यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना टाइगर सफारी से गिदड़ की वीडियो:पर्यटक ने की वायरल;बोला-कोई सिस्टम नहीं,जानवरों की हड्डियां बाहर निकल चुकी
लुधियाना टाइगर सफारी से गिदड़ की वीडियो:पर्यटक ने की वायरल;बोला-कोई सिस्टम नहीं,जानवरों की हड्डियां बाहर निकल चुकी पंजाब के लुधियाना में बने टाइगर सफाई के हालात बद से बदतर बन रहे है। टाइगर सफारी घुमने गए एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर गिदड़ की वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उसने कहा कि टाइगर सफारी के जानवरों के हालात बहुत बुरे है। उन्हें समयानुसार भोजन नहीं मिल पा रहा। उसने एक गिदड़ की वीडियो शेयर की जिसमें वह काफी कमजोर और सुस्त दिखाई दे रहा है। पर्यटक प्रभ का दावा-गिदड़ को नहीं मिल रहा सही भोजन जानकारी मुताबिक प्रभ सिंह नाम से पर्यटक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो साझा किया है। उसने दावा किया है कि गिदड़ को भोजन सही ना मिलने के कारण उसकी हड्डियां तक बाहर निकल आई है। उसने कहा कि चिड़िया घर (टाइगर सफारी) में कोई सिस्टम नहीं है। प्रभ ने कहा कि गिदड़ के लिए ना तो पीने के लिए पानी रखा गया है और ना कुछ खाने के लिए। प्रभ ने सरकार से अपील की है कि लुधियाना चिडिया घर की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि जानवरों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा सके। लापरवाही बरतने वालों पर सरकार सख्त सिस्टम बनाए ताकि इन जानवरों को राहत मिल सके। डाक्टरों की सलाह और आयु मुताबिक देते भोजन-इंचार्ज नरिंदर सिंह इस मामले संबंधी चिड़िया घर (टाइगर सफारी) के इंचार्ज नरिंदर सिंह ने कहा कि गिदड़ फीमेल उनके चीड़िया घर में है। वह अभी करीब अढ़ाई साल की है। उसका नाम जिम्मी है। जानवर की आयु मुताबिक उसे खाने के लिए दिया जाता है। जिम्मी को मिलता रोजाना 2 किलो मीट नरिंदर सिंह ने कहा कि जिम्मी को होशियारपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था। उसे रोजाना 2 किलो मीट दिया जाता है। सप्ताह में एक दिन सभी जानवरों की डाइट का आफ होता है। डॉक्टर उनकी सेहत चैक करके डाइट चार्ट बनाते है जिस पर कर्मचारी काम करते है। जैसे-जैसे जानवर की आयु बढ़ती है उस मुताबिक उसकी डाइट कम या ज्यादा होती है। उदारण के तौर पर अब टाइगर को रोजाना 8 किलो मीट दिया जाता है। उसकी आयु बढ़ेगी तो उसे कम या ज्यादा उसकी सेहत मुताबिक दिया जाएगा। नरिंदर सिंह ने कहा कि जिम्मी को उन्होंने अपने हाथों से पाला है। इस कारण वह या उनका स्टाफ कभी उसे अनदेखा नहीं कर सकते।
मोगा में एक वर्षीय बच्ची की मौत:केंटर की चपेट में आने से हुआ हादसा, माता-पिता गए थे समोसे लेने
मोगा में एक वर्षीय बच्ची की मौत:केंटर की चपेट में आने से हुआ हादसा, माता-पिता गए थे समोसे लेने पंजाब में मोगा की अनाज मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक साल की बच्ची की केंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अनाज मंडी में एक बच्ची की केंटर की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मोगा के थाना सिटी वन के जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी के नजदीक ही केंटर यूनियन का दफ्तर है। घटना के वक्त कुछ लोग झुग्गी झोपडी में समोसे बांटने के लिए आए थे। बच्ची के माता पिता समोसे लेने चले गए। इस दौरान वहां से गुजरे एक केंटर की चपेट में बच्ची आ गई। मृतका की पहचान रिया पुत्री हासिम अली के रुप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है।
पंजाब के सांसद वडिंग ने अग्निवीरों का उठाया मुद्दा:संसद में बोले- दूसरे सैनिकों की तरह मिले सम्मान, केंद्र सरकार को घेरा
पंजाब के सांसद वडिंग ने अग्निवीरों का उठाया मुद्दा:संसद में बोले- दूसरे सैनिकों की तरह मिले सम्मान, केंद्र सरकार को घेरा लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आज सांसद में अग्निवीर शहीदों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आम सेना की तरह अग्निवीर शहीदों का भी सम्मान होना चाहिए। वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब से किए वाले भेदभाव का मुद्दा उठाया। आखिर में उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि जब वह लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। उस ध्वज को फहराने के लिए पंजाब के हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी है, तब जाकर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्हें उनकी उस शहादत पर गर्व है। हिन्दुस्तान की सरकार पंजाब को भूली राजा वडिंग ने कहा कि वह किसानों और जवानों की धरती से आते हैं। जवानों की बात राहुल गांधी ने की है। लेकिन विरोधी दल द्वारा उसे घुमाने का काम किया गया है। राहुल गांधी ने कहा है कि अग्निवीर शहीद को शहीद का दर्जा इस देश में मिलना चाहिए। वडिंग ने कहा कि मुझे कभी कभी तो लगता है कि पंजाब को हिन्दुस्तान की सरकार की भूल है। कभी कभी तो यह महसूस होता है कि हिन्दुस्तान के किसी नक्शे में पंजाब है या नहीं है। जब हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री लाल किले झंडा लहराते हैं। उस झंडे को फहराने में पंजाब के के हजारों लोगों ने शहादत दी है, तो यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्हें उन शहीदों पर गर्व है। पहले सिद्धू मूसेवाला का मुद्दा उठाया वडिंग द्वारा लगातार पंजाब से जुड़े मुद्दे संसद में उठाए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुद्दा उठाया था। उन्होंने उस समय सरकार से मांग की थी कि इस मामले में पहल के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि हत्याकांड का एक आरोपी अभी तक विदेश में बैठा हुआ है, जबकि एक जेल में बैठकर टीवी पर इंटरव्यू दे रहा है।