पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह लुधियाना पहुंचे। दोनों सांसदों ने जिला प्रशासनिक परिसर स्थित बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, पीएमजीएसवाई, एसएसए, रामसा, मध्याह्न भोजन योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। PM हाउस में बनी इमरजेंसी मूवी जैसी स्क्रिप्ट राजा वड़िंग ने कहा कि इमरजेंसी जैसी फिल्में बनाना भाजपा का एजेंडा है। इस तरह की फिल्मों की स्टोरी PM आफिस से लिखी जाती है। फिर जानबूझ कर उस स्टोरी पर कांग्रेसियों पर फिल्म बना कर कहानियां चलाई जाती है। इस तरह की फिल्में बनाकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी फिल्मों से समाज में नफरत पैदा होती है। सेंसर बोर्ड को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। केन्द्र सरकार को भी ध्यान देने की जरूरत है कि यदि इस तरह की फिल्में चलेगी तो देश के लिए हानिकारक है। देश में बहुत सी जाति, धर्म और विभिन्न पार्टियों के लोग रहते है। अब यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद कोई उन पर मूवी बना दे तो यह भी गलत है। कंगना रनौत तो पहले से ही इस तरह के बयान देने में मशहूर है। कंगना कभी किसानों के खिलाफ बोलती है तो कभी आम लोगों के खिलाफ। CM मान दिल्ली चुनाव में व्यस्त, रोज हो रहे ग्रेनेड हमले राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार भी दिल्ली चुनाव में व्यस्त है। रोज थानों और अब कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर ग्रेनेड फेंके जा रहे है। वड़िंग ने कहा कि पंजाब और केन्द्र सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि डल्लेवाल को कुछ हो गया तो माहौल बिगड़ सकता है। दोनों सरकारों को देश के किसान ने माफ नहीं करना। 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ले जानकारी राजा वड़िंग ने कहा कि 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को इम्प्लीमेंट करने के बावजूद लुधियाना प्रदूषण, भीड़भाड़ और अपर्याप्त सुरक्षा उपायों से ग्रस्त है। लुधियाना को साइकिल-अनुकूल बनाने और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करने का विजन अभी वास्तविकता से बहुत दूर है। वड़िंग ने कहा कि देश के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में लुधियाना के शामिल होने अफसोसजनक है। प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल सही कदम उठाने चाहिए। 1 फरवरी लोकसभा सत्र में उठाएंगे बुड्डा नाला का मुद्दा सांसद वड़िंग ने कहा कि 1 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी संसद सत्र से पहले स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा और बुड्ढा नाले पर चर्चा के लिए 29 जनवरी का दिन रखा गया है। वड़िंग ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से आवश्यक फंड लेना है। इसी तरह स्कूली बच्चों के लिए जो भोजन रिफाइंड तेल में बनता है उसे सरसों के तेल में तैयार किया जाए। वड़िंग ने कहा कि मैं इस मामले को संसद में भी उठाउंगा। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह लुधियाना पहुंचे। दोनों सांसदों ने जिला प्रशासनिक परिसर स्थित बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, पीएमजीएसवाई, एसएसए, रामसा, मध्याह्न भोजन योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। PM हाउस में बनी इमरजेंसी मूवी जैसी स्क्रिप्ट राजा वड़िंग ने कहा कि इमरजेंसी जैसी फिल्में बनाना भाजपा का एजेंडा है। इस तरह की फिल्मों की स्टोरी PM आफिस से लिखी जाती है। फिर जानबूझ कर उस स्टोरी पर कांग्रेसियों पर फिल्म बना कर कहानियां चलाई जाती है। इस तरह की फिल्में बनाकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी फिल्मों से समाज में नफरत पैदा होती है। सेंसर बोर्ड को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। केन्द्र सरकार को भी ध्यान देने की जरूरत है कि यदि इस तरह की फिल्में चलेगी तो देश के लिए हानिकारक है। देश में बहुत सी जाति, धर्म और विभिन्न पार्टियों के लोग रहते है। अब यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद कोई उन पर मूवी बना दे तो यह भी गलत है। कंगना रनौत तो पहले से ही इस तरह के बयान देने में मशहूर है। कंगना कभी किसानों के खिलाफ बोलती है तो कभी आम लोगों के खिलाफ। CM मान दिल्ली चुनाव में व्यस्त, रोज हो रहे ग्रेनेड हमले राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार भी दिल्ली चुनाव में व्यस्त है। रोज थानों और अब कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर ग्रेनेड फेंके जा रहे है। वड़िंग ने कहा कि पंजाब और केन्द्र सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि डल्लेवाल को कुछ हो गया तो माहौल बिगड़ सकता है। दोनों सरकारों को देश के किसान ने माफ नहीं करना। 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ले जानकारी राजा वड़िंग ने कहा कि 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को इम्प्लीमेंट करने के बावजूद लुधियाना प्रदूषण, भीड़भाड़ और अपर्याप्त सुरक्षा उपायों से ग्रस्त है। लुधियाना को साइकिल-अनुकूल बनाने और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करने का विजन अभी वास्तविकता से बहुत दूर है। वड़िंग ने कहा कि देश के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में लुधियाना के शामिल होने अफसोसजनक है। प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल सही कदम उठाने चाहिए। 1 फरवरी लोकसभा सत्र में उठाएंगे बुड्डा नाला का मुद्दा सांसद वड़िंग ने कहा कि 1 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी संसद सत्र से पहले स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा और बुड्ढा नाले पर चर्चा के लिए 29 जनवरी का दिन रखा गया है। वड़िंग ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से आवश्यक फंड लेना है। इसी तरह स्कूली बच्चों के लिए जो भोजन रिफाइंड तेल में बनता है उसे सरसों के तेल में तैयार किया जाए। वड़िंग ने कहा कि मैं इस मामले को संसद में भी उठाउंगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में 9 जगहों पर NIA की छापेमारी:करणी सेना प्रमुख हत्याकांड में चार्जशीट के बाद कार्रवाई; गोल्डी और साथियों की मांगी जानकारी
पंजाब में 9 जगहों पर NIA की छापेमारी:करणी सेना प्रमुख हत्याकांड में चार्जशीट के बाद कार्रवाई; गोल्डी और साथियों की मांगी जानकारी करणी सेना प्रमुख हत्या मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के 24 घंटों के अंदर ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को पंजाब में 9 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। चंडीगढ़ में जबरन वसूली और फायरिंग से जुड़े एक अन्य मामले में गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के परिसरों, आतंकवादी और उसके गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जनता से भी अपील की है। NIA ने कहा कि छापेमारी विदेश स्थित नामित व्यक्तिगत आतंकवादी गोल्डी बरार और उसके सहयोगियों से जुड़े लोगों के परिसरों पर की गई। NIA ने जिन जगहों की तलाशी ली उनमें पंजाब के मोहाली, पटियाला, होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं। NIA ने जनता के लिए आतंकवादी और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी साझा करने या गिरोह से प्राप्त किसी भी धमकी भरे कॉल का खुलासा करने के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। NIA द्वारा जारी एक घोषणा में कहा गया है कि जानकारी लैंडलाइन नंबर 0172-2682901 या मोबाइल नंबर 7743002947 (टेलीग्राम/व्हाट्सएप के लिए) पर साझा की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। ताजा कार्रवाई चंडीगढ़ में एक पीड़ित के आवास पर जबरन वसूली की मांग और फायरिंग से संबंधित मार्च महीने में दर्ज मामले में NIA की जांच का हिस्सा थी। मामला मूल रूप से 20 जनवरी, 2024 को स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जिसे NIA ने 18 मार्च को अपने हाथों में ले लिया। आज तलाशी मोहाली, पटियाला, होशियारपुर और फतेहगढ़ जिले में की गई। डिजिटल डिवाइज किए जब्त NIA ने एक बयान में कहा कि रेड के दौरान डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई है। अब तक की जांच से पता चला है कि गोल्डी बराड़ ने राजपुरा में गोल्डी के साथ मिलकर व्यवसायियों से जबरन वसूली की साजिश रची थी। आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जांच में भी सामने आया है कि बराड़ द्वारा गठित आतंकवादी गिरोहों के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद भी मुहैया कराया जा रहा था। वे इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री में भी शामिल थे और इन बिक्री से प्राप्त आय को चैनलाइज़ कर रहे थे। कमजोर युवाओं को भर्ती करना लक्ष्य NIA ने आगे कहा कि गोल्डी अपने गिरोह में कमजोर युवाओं को लगातार भर्ती करना, जबरन वसूली के लक्ष्यों की पहचान के लिए उनका उपयोग करना, उन टारगेट्स जो पैसे देने से मना करते हैं, के घरों के सामने फायरिंग करना और उन्हें नशीले पदार्थों व हथियार तस्करी की बिक्री व खरीद में शामिल करना जैसे काम कर रहा था। करणी सेना प्रमुख की हत्या के मामले में NIA द्वारा दायर 12 आरोपियों में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार भी शामिल है।
Chance of rain in these 10 cities of Punjab, know the latest forecast of the Meteorological Department
According to the Meteorological Department, now people can get relief from the heat that has been going on for some…
लुधियाना में लोगों ने बदमाशों को जमकर पीटा:ऑटो चालक से लूट का प्रयास, तलवार से किया हमला, 3 बदमाश फरार
लुधियाना में लोगों ने बदमाशों को जमकर पीटा:ऑटो चालक से लूट का प्रयास, तलवार से किया हमला, 3 बदमाश फरार लुधियाना में दुगरी नहर पर खूब हंगामा हुआ। नहर किनारे ऑटो चालक को रोककर 6 बदमाश उससे मारपीट कर रहे थे। राहगीर वाहन चालक उसे बचाने गए तो 3 बदमाश मौके से भाग गए] जबकि 3 लुटेरों को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने लुटेरों की जमकर धुनाई भी की। घटना स्थल पर शोर-शराबा देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। तेजधार हथियार से काटा हाथ बदमाशों ने तेजधार हथियार से ऑटो चालक पर हमला किया। ऑटो चालक के सिर पर बदमाश ने तेजधार हथियार मारने की कोशिश की] लेकिन उसने अपना हाथ आगे कर दिया जिस कारण उसका हाथ कट गया। पीड़ित ऑटो चालक सरवन ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे वह सवारी छोड़कर अपने घर जा रहा था कि लुटेरों ने रास्ते में उसे घेरकर लूट लिया। बदमाश कुछ दूरी से उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस पूरे हथियार बरामद करके नहीं ले गई जानकारी देते हुए राहगीर जस ने कहा कि लोगों ने घटना स्थल पर बदमाशों से हथियार भी बरामद किए है लेकिन पुलिस मौके से पूरे हथियार (तलवार) बरामद करके नहीं ले गई। 6 बदमाश ऑटो चालक से लूट कर रहे थे। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। 1 सप्ताह पहले भी दो युवकों को घेर बदमाशों ने लूटा राहगीर पीयूष ने कहा कि दुगरी नहर पर तलवारें लेकर युवक घुम रहे थे। ऑटो चालक को घेर कर बदमाश उससे छीना झपटी कर रहे थे। राहगीर और जमेटो डिलीवरी करने वाले कुछ युवकों की मदद से इन बदमाशों को पकड़ गया। पीयूष ने कहा कि कि करीब एक सप्ताह पहले भी दुगरी नहर पर दो युवकों को बेरहमी से लुटेरों ने पीट कर लूटा था। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस चौकी आत्म नगर के ASI नरेश कुमार ने कहा कि 3 बदमाशों को लोगों की मदद से काबू कर लिया है। उनसे कुछ हथियार भी बरामद किए है। 3 लुटेरे पुलिस आने से पहले भाग गए थे।