पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर मारा गया। जो प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी था। वहीं ASI को भी गोली गल गई। जिससे वह घायल हो गए हैं। जिनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस स्टेशन रंगड़ नंगल के क्षेत्र में रात करीब 9 बजे यह मुठभेड़ हुई है। घायल की पहचान ASI शमी के नाम से हुई है। जो CIA में तैनात हैं। डीआईजी सतिंदर सिंह के अनुसार, जब पुलिस पार्टी ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर घायल हो गया। उसे तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के गांव मरही कलां निवासी रंजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। वह कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी सहयोगी था। राणा पर हरिके के एक कमीशन एजेंट राम गोपाल की हत्या समेत कई संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप थे। पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर मारा गया। जो प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी था। वहीं ASI को भी गोली गल गई। जिससे वह घायल हो गए हैं। जिनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस स्टेशन रंगड़ नंगल के क्षेत्र में रात करीब 9 बजे यह मुठभेड़ हुई है। घायल की पहचान ASI शमी के नाम से हुई है। जो CIA में तैनात हैं। डीआईजी सतिंदर सिंह के अनुसार, जब पुलिस पार्टी ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर घायल हो गया। उसे तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के गांव मरही कलां निवासी रंजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। वह कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी सहयोगी था। राणा पर हरिके के एक कमीशन एजेंट राम गोपाल की हत्या समेत कई संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
टेंडर घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आशु की बेल रद्द
टेंडर घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आशु की बेल रद्द जालंधर | टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी है। आशु अब बेल के लिए हाईकोर्ट जाएगें। बता दें कि ईडी ने एक अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया था।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर एक्शन मोड में:होम सेक्रेटरी को लिखा पत्र, गैर कानूनी कामों में जुटे मुलाजिमों की रिपोर्ट मांगी
पंजाब विधानसभा के स्पीकर एक्शन मोड में:होम सेक्रेटरी को लिखा पत्र, गैर कानूनी कामों में जुटे मुलाजिमों की रिपोर्ट मांगी पंजाब के एक पुलिस कर्मी द्वारा गैंगस्टर से रिश्वत लेने के मामले के बाद पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पंजाब के होम सेक्रेटरी से सभी विभागों से इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें विभिन्न विभागों में उन मुलाजिमों की जानकारी दी जाए, जिनकी पहचान काली भेड़ों (गैर कानूनी कार्यों में लगे) के रूप में हुई। वहीं, उन पर क्या कार्रवाई की गई है। इस बारे में भी बताया जाए। इसमें पुलिस, माइनिंग, एक्साइज समेत सभी विभाग शामिल है। इस संबंधी आज होम सेक्रेटरी को पत्र जारी कर दिया गया है। यह रिपोर्ट तीन दिन में मांगी गई है। हालांकि आज डीजीपी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई। स्पीकर ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को इस संबंधी इनकार कर दिया था। अब डिटेल रिपोर्ट में उसका जिक्र भी आएगा। स्पीकर ने खुद उठाया था मुद्दा दरअसल, पंजाब विधानसभा में शून्य काल के दौरान सोमवार को स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने खुद पुलिस में मौजूद काली भेड़ों काम मु्द्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि रिश्वत के पैसे बैंक खाते में डलवाने वाले पुलिस अधिकारी को बचाया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि ऐसे कौन से नेता, अधिकारी है, जो भ्रष्ट अफसर को बचा रहे हैं। ASI बोहड़ सिंह ने एक मामले में पहले एक लाख रुपए कैश और फिर 50 हजार का चेक रिश्वत के रूप में लिया है। ASI पर 20 अगस्त को कोटकपूरा थाने में केस दर्ज हुआ था। लेकिन मीडिया को जाने वाले बुलेटिन में 180 नंबर एफआईआर का जिक्र तक नहीं था अधिकारियों के ट्रांसफर का दिया था सुझाव इस मामले में अमृतसर के विधायक व पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने स्पीकर के पूछने पर कहा था कि हर सरकार के समय में माफिया बड़े स्तर पर काम करता है। यह भी उसकी का बड़ा हिस्सा है। कुंवर ने कहा कि यह नेक्सस तोड़ना होगा। लगातार अंतराल के बाद ट्रांसफर होनी चाहिए। वह भी एक जिले से दूसरे जिले में। उन्होंने ट्रांसफर का एक उदाहरण भी दिया है।
लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के शो को मिली मंजूरी:लाइव कंसर्ट के लिए प्रशासन को भरे 20 लाख 65 हजार,3 लाख 15 हजार GST
लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के शो को मिली मंजूरी:लाइव कंसर्ट के लिए प्रशासन को भरे 20 लाख 65 हजार,3 लाख 15 हजार GST पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर की नाईट पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ नए साल का जश्न PAU के फुटबाल मैदान में लाइव कनसर्ट आयोजित करके मनाएंगे। मुंबई से दिलजीत की टीम PAU पिछले 2 दिनों से आई हुई है। प्रोग्राम की तैयारियां भी चल रही है। दिलजीत के शो को प्रशासनिक रूप से मंजूरी मिलना बाकी था जो मिल चुकी है। पूरे शो का प्रशासन को दिलजीत देंगे 20 लाख 65 हजार रुपए दिलजीत पूरे शो का प्रशासन को 20 लाख 65 हजार रुपए भरेंगे। सेट-अप और जमीन पर टैंट आदि लगाने की व्यवस्था का कुल 3 दिन का 4.50 लाख रुपए भरा जा रहा है। पूरे सेटअप का 6 दिन का 9 लाख रुपए भरा जा रहा है। 21 दिसंबर शो वाले दिन का किराया 2.50 लाख रुपए है। 18 प्रतिशत GST के मुताबिक 3 लाख 15 हजार रुपए दिलजीत भरेंगे। पता चला है कि आज PAU के प्रबंधकों द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस भी की जा रही है जिसमें शो संबंधी तैयारियों की जानकारी दी जाएगी। वहीं, 31 दिसंबर को शहर में अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल खुद लगातार PAU का दौरा कर रहे है। 70 हजार लोग पहुंचने का अंदेशा दिलजीत के शो पर वहीं कंसर्ट को लेकर शहर में टिकटों की ब्लैक शुरू हो चुकी है। कई गुना ज्यादा रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं। उम्मीद है कि इस शो में करीब 60 से 70 हजार लोग पहुंचेगे। वहीं सड़कों पर 20 हजार से अधिक कारें पहुंचेगी जिस कारण फिरोजपुर रोड पर जाम लगना यकीनन है।