हेमंत उर्फ मोंटी (25 वर्ष), अंबेडकर नगर का रहने वाला है. वह पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. डीसीपी ने बताया कि दीपक उर्फ कट्या 2014 में बवाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल था. वह 2022 में जेल से रिहा हुआ था और इसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया. फिलहाल पुलिस अब इनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-congress-released-fourth-list-of-five-candidate-delhi-assembly-election-2025-2863810″ target=”_self”>Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साकेत थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी साउथ के मुताबिक &nbsp;साकेत थाना पुलिस की टीम, जिसमें एसआई कपिल, एचसी निरंजन और कॉन्स्टेबल लोकेश शामिल थे, इलाके में रात 1 बजे गश्त कर रही थी. जब पुलिस टीम लाडो सराय गांव के पास पहुंची, तो उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता और मेहनत से उन्हें पकड़ लिया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Notorious gangster involved in 10+ cases &amp; BC of PS Bawana, arrested by PS Saket, South District Police<br /><br />🔹 1 revolver with 6 live cartridges<br />🔹 1 pistol with 2 live cartridges recovered<br /><br />Ensuring safety by cracking down on serious offenders<a href=”https://twitter.com/DelhiPolice?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DelhiPolice</a> <a href=”https://twitter.com/CPDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@CPDelhi</a> <a href=”https://t.co/BkM4mxZqRr”>pic.twitter.com/BkM4mxZqRr</a></p>
&mdash; DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) <a href=”https://twitter.com/DCPSouthDelhi/status/1879502820912869585?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक रिवॉल्वर (6 जिंदा कारतूस) और एक पिस्टल (2 जिंदा कारतूस) बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक उर्फ कट्या और हेमंत उर्फ मोंटी के रूप में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक से ज्यादा गंभीर मामले हैं दर्ज&nbsp;</strong><br />डीसीपी साउथ के मुताबिक दीपक उर्फ कट्या का आपराधिक इतिहास रहा है. दीपक उर्फ कट्या (30 वर्ष), सुल्तानपुर दबास, थाना बवाना का रहने वाला है. वह एक कुख्यात अपराधी है और बवाना थाने का ‘बैड कैरेक्टर’ घोषित है. दीपक पर 10 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, और अवैध हथियारों का इस्तेमाल शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साथियों का पता लगाने में जुटी है पुलिस</strong><br />वहीं &nbsp;हेमंत उर्फ मोंटी (25 वर्ष), अंबेडकर नगर का रहने वाला है. वह पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. डीसीपी ने बताया कि दीपक उर्फ कट्या 2014 में बवाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल था. वह 2022 में जेल से रिहा हुआ था और इसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया. फिलहाल पुलिस अब इनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-congress-released-fourth-list-of-five-candidate-delhi-assembly-election-2025-2863810″ target=”_self”>Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा</a></strong></p>  दिल्ली NCR हर्षा रिछारिया पर एक और महामंडलेश्वर ने उठाया सवाल, कहा- अगर उन्हें ये सब करना है तो…