लुधियाना में एनआरआई युवक ने चलती फॉर्च्यूनर में खुद को गोली मार ली। युवक सुरिंदर सिंह छिंदा गौसगढ़ गांव में रहता था और घटना श्री माछीवाड़ा साहिब क्षेत्र में हुई है। सुरिंदर करीब एक साल पहले अमेरिका से लौटा था और यहां खेती-बाड़ी और डेयरी का काम कर रहा था। घटना के दिन वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर, जो गन हाउस में जमा था, लेकर लौट रहा था। उसने अपनी फॉर्च्यूनर में खुद को दो गोलियां मारी – एक जांघ में और दूसरी छाती में। गोली लगने के बाद गाड़ी बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। स्थानीय निवासी जगरूप सिंह, जो खेतों में काम कर रहे थे, ने टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरिंदर को खून से लथपथ हालत में पाया। जगरूप सिंह ने तुरंत परिवार को सूचित किया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच से पता चला कि सुरिंदर के पास से नए कारतूस भी मिले, जो उसी दिन खरीदे गए थे। इससे आशंका है कि उसने पहले से ही आत्महत्या की योजना बना रखी थी। सुरिंदर के पिता गांव के पूर्व सरपंच हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। लुधियाना में एनआरआई युवक ने चलती फॉर्च्यूनर में खुद को गोली मार ली। युवक सुरिंदर सिंह छिंदा गौसगढ़ गांव में रहता था और घटना श्री माछीवाड़ा साहिब क्षेत्र में हुई है। सुरिंदर करीब एक साल पहले अमेरिका से लौटा था और यहां खेती-बाड़ी और डेयरी का काम कर रहा था। घटना के दिन वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर, जो गन हाउस में जमा था, लेकर लौट रहा था। उसने अपनी फॉर्च्यूनर में खुद को दो गोलियां मारी – एक जांघ में और दूसरी छाती में। गोली लगने के बाद गाड़ी बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। स्थानीय निवासी जगरूप सिंह, जो खेतों में काम कर रहे थे, ने टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरिंदर को खून से लथपथ हालत में पाया। जगरूप सिंह ने तुरंत परिवार को सूचित किया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच से पता चला कि सुरिंदर के पास से नए कारतूस भी मिले, जो उसी दिन खरीदे गए थे। इससे आशंका है कि उसने पहले से ही आत्महत्या की योजना बना रखी थी। सुरिंदर के पिता गांव के पूर्व सरपंच हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी।
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब में संचालित दुनिया की सबसे बड़ी सांझी रसोई श्री गुरु राम दास जी लंगर में सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी पहली कड़ी में दाल, सब्जी और खीर आदि बनाने वाले बड़े-बड़े कड़ाहों पर मोटो-मोटे रॉड लगा दिए हैं, ताकि कोई बीच में न गिरे। आगे लंगर तैयार करने वालों के साथ कोई हादसा न हो उसके लिए सेवादारों और मुलाजिमों के लिए सेफ्टी बेल्ट भी तैयार होगी। कमेटी ने विगत में हुए कुछ हादसों से सबक लेते हुए यह पहल की है। गौर हो कि 3 अगस्त को लंगर हॉल में बड़े कड़ाहे में लंगर के लिए आलू उबालते वक्त मुलाजिम बलबीर सिंह, निवासी धालीवाल गुरदास पुर गिर गए थे, जिसमें उनका शरीर 70 फीसदी झुलस गया था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से साल 2017 में अमृतसर निवासी मुलाजिम रणजीत सिंह भी ऐसे ही कड़ाह में गिर गए थे और वह 80 फीसदी जल गए थे और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। खैर, इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने शुरू किए हैं।
आज अमृतसर दौरे पर मनीष सिसोदिया:शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद पहला बार पहुंच रहे; स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा
आज अमृतसर दौरे पर मनीष सिसोदिया:शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद पहला बार पहुंच रहे; स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया आज पंजाब दौरे पर आने वाले हैं। शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद ये पहला मौका है, जब वे पंजाब आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया आज अमृतसर में लैंड होंगे और सीधा स्वर्ण मंदिर का रुख करेंगे। स्वर्ण मंदिर में माथा टेक गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मनीष सिसोदिया को दो सप्ताह पहले ही 17 महीने जेल में रहने के बाद शराब घोटाले में बेल मिली थी। इसके बाद पंजाब के अधिकतर सभी नेता उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खुद उनका हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे और पंजाब आने का न्योता दिया था। आज वे सीधा दिल्ली से अमृतसर पहुंच रहे हैं। फरवरी 2023 को हुई थी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जेल में जाने के दो दिन बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 17 महीने बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी। जेल से बाहर आते ही सिसोदिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला। केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे। भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है।