भास्कर न्यूज | जालंधर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में छात्र तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। छात्रों को स्मार्ट रणनीति अपनाना सबसे जरूरी है। स्टूडेंट हमेशा सोचते हैं कि पढ़ाई तो काफी करते हैं, लेकिन मॉर्क्स टॉपर्स से काफी कम आते हैं। ऐसे में बोर्ड ने टॉपर्स की कॉपियां ऑनलाइन जारी कर 12वीं साइंस में आंसर लिखने का तरीका बताया है। एक्सपर्ट का कहना है कि स्टूडेंट्स एग्जाम के समय में उन चैप्टर्स पर ज्यादा ध्यान दें, जिनसे हर साल ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। पूरी किताब पढ़ने के बजाय अपने बनाए हुए नोट्स से पढ़ना चाहिए। वहीं स्टूडेंट्स को कॉपी में ज्यादा लंबे आंसर नहीं िलखने चाहिए। मीडियम कोई भी हो, बस साफ-सुथरा लिखें और डायग्राम व फ्लो चार्ट से समझाकर अच्छे स्कोर हासिल कर सकते हैं। ऑब्जेक्टिव सवालों को अच्छे से अटेंड करें स्टूडेंट्स भास्कर न्यूज | जालंधर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में छात्र तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। छात्रों को स्मार्ट रणनीति अपनाना सबसे जरूरी है। स्टूडेंट हमेशा सोचते हैं कि पढ़ाई तो काफी करते हैं, लेकिन मॉर्क्स टॉपर्स से काफी कम आते हैं। ऐसे में बोर्ड ने टॉपर्स की कॉपियां ऑनलाइन जारी कर 12वीं साइंस में आंसर लिखने का तरीका बताया है। एक्सपर्ट का कहना है कि स्टूडेंट्स एग्जाम के समय में उन चैप्टर्स पर ज्यादा ध्यान दें, जिनसे हर साल ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। पूरी किताब पढ़ने के बजाय अपने बनाए हुए नोट्स से पढ़ना चाहिए। वहीं स्टूडेंट्स को कॉपी में ज्यादा लंबे आंसर नहीं िलखने चाहिए। मीडियम कोई भी हो, बस साफ-सुथरा लिखें और डायग्राम व फ्लो चार्ट से समझाकर अच्छे स्कोर हासिल कर सकते हैं। ऑब्जेक्टिव सवालों को अच्छे से अटेंड करें स्टूडेंट्स पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत जालंधर| सिटी की एके मेन्युफैक्चरिंग कंपनी के केस (आईटीए नंबर 319) में अमृतसर के इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इस फर्म ने इनकम टैक्स रिटर्न भरते हुए 4,83,000 का टीसीएस जमा नहीं कराया था। उनकी रिटर्न की एसेसमेंट करने के बाद इनकम टैक्स अफसरों ने ये रकम जमा न कराने पर इसे फर्म की आमदनी में दर्ज कर दिया। ऐसा इनकम टैक्स के सेक्शन 43 बी के तहत किया गया। इस सेक्शन के घेरे में आने वाली फर्में अगर किसी का पैसा नहीं चुकाती हैं तो इसे उनकी कमाई में शामिल माना जाता है। जालंधर की फर्म की तरफ से एडवोकेट अमित बजाज 6 मई को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल में पेश हुए। उन्होंने दलील दी कि टीसीएस को फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता है। वजह – ये टैक्स की रकम है जो लोगों ने फर्म के साथ लेनदेन के दौरान बिल के साथ जमा कराया, फर्म तो केवल इस पैसे की कस्टोडियन है, ये पैसा सरकार का है। फर्म ने केवल ग्राहक से लेकर सरकार को देना है। ऐसे में इसे फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता। ट्रिब्यूनल का फैसला 4 जून को आया है। इसके अनुसार टैक्स की रकम को प्रॉफिट नहीं माना गया। सेक्शन 43 बी के अनुसार 4,83,000 रुपए को कमाई नहीं माना जा सकता है।

गुरदासपुर में टिप्पर की टक्कर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत:कार से आर्मी यूनिट में लौट रहे थे, टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार
गुरदासपुर में टिप्पर की टक्कर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत:कार से आर्मी यूनिट में लौट रहे थे, टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार गुरदासपुर में कार और टिप्पर की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई। कर्नल अपने बच्चों और पत्नी को जालंधर स्थित अपने आवास पर छोड़कर अपनी यूनिट में लौट रहा था। घटना कस्बा श्री हरगोबिंदपुर मुख्य मार्ग पर तुगलवाल के पास हुई। लेफ्टिनेंट की पहचान गुरमुख सिंह निवासी जाफरवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। लेफ्टिनेंट गुरमुख सिंह के पिता बलविंदर सिंह का निधन हो गया था। इसके चलते लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमुख सिंह कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपने गांव जाफरवाल थाना धारीवाल में थे। लेफ्टिनेंट गुरमुख अपने पिता के भेग के चलते घर आया हुए थे। आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद यूनिट में लौटने वाले थे
लेफ्टिनेंट आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद पुंछ-राजोरी स्थित अपनी यूनिट में लौटने वाले था, तभी रास्ते में तुगलवाल गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर तुगरवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देश राज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टिप्पर व कार को कब्जे में ले लिया है। लेफ्टिनेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना लेफ्टिनेंट कर्नल के परिजनों को दे दी गई है और उनके बयान के आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुक्तसर में शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन:संदिग्ध परिस्थिति में राजमिस्त्री की मौत, लगाया धरना, ठेका कर्मचारी को ले गई पुलिस
मुक्तसर में शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन:संदिग्ध परिस्थिति में राजमिस्त्री की मौत, लगाया धरना, ठेका कर्मचारी को ले गई पुलिस पंजाब के जिला मुक्तसर के मलोट में शुक्रवार को ठेके के नजदीक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर मृतक के परिवारिक सदस्यों व स्थानीय लोगों ने ठेके बाहर शव रखकर धरना दिया। प्रशासन व शराब ठेकेदार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब का ठेका बंद करवाकर ठेके के करिंदे को अपने साथ ले गई। आपको बता दें कि आज शराब क ठेके के पास राज मिस्त्री की अधिक शराब पीने के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों मुंशी राम पतंगा, मोती राम पार्षद, दविदर सिंह बराड़, हरदीप सिंह बराड़, सर्दूल सिंह, संजीव कुमार, दलवीर सिंह, सुखी कौर मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष जून माह में शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी मुक्तसर व हलका विधायक डॉ. बलजीत कौर को मांग पत्र दिया था। महिलाओं का गुजरना मुश्किल शराब ठेकेदार द्वारा भी उन्हें 31 मार्च के बाद ठेका किसी अन्य जगह पर तब्दील करने का विश्वास दिलाया था, परंतु 31 मार्च के बाद भी शराब का ठेका वहीं चलाया जा रहा है, जिस कारण स्थानीय महिलाओं का बाजार आने जाने व स्कूली बच्चों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में धुत व्यक्ति कई तरह के गंदे शब्दों का उपयोग करके लोगों को परेशान करते हैं। लोगों ने बताया कि यहां इतनी गुंडागर्दी बढ गई कि गत दिवस एक लड़के को बेरहमी से मारपीट की गई व उसकी टांगें आदि तोड़ दी वह अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है और आज इसी शराब के ठेके के सामने उसारी राज मिस्त्री दर्शन सिंह की शराब पीने कारण मौत हो गई।