<p>#ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान #विनेश_फोगाट जी ने Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। लेकिन आज भारत की बेटी का अचानक से अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक व दुःखद है। पूरा देश आपके साथ है। आपकी शानदार उपलब्धियों से समस्त देशवासी गौरवान्वित है।<br />आपका आभार व अभिनंदन।</p> <p>#ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान #विनेश_फोगाट जी ने Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। लेकिन आज भारत की बेटी का अचानक से अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक व दुःखद है। पूरा देश आपके साथ है। आपकी शानदार उपलब्धियों से समस्त देशवासी गौरवान्वित है।<br />आपका आभार व अभिनंदन।</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर शरद पवार गुट के सांसद का बड़ा बयान, जताई ये आशंका
Related Posts
मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर सियासी हलचल तेज, अब स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया
मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर सियासी हलचल तेज, अब स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया <p style=”text-align: justify;”><strong>Mohammad Kaif in Mahakumbh 2025:</strong> प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संगम में तैराकी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका बेटा भी साथ देखा सकता है. मोहम्मद कैफ के महाकुंभ शुरु होने से पहले संगम में लगाई डुबकी पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हर गैर हिन्दू को इसे फॉलो करना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वामी रविंद्र पुरी ने मोहम्मद कैफ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “मोहम्मद कैफ कोई गैर हिन्दू नहीं है वो भारत के बहुत बड़े खिलाड़ी है और हमारा गौरव हैं. मैं कहना चाहूंगा कि जितने भी हमारे ग़ैर हिन्दू हैं मोहम्मद कैफ की तरह प्रयागराज आएं.. स्नान करें और भाई चारा बनाएं रखें. हमारा कोई हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है. हम एक हो जाएंगे. सभी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई प्रयागराज में आएं..हमें अपना माने हम आपको अपना मानेंगे. हम सब एक हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 <a href=”https://twitter.com/hashtag/sangam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#sangam</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/prayagraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#prayagraj</a> <a href=”https://t.co/yVs67yJMWb”>pic.twitter.com/yVs67yJMWb</a></p>
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) <a href=”https://twitter.com/MohammadKaif/status/1873337044111671299?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 29, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगम पर तैराकी पर बोले स्वामी रवींद्र पुरी</strong><br />स्वामी रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि हम मोहम्मद कैफ का स्वागत करते हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं समझता हूं कि हर गैर हिन्दू इसे फॉलो करना चाहिए और यहां आना चाहिए. दरअसल मोहम्मद कैफ प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. महाकुंभ की तैयारियों के बीच वो अपने घर आए हुए हैं. इस दौरान वो महाकुंभ की तैयारियां देखने निकल गए और उन्होंने घाटों को देखा, जहां उनका बचपन बीता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान मोहम्मद कैफ के साथ उनका बेटा था. जब उसने संगम में नाव पर सवारी करने की इच्छा जताई तो कैफ बेटे के साथ नाव में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को बचपन की बातें बताईं. उन्होंने संगम के महत्व से लेकर गंगा-यमुना के मिलन, महाकुंभ और स्नान पर्वों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने यहां से तैरना सीखा है. इसके बाद वो अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नदी में कूद गए. कैफ ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अबे इसी यमुना जी में तैराकी सीखा हूं’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-wished-happy-new-year-2025-and-akhilesh-yadav-dimple-yadav-congrats-everyone-2853866″>CM योगी, अखिलेश यादव और डिंपल समेत इन नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें क्या बोले</a></strong></p>
लुधियाना में ससुर ने करवाई बहु पर FIR:कनाडा जाकर पति को बुलाने से किया इनकार, ससुराल पक्ष के खर्च कराए 38 लाख
लुधियाना में ससुर ने करवाई बहु पर FIR:कनाडा जाकर पति को बुलाने से किया इनकार, ससुराल पक्ष के खर्च कराए 38 लाख लुधियाना के सतजोत नगर निवासी एक व्यक्ति का विदेश में बसने का सपना उस समय टूट गया, जब उसकी पत्नी ने उसे स्पाउज वीजा पर कनाडा ले जाने से इनकार कर दिया। शख्स के मुताबिक उसने अपनी पत्नी को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के लिए इस उम्मीद में 38 लाख रुपए खर्च किए थे कि वह बाद में जीवन साथी के लिए वीजा दिलाने में उसकी मदद करेगी। सदर पुलिस ने धांदरा के सतजोत नगर के पीड़ित प्रिंस के पिता तीर्थ राम कक्कड़ की शिकायत के बाद FIR दर्ज की। आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के जीरा, मिश्न बस्ती मक्खू की मेघना महाजन, उसके पिता नरिंदर कुमार और मां निशु के रूप में हुई है। स्पाउज वीजा पर बुलाना का किया था वादा अपनी शिकायत में कक्कड़ ने कहा कि उन्हें विदेश जाने का बहुत शौक था। उन्होंने मेघना महाजन और उनके परिवार से मुलाकात की थी। मेघना के साथ उनके बेटे प्रिंस की फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इस कारण परिवार भी शादी के लिए रजामंद हो गया। मेघना के पिता नरिंदर ने कहा कि अगर वह लोग खर्च उठाएगा तो उनके बेटे को मेघना स्पाउज वीजा पर कनाडा ले जाएगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने वीजा और कॉलेज फीस की व्यवस्था करने के लिए आरोपियों पर 38 लाख रुपए खर्च किए थे। समझौते के अनुसार उन्होंने विवाह संपन्न कराया। कनाडा पहुंचने के बाद उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। उसने उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया। 18 नवंबर 2023 को दी शिकायत उन्होंने 18 नवंबर 2023 को शिकायत की। 10 महीने तक मामले की जांच के बाद सदर पुलिस ने महिला और उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच कर रहे एएसआई प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं
फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और खाले में जा फंसी। बस में 40 के करीब सवारियां थी जो बाल-बाल बच गई। हालांकि स्कूटी सवार को हल्की चोटें लगी हैं। हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस भूना से बरवाला चलती है। आज फतेहाबाद डिपो की बस लेकर चालक सुरेंद्र कुमार व चालक प्रदीप कुमार बरवाला के लिए रवाना हो गए। उनकी बस जब गांव दहमान के पास पहुंची तो गांव दहमान के 60 वर्षीय पवारा राम स्कूटी लेकर आ गया। यह स्कूटी अनियंत्रित हो गई। ऐसे में बस चालक ने स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस को खेत की तरफ मोड़ दी। ऐसे में बस खेतों में चली गई। वहीं स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है। उधर घटना के बाद एक बार सवारियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन गनीमत ये रही कि सभी सवारियां सेफ रही। बाद में इस बस को निकाला गया और रवाना हुई।