दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगी खो-खो विश्व चैंपियन टीम:हिसार की मीनू धत्तरवाल शामिल, गांव बिठमड़ा में जश्न का माहौल

दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगी खो-खो विश्व चैंपियन टीम:हिसार की मीनू धत्तरवाल शामिल, गांव बिठमड़ा में जश्न का माहौल

खो-खो विश्व कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाली टीम आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगी। टीम में हरियाणा के हिसार जिले के बिठमड़ा गांव की बेटी मीनू धत्तरवाल भी शामिल हैं, जो राज्य की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस चैंपियन टीम में जगह बनाई। टीम में मुलाकात को लेकर भारी उत्साह टीम की कोच मुन्नी जून ने बताया कि विश्व कप जीतने के बाद से पूरी टीम दिल्ली में है। आज शाम राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ी, कोच और मैनेजमेंट के अधिकारी राष्ट्रपति का आशीर्वाद लेंगे। टीम में मुलाकात को लेकर भारी उत्साह है।मीनू धत्तरवाल ने ऐतिहासिक जीत को अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण बताया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच एमएस त्यागी, इंडिया कोच मुन्नी जून, जिला सचिव मोनू दलाल, संजय डीसीएम और अपने परिवार को दिया। गांव में स्वागत की तैयारियां जोरो पर बिठमड़ा गांव में मीनू के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप धत्तरवाल के अनुसार मीनू ने ना सिर्फ गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीनू के गांव लौटने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। क्षेत्र में खेलों को मिलेगा बढ़ावा ग्रामीणों का कहना है कि मीनू की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और इससे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। पूरा गांव इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेसब्री से मीनू के आगमन का इंतजार कर रहा है। खो-खो विश्व कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाली टीम आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगी। टीम में हरियाणा के हिसार जिले के बिठमड़ा गांव की बेटी मीनू धत्तरवाल भी शामिल हैं, जो राज्य की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस चैंपियन टीम में जगह बनाई। टीम में मुलाकात को लेकर भारी उत्साह टीम की कोच मुन्नी जून ने बताया कि विश्व कप जीतने के बाद से पूरी टीम दिल्ली में है। आज शाम राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ी, कोच और मैनेजमेंट के अधिकारी राष्ट्रपति का आशीर्वाद लेंगे। टीम में मुलाकात को लेकर भारी उत्साह है।मीनू धत्तरवाल ने ऐतिहासिक जीत को अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण बताया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच एमएस त्यागी, इंडिया कोच मुन्नी जून, जिला सचिव मोनू दलाल, संजय डीसीएम और अपने परिवार को दिया। गांव में स्वागत की तैयारियां जोरो पर बिठमड़ा गांव में मीनू के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप धत्तरवाल के अनुसार मीनू ने ना सिर्फ गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीनू के गांव लौटने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। क्षेत्र में खेलों को मिलेगा बढ़ावा ग्रामीणों का कहना है कि मीनू की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और इससे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। पूरा गांव इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेसब्री से मीनू के आगमन का इंतजार कर रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर