हरियाणा के नारनौल में नीलगाय सामने आने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने 6 महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। वहीं दूसरे हादसे में टैंपो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे देर रात नेशनल हाईवे-11 पर पर हुआ है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार के नाम से हुई है। जो गांव गुवानी का रहने वाला है। वह अपनी कार से राजस्थान से वापस नारनौल आ रहा था। इसी दौरान रात के समय उसकी कार के सामने नीलगाय आ गई। जिससे हादसा हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जितेंद्र का नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया। टेंपो की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल दूसरी ओर नारनौल की लोहा मंडी में स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति को टेंपो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। हरियाणा के नारनौल में नीलगाय सामने आने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने 6 महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। वहीं दूसरे हादसे में टैंपो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे देर रात नेशनल हाईवे-11 पर पर हुआ है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार के नाम से हुई है। जो गांव गुवानी का रहने वाला है। वह अपनी कार से राजस्थान से वापस नारनौल आ रहा था। इसी दौरान रात के समय उसकी कार के सामने नीलगाय आ गई। जिससे हादसा हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जितेंद्र का नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया। टेंपो की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल दूसरी ओर नारनौल की लोहा मंडी में स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति को टेंपो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला हरियाणा के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, समर सीजन के चलते ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है, जिसके चलते रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया है। इनमें हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
13. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
14. गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
15. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
नूंह में गोतस्करोंऔर गोरक्षा दल में मुठभेड़:गोली लगने से एक सदस्य घायल, पुलिस ने पिकअप सहित एक तस्कर को पकड़ा
नूंह में गोतस्करोंऔर गोरक्षा दल में मुठभेड़:गोली लगने से एक सदस्य घायल, पुलिस ने पिकअप सहित एक तस्कर को पकड़ा नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित शेखपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे गो तस्करों और गोरक्षा दल के सदस्यों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोरक्षा दल का एक सदस्य गोली लगने से घायल हो गया। घायल सदस्य सोनू निवासी रेवाड़ी को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने 3 गाय को भेजा गोशाला
वहीं पुलिस के द्वारा गायों से भरी पिकअप और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पिकअप से 3 गायों को बरामद करके गोशाला में भेज दिया है। वहीं दो गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए है। इसमें हैरतअंगेज बात सामने ये आई है कि इस बार तस्कर मुसलमान नहीं बल्कि हिन्दू हैं। घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है। घटना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ये वही क्षेत्र है जहां विगत कुछ वर्षों से गो तस्करी को लेकर काफी विवाद पैदा हुआ था। इसलिए पुलिस किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। अधिकारियों ने साधी चुप्पी जानकारी मिली है कि अभी इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस घायल का बयान दर्ज करने गुड़गांव गई हुई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले में खुल कर कुछ बता नहीं रहीं। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुरेंद्र का कहना है कि घटनास्थल पर थाना प्रभारी गए है। जैसे ही कोई भी जानकारी मिलती है तो इसके बाद बता दिया जाएगा।
हिसार में विवाहिता को ज़हर देकर मारा:भाई को फोन कर बोली- मुझे मार डालेंगे, परिजनों का आरोप- मारपीट करते थे
हिसार में विवाहिता को ज़हर देकर मारा:भाई को फोन कर बोली- मुझे मार डालेंगे, परिजनों का आरोप- मारपीट करते थे बरवाला में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे ज़हर देकर मारा है। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन परिजनों का कहना है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। मृतका का नाम उषा (41) है, जो कि उकलाना वार्ड नंo 11 की रहने वाली थी, उषा की शादी बरवाला शहर में लेखराम नामक युवक से हुई थी। 2003 में हुई थी शादी मृतका उषा के भाई धर्मेंद्र ने बरवाला पुलिस में उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। धर्मेंद्र ने बताया कि उषा की शादी 2003 में लेखराम से हुई थी। वो अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। मेरी बहन के तीन बच्चे हैं, दो लड़की मुस्कान व मनीषा और एक लड़का अंकुश है। मुस्कान की शादी हो चुकी है और मनीषा व अंकुश पढ़ाई कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि पिछले दिन मेरी बहन का कई बार फोन आया, उसने रोते हुए बताया कि ये लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं, मैं इनसे तंग आ चुकी हूं, मेरे ससुराल वाले मुझे ज़हर देकर मारने की कोशिश कर रहे हैं। इतने में उसका फोन कट गया। ससुराल वालों ने नहीं उठाया फोन मृतका के भाई ने बताया कि उषा का फोन आने के बाद तुरंत मेरे भाई विजय, मैं और मां अंबी देवी बरवाला के लिए निकल गए। तभी किसी का फोन आया कि उषा को अग्रोहा मेडिकल लेकर जा रहे हैं। हम जब अग्रोहा पहुंचे तो हमें उषा वहां नहीं मिली। इसके बाद उषा के भाई लेखराम के फोन पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि हिसार सर्वोदय या चूड़ामणि अस्पताल में उषा को ले जा रहे हैं। फिर हम सर्वोदय व चूड़ामणि में पहुंचे थे, वहां भी हमें कोई नहीं मिला और ना ही किसी ने फोन उठाया। परिजन पहुंचे तो ससुराल में कोई नहीं मिला मृतका के भाई ने बताया कि इसके बाद हम बरवाला आ गए तो घर पर भी कोई नहीं मिला। हम उनकी गली के सामने मेन रोड पर खड़े हो कर इंतजार करने लगे।
करीब रात 11:00 बजे हिसार की तरफ से एम्बुलेंस आई तो हमने रुकवा ली एंबुलेंस में उषा के दोनों बच्चे, उषा की नंनद लिलो, जेठानी शांति पत्नि महेंद्र थी। उन्होंने बताया कि उषा की मृत्यु हो चुकी है। फिर मैं व अन्य परिवार वाले उषा को CHC बरवाला ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उषा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दर्ज किया मामला हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया गया जिसके बाद डेथ बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। धर्मेंद्र ने कहा कि मेरी बहन उषा के ससुराल में हमेशा घरेलू क्लेश और आपसी झगड़ा होता रहता था। हमें शक है कि मेरी बहन को इन लोगों ने ज़हर देकर मारा है। इस मामले में उन्होंने बरवाला थाने में शिकायत भी की, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला के साथ क्रूरता करने और हत्या के मामले में क्रमशः धारा 85, 103(1), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।