कैथल में एक कंपनी संचालक के साथ तीन करोड़ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में कंपनी संचालक के भाई ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कैथल निवासी रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई पुनीत की यूएसए में ऑनलाइन पार्टी वियर प्रोडक्ट की कंपनी है। इस पर वे वेबसाइट के जरिए चश्मे, हैट व अन्य प्रोडक्ट बेचते हैं। इसकी पेमेंट भी ऑनलाइन होती है। इसमें कुछ दिल्ली के कर्मचारी काम कर रहे हैं। एक जनवरी 2015 से 30 जून 2024 तक कंपनी ने तीन करोड़ 80 लाख रुपए के प्रोडक्ट बेच दिए। कंपनी के कर्मचारी मनप्रीत ओबेरॉय, उसकी पत्नी मनप्रीत कौर व गौरव गुप्ता ने कंपनी की डिटेल बदलकर पेमेंट अपने खातों में करवा ली। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ ठगी की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कैथल में एक कंपनी संचालक के साथ तीन करोड़ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में कंपनी संचालक के भाई ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कैथल निवासी रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई पुनीत की यूएसए में ऑनलाइन पार्टी वियर प्रोडक्ट की कंपनी है। इस पर वे वेबसाइट के जरिए चश्मे, हैट व अन्य प्रोडक्ट बेचते हैं। इसकी पेमेंट भी ऑनलाइन होती है। इसमें कुछ दिल्ली के कर्मचारी काम कर रहे हैं। एक जनवरी 2015 से 30 जून 2024 तक कंपनी ने तीन करोड़ 80 लाख रुपए के प्रोडक्ट बेच दिए। कंपनी के कर्मचारी मनप्रीत ओबेरॉय, उसकी पत्नी मनप्रीत कौर व गौरव गुप्ता ने कंपनी की डिटेल बदलकर पेमेंट अपने खातों में करवा ली। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ ठगी की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
दान सिंह ने किरण के सिर फोड़ा हार का ठिकरा:भिवानी में बोले- भितरघात की; मीटिंग में समर्थक को बोलने से रोका
दान सिंह ने किरण के सिर फोड़ा हार का ठिकरा:भिवानी में बोले- भितरघात की; मीटिंग में समर्थक को बोलने से रोका हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस MLA किरण चौधरी के सिर फोड़ा है। भिवानी में कार्यकर्ता मीटिंग में दान सिंह ने पहले तो उनका नाम नहीं लिया, लेकिन जब कार्यकर्ता नाम लेने लगे तो वे भी किरण चौध पर भितरघात के आरोप लगाने लगे। उनके समर्थकों ने किरण चौधरी के समर्थक को भाषण नहीं देने दिया और इसके बाद हंगामा हुआ। भिवानी में बीती शाम सीआर रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह धन्यवादी दौरे पर वर्करों के बीच पहुंचे थे। मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया, जब किरण चौधरी समर्थक देवराज महता को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया। भितरघात का लगाया आरोप देवराज महता भाषण देने के लिए उठे तो राव दान सिंह के एक समर्थक हंसराज ने उसका विरोध किया। हंसराज व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि किरण के इशारे पर इन्होंने नुकसान पहुंचाया है, तो यहां उनको किस लिए बोलने दें। हालांकि राव दान सिंह ने कहा कि इन्हें बोलने दे। बाद में देवराज महता ने खुद ही मंच पर बोलने से इनकार कर दिया। इसे लेकर काफी देर तक विवाद बना रहा। साथ रहकर पहुंचाया नुकसान: दान सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि किरण चौधरी ने खुद तोशाम में चुनाव कार्यालय खुलवाया और फिर भितरघात किया। इसकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ है। दान सिंह ने कहा कि किरण को पहले मैंने फोन कर तालमेल करने का प्रयास किया। किरण चौधरी ने जब मुझे फोन किया तो मैं भाषण दे रहा था और फोन नहीं उठा पाया।
दोस्त के लव अफेयर में गई युवक की जान:साथी ने लड़की भगाई, परिजन बोले- तू भी साथ था; ब्लैकमेल किया तो जहर निगला
दोस्त के लव अफेयर में गई युवक की जान:साथी ने लड़की भगाई, परिजन बोले- तू भी साथ था; ब्लैकमेल किया तो जहर निगला हरियाणा के करनाल जिले में एक 20 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत गई है। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर उसे बचा न सके। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है। इधर, परिजनों ने युवक की आत्महत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया है। उनका कहना है कि गांव के एक परिवार ने युवक को ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पेशे से मिस्त्री था मृतक
मृतक की पहचान शिवदयाल उर्फ शुभम कुमार के रूप में हुई है। वह करनाल के उचानी गांव का रहने वाला था। उसके परिजन बिल्लू ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया है कि शुभम एक मिस्त्री था। वह गांव में ट्यूबवेल की मोटरों की मरम्मत करता था। बिल्लू का कहना है कि गांव में जो आरोपी परिवार है, उनकी लड़की का गांव के ही एक लड़के के साथ अफेयर था। लड़का उनकी लड़की को लेकर भाग गया था। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उस लड़के को जेल में डाल दिया। इस समय वह लडका जेल में ही है। दोस्त लड़की भगा ले गया था, आरोप शुभम पर भी लगा
मृतक के परिजन ने बताया कि उस लड़के से शुभम की दोस्ती थी। लड़की के घरवालों को लगता है कि लड़की को भगाने में शुभम का भी हाथ था। इसलिए, वे शुभम को भी परेशान कर रहे थे। बिल्लू ने बताया है कि 4 जनवरी की शाम को जब शुभम आरोपियों के घर के सामने से गुजर रहा था, तो उन्होंने उसका रास्ता रोका। उससे कह रहे थे कि तेरा दोस्त तो जेल चला गया है। अब तुझे भी जेल में डलवाया जाएगा। आरोपियों ने उससे पैसे की डिमांड की। उनसे बचकर जब शुभम घर आ गया तो वह परेशान था। हालांकि, उसने इस घटना के बारे में घर में किसी को नहीं बताया। 2 दिन तक वह काफी परेशान रहा। इसके बाद 6 जनवरी को उसने घर के कमरे में खुद को अकेला पाकर जहर निगल लिया। अस्पताल ले जाने पर जहर निगलने का पता चला
शुभम के भाई अमित का कहना है कि कल उसकी तबीयत खराब हो गई। वह लगातार खून की उल्टियां कर रहा था। जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि उसने जहर निगल लिया है। डॉक्टरों ने उसे ICU में भर्ती किया था। वहां उसकी मौत हो गई। अमित ने बताया कि वह 2 भाई थे। अमित बड़ा है, और शादीशुदा है। जबकि, शुभम की अभी शादी नहीं हुई थी। अमित ने कहा कि शुभम को आरोपियों ने परेशान किया था, जिससे उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पानीपत में वकील के गले से तोड़ी चेन VIDEO:समालखा बार के सेक्रेटरी, जिम छोड़ने की रंजिश में मारपीट, लॉकेट ले गए हमलावर
पानीपत में वकील के गले से तोड़ी चेन VIDEO:समालखा बार के सेक्रेटरी, जिम छोड़ने की रंजिश में मारपीट, लॉकेट ले गए हमलावर हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां जिम छोड़ने की रंजिश में जिम के दो संचालकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 115(2), 351(2), 126(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिम से वर्क आउट कर निकले बाहर, तभी आरोपियों ने घेरा समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट मुकेश ने बताया कि वह भोडवाल माजरी के रहने वाले है। वह पिछले करीब 6 माह से एक जिम में वर्क आउट करते थे। वहां ज्यादा रोक-टोक की वजह उन्होंने जीटी रोड समालखा स्थित जिम ज्वाइन कर ली। इसी बात को लेकर पहले वाली जिम के पार्टनर नितिन व सचिन उनसे रंजिश रखने लगे थे। 11 जुलाई की रात करीब पौने 11 बजे वह जिम में वर्क आउट कर अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उक्त दोनों नितिन और सचिन ने उनका रास्ता रोका और गाली-गलौज करना शुरू कर दी। हाथापाई करते हुए नितिन ने सिर में कोई वजनदार चीज मारी। इसके बाद सचिन ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। मौके पर जिम के दो लड़के खड़े थे। जिनकी मदद से टूटी हुई चेन वापस ले ली, लेकिन करीब डेढ तोला वजनी शिव लोकेट सचिन पास रह गया और वह मौके से लेकर फरार हो गया। दोनों ने धमकी दी कि वकील आज तो बच गया, आइंदा फंस गया तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।