पानीपत में CSC सेंटर लूट के बदमाश गिरफ्तार:शराब पीते हुए पैसे खत्म हुए, दराती की नोंक पर महिला से रुपए लेकर हुए फरार

पानीपत में CSC सेंटर लूट के बदमाश गिरफ्तार:शराब पीते हुए पैसे खत्म हुए, दराती की नोंक पर महिला से रुपए लेकर हुए फरार

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बाबरपुर में स्थित सीएससी सेंटर संचालक महिला से दराती की नोंक पर लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सीआइए वन यूनिट ने आरोपियों को पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ शेरा निवासी बाबरपुर व सत्यावन उर्फ शक्ति निवासी गांव कचरौली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से लूटी हुई राशि में से 25 हजार कैश और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया गया। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। यूं बनाई थी योजना पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों शराब पीने के आदी है। 13 जनवरी को दोनों ने इकट्ठे बैठकर पूरा दिन शराब पी। शाम के समय पैसे खत्म होने पर दोनों आरोपियों ने बाबरपुर स्थित सीएससी सेंटर में लूट करने की साजिश रची। दोनों आरोपी दराती नुमा लोहे की पत्ती लेकर बाइक पर सवार होकर सीएसएसी सेंटर पहुंचे और अंदर घुसकर महिला कर्मी से लोहे की पत्ती की नोंक पर 26 हजार 700 रुपए लूट कर फरार हो गए। आरोपियों ने लूटी गई नकदी में कुछ पैसे खर्च कर दिए। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रजनी निवासी बाबरपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह गांव में सीएससी सेंटर पर काम करती है। 13 जनवरी की देर शाम करीब 5:30 बजे गांव निवासी सन्नी व गांव कचरौली निवासी शक्ति सीएससी सेंटर में आए और दराती की नोंक पर रुपए छीनकर ले गए। हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बाबरपुर में स्थित सीएससी सेंटर संचालक महिला से दराती की नोंक पर लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सीआइए वन यूनिट ने आरोपियों को पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ शेरा निवासी बाबरपुर व सत्यावन उर्फ शक्ति निवासी गांव कचरौली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से लूटी हुई राशि में से 25 हजार कैश और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया गया। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। यूं बनाई थी योजना पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों शराब पीने के आदी है। 13 जनवरी को दोनों ने इकट्ठे बैठकर पूरा दिन शराब पी। शाम के समय पैसे खत्म होने पर दोनों आरोपियों ने बाबरपुर स्थित सीएससी सेंटर में लूट करने की साजिश रची। दोनों आरोपी दराती नुमा लोहे की पत्ती लेकर बाइक पर सवार होकर सीएसएसी सेंटर पहुंचे और अंदर घुसकर महिला कर्मी से लोहे की पत्ती की नोंक पर 26 हजार 700 रुपए लूट कर फरार हो गए। आरोपियों ने लूटी गई नकदी में कुछ पैसे खर्च कर दिए। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रजनी निवासी बाबरपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह गांव में सीएससी सेंटर पर काम करती है। 13 जनवरी की देर शाम करीब 5:30 बजे गांव निवासी सन्नी व गांव कचरौली निवासी शक्ति सीएससी सेंटर में आए और दराती की नोंक पर रुपए छीनकर ले गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर