करनाल में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत:2 बच्चों का पिता था, साथी घायल, ओवरलोड ट्रॉले से टकराया

करनाल में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत:2 बच्चों का पिता था, साथी घायल, ओवरलोड ट्रॉले से टकराया

करनाल के नीलोखेड़ी में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े ओवरलोडेड ट्राले से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल स्थित मोर्चरी हाउस भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर ही मौत मृतक की पहचान कुरुक्षेत्र निवासी सुरेश (40) के रूप में हुई है, जो टाइल लगाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार सुरेश और उसका दोस्त गुरुवार को कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी जा रहे थे। नीलोखेड़ी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। ट्राला था ओवरलोड घायल साथी ने बताया कि अचानक सड़क किनारे खड़े ओवरलोड ट्राले से स्कूटी जा टकराई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बच्चों की उम्र 15 और 17 साल है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस जांच में जुटी नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में सुरेश की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। करनाल के नीलोखेड़ी में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े ओवरलोडेड ट्राले से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल स्थित मोर्चरी हाउस भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर ही मौत मृतक की पहचान कुरुक्षेत्र निवासी सुरेश (40) के रूप में हुई है, जो टाइल लगाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार सुरेश और उसका दोस्त गुरुवार को कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी जा रहे थे। नीलोखेड़ी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। ट्राला था ओवरलोड घायल साथी ने बताया कि अचानक सड़क किनारे खड़े ओवरलोड ट्राले से स्कूटी जा टकराई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बच्चों की उम्र 15 और 17 साल है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस जांच में जुटी नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में सुरेश की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर