पंजाब के लुधियाना में लुटेरे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। अभी दो दिन पहले राधा स्वामी सत्संग घर लोहारा में क्लिनिक से घर जा रहे डॉक्टर को सड़क पर घात लगाकर घूम रहे पैदल बदमाशों ने घेर लिया। घटना के दो दिन बाद वारदात की पूरी सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बेशक ये वारदात दो दिन पहले की लेकिन पुलिस शिकायत के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ इस केस में खाली है। घायल डॉक्टर बोलने में पूरी तरह से असमर्थ इस वारदात के बाद इलाके में भय का माहौल है। इस केस में खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने डॉक्टर के मुंह और सिर पर दातर से वार किए थे। जिस कारण डॉक्टर बोलने में पूरी तरह से असमर्थ है। घायल डॉक्टर का नाम विनोद मौर्य है। जानकारी मुताबिक डॉक्टर विनोद की ग्यासपुरा से बाइक पर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान करीब 5 से 7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। डॉक्टर को बाइक से गिराकर बीच सड़क उस पर धारदार हथियारों से हमला हुआ। बदमाशों ने मारपीट करके डॉक्टर के जबड़े और सिर पर वार किए। उसने जब अपना बचाव करने के हाथ आगे किया तो लुटेरों ने उसकी उंगलियां तक तोड़ दी। डॉक्टर की आंख पर भी बदमाशों ने दातर मारी है। डॉक्टर से रुपए और मोबाइल छीना लुटेरे डॉक्टर से करीब 6 हजार रुपए, मोबाइल छीन कर ले गए। फिलहाल डॉक्टर अभी बेसुध हालत में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है। इस मामले संबंधी पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज मेवा सिंह ने कहा कि पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जा रही है। पंजाब के लुधियाना में लुटेरे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। अभी दो दिन पहले राधा स्वामी सत्संग घर लोहारा में क्लिनिक से घर जा रहे डॉक्टर को सड़क पर घात लगाकर घूम रहे पैदल बदमाशों ने घेर लिया। घटना के दो दिन बाद वारदात की पूरी सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बेशक ये वारदात दो दिन पहले की लेकिन पुलिस शिकायत के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ इस केस में खाली है। घायल डॉक्टर बोलने में पूरी तरह से असमर्थ इस वारदात के बाद इलाके में भय का माहौल है। इस केस में खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने डॉक्टर के मुंह और सिर पर दातर से वार किए थे। जिस कारण डॉक्टर बोलने में पूरी तरह से असमर्थ है। घायल डॉक्टर का नाम विनोद मौर्य है। जानकारी मुताबिक डॉक्टर विनोद की ग्यासपुरा से बाइक पर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान करीब 5 से 7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। डॉक्टर को बाइक से गिराकर बीच सड़क उस पर धारदार हथियारों से हमला हुआ। बदमाशों ने मारपीट करके डॉक्टर के जबड़े और सिर पर वार किए। उसने जब अपना बचाव करने के हाथ आगे किया तो लुटेरों ने उसकी उंगलियां तक तोड़ दी। डॉक्टर की आंख पर भी बदमाशों ने दातर मारी है। डॉक्टर से रुपए और मोबाइल छीना लुटेरे डॉक्टर से करीब 6 हजार रुपए, मोबाइल छीन कर ले गए। फिलहाल डॉक्टर अभी बेसुध हालत में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है। इस मामले संबंधी पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज मेवा सिंह ने कहा कि पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश:आरोपी खेत में लेकर गया तो लड़की चिल्लाई, लोगों ने पकड़कर धुना; आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
जालंधर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश:आरोपी खेत में लेकर गया तो लड़की चिल्लाई, लोगों ने पकड़कर धुना; आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज पंजाब के जालंधर में मकसूदां में एक नाबालिग लड़की से पड़ोसी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। लड़की के चिल्लाने पर मामला सामने आया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी की पिटाई की और तुरंत मकसूदां थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति रोजाना की तरह बच्चों को स्कूल छोड़कर अपनी नौकरी पर चला गया था। दोपहर को कक्षा 2 में पढ़ने वाली 8 वर्षीय बच्ची घर लौटी। नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश इतने में उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक प्रवासी लड़के ने बच्ची का मुंह बांध कर घटना स्थल से खेत में ले गया। जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश की। इस दौरान जब बच्ची चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद किसान ने उक्त आरोपी की धुनाई करनी शुरू कर दी। SHO बोले- आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की नाबालिग के पिता को घटना के बारे में जानकारी दी गई तो तुरंत वह मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद क्राइम सीन जांच के लिए थाना मकसूदां के जांच अधिकारी एएसआई राजिंदर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। थाना मकसूदा के एसएचओ बिक्रम सिंह ने कहा- परिवार द्वारा दर्ज करवाए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
लुधियाना डेंटल कॉलेज में छात्रा का यौन उत्पीड़न:3 संदिग्ध लोगों ने की हरकत, छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- महिलाओं को मिले सुरक्षा
लुधियाना डेंटल कॉलेज में छात्रा का यौन उत्पीड़न:3 संदिग्ध लोगों ने की हरकत, छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- महिलाओं को मिले सुरक्षा शहीद करतार सिंह सराभा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल छात्रों ने बुधवार शाम को एक अंतिम वर्ष की नर्सिंग छात्रा द्वारा बाहरी लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद सुबह से ही परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब पांच बजे कॉलेज ऑडिटोरियम के पीछे हुई, जहां पीड़िता को तीन बाहरी लोगों ने पकड़ लिया, जो कुछ चिकित्सा सहायता के लिए परिसर में घुसे थे। छात्रा ने बाकी छात्रों को बताया कि गार्ड करीब 400 मीटर दूर था और उसने घटना देखी, हालांकि गार्ड ने इससे इनकार किया। मामले को दबाने की कोशिश में प्रबंधन नाम न बताने की शर्त पर कुछ छात्रों ने कहा कि पुलिस अधिकारी अभी भी परिसर में नहीं पहुंचे हैं और प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। छात्र मांग कर रहे हैं कि छात्राओं को सुरक्षा दी जाए और पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। लड़की के माता-पिता को संकाय और प्रबंधन द्वारा गलत जानकारी दी गई थी और लड़की की हालत का कारण घबराहट का दौरा बताया गया था। लड़की और उसके माता-पिता फिलहाल घर वापस आ गए हैं और प्रबंधन अन्य प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत कर रहा है।
कनाडा में गिरफ्तार अर्श डल्ला पर भारत में 70 FIR:बदमाश की हत्या कर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर-आतंकी बना, राजस्थानी लड़की से पेपर मैरिज कर फरार
कनाडा में गिरफ्तार अर्श डल्ला पर भारत में 70 FIR:बदमाश की हत्या कर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर-आतंकी बना, राजस्थानी लड़की से पेपर मैरिज कर फरार खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कनाडा के हॉल्टन में हुई शूटिंग के मामले में उसकी गिरफ्तारी की चर्चा है। हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। अर्श डल्ला आखिरकार है कौन, जिसने भारत सरकार और पंजाब सरकार का सिर दर्द बढ़ाया हुआ है? कैसे गैंगस्टर बना? कैसे विदेश भागा और परिवार क्या करता है? गिरफ्तारी की चर्चा के बाद ये सभी सवाल लोगों के दिमाग में उठ रहे हैं। मोटी-मोटी जानकारी है कि डल्ला ने एक बदमाश की हत्या कर उसकी ID से मोगा से करोड़ों की उगाही की। फिर विदेश में रह रही एक राजस्थानी लड़की के साथ पेपर मैरिज कर विदेश भाग गया और वहां जाकर खालिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ जुड़ गया। देश में 70 से ज्यादा केसों में वांटेड 28 साल का अर्श डल्ला शुरू से क्रिमिनल नहीं था, लेकिन आज भारत के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में डल्ला का भी नाम आता है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके घर सहित अन्य प्रॉपर्टियां अटैच की हुई हैं। सिलसिलेवार जानिए, अर्श डल्ला कैसे बना भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी… खेती करते थे डल्ला के पिता
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद उसका आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) अर्श डल्ला ही चला रहा है। डल्ला का जन्म 1996 में मोगा के गांव डाला में हुआ था। उसके पिता चरणजीत सिंह गिल एक आम किसान थे, जोकि ठेके पर जमीन लेकर खेती करते थे। डल्ला शुरू से आपराधिक संगत में नहीं था। आर्थिक तंगी से प्राइवेट स्कूल छोड़ा
अर्श डल्ला ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई मोगा के सेक्रेड हार्ट स्कूल से की। उसका छोटा भाई भी उसके साथ पढ़ता था। आर्थिक तंगी के चलते 10वीं के बाद 12वीं तक की पढ़ाई डल्ला ने अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की। दोस्तों के साथ झगड़ा करने पर पहली FIR हुई
12वीं के बाद अर्श डल्ला ने भारत में पढ़ाई नहीं की। इस दौरान डल्ला की संगत बुरी हुई तो उसके लड़ाई-झगड़े भी होने लगे। पहली बार अर्श ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोगा में एक झगड़ा किया था, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद डल्ला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। विदेश से लौट मोगा में की गैंगस्टर सुक्खा लम्मा की हत्या
परिवार ने अर्श को किसी तरह से विदेश भेज दिया। जब विदेश गया तो उसकी मोगा के बदमाश सुक्खा लम्मा के साथ किसी बात को लेकर दुश्मनी हो गई। इसके बाद वह विदेश से भारत लौट आया और उसने सुक्खा लम्मा की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। सुक्खा अपने एरिया में काफी प्रभाव रखता था। यह पहली हत्या थी, जोकि अर्श द्वारा की गई थी। डल्ला ने लम्मा की हत्या के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कई लोगों से उगाही की और फिरौतियां मांगीं। लम्मा का नाम सुनकर लोगों ने फिरौतियां दी भी। साल 2020 में ही डल्ला दोबारा विदेश भाग गया था। इसके बाद कनाडा से मोगा के चर्चित कारोबारी सुपर शाइन जींस शोरूम के मालिक जितेंद्र उर्फ पिंका (45) की गोली मारकर हत्या करवाई गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह लम्मा ने फेसबुक पर ली गई थी। जांच में पता चला कि हत्या अर्श ने करवाई थी, लेकिन जिम्मेदारी लम्मा के अकाउंट से ली गई। राजस्थान की लड़की से पेपर मैरिज कर भागा विदेश
सुक्खा की हत्या के बाद डल्ला की मोगा में दुश्मनी बढ़ गई थी। इसके बाद डल्ला ने उगाही के पैसों से विदेश भागने का प्लान बनाया। विदेश भागने में उसकी मदद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के गुर्गों ने की थी। उसने राजस्थान की एक लड़की से पेपर मैरिज की और जालंधर से एक फेक पासपोर्ट बनवाया। पेपर मैरिज के प्रूफ लगाकर वह किसी तरह कनाडा भाग गया और सरे में जाकर शरण ले ली। कनाडा पहुंचते ही वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के संपर्क में आ गया था। बाद में कनाडा के सरे में ही अर्श डल्ला की एक बेटी हुई। वहां से डल्ला ने एक-एक कर पूरे देश में वारदातें करवानी शुरू कीं। इस दौरान अर्श के भाई बलदीप सिंह की भी गिरफ्तारी हुई। जब बलदीप सिंह जमानत पर लौटा तो वह अपनी मां के साथ कनाडा भाग गया और वहां से कभी नहीं लौटा। डल्ला का पिता मोगा में लोगों को धमकाकर मांगता था फिरौती
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, आतंकी अर्श डल्ला जब विदेश भागा और पूरे देश में उसका नाम टॉप मोस्ट गैंगस्टरों में आने लगा तो उसके पिता चरणजीत सिंह गिल ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। चरणजीत सिंह ने मोगा और आसपास के रसूकदारों से उगाही करनी शुरू कर दी। इस बारे में जब पंजाब पुलिस को पता चला तो चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा गया और वह इस वक्त पंजाब की संगरूर जेल में बंद है। पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, पूरे देश में डल्ला पर करीब 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस पंजाब में दर्ज हैं, जिसकी गिनती 50 है। केंद्र सरकार ने 2022 में डल्ला को आतंकी घोषित किया
केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने साल 2022 में डल्ला को आतंकी घोषित किया। गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) ऑपरेटिव अर्श डल्ला को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में आतंकी घोषित किया गया था। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, वर्तमान में कनाडा में रह रहे अर्श डल्ला के तार KTF से जुड़े हुए हैं। अर्शदीप NIA द्वारा रजिस्टर्ड और जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी पाया जा चुका है। इसके बाद केंद्र सरकार ने अर्श को रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया था। गैंग में 300 से ज्यादा एक्टिव मेंबर
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, आतंकी घोषित होने के बाद अर्श के 60 से ज्यादा साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनसे हथियार बरामद किए गए। ज्यादातर हथियारों का लिंक पाकिस्तान से पाया गया। इस वक्त कनाडा से खालिस्तान संगठन ऑपरेट कर रहे अर्श के साथ करीब 300 से ज्यादा एक्टिव मेंबर हैं, जो उसके इशारे पर वारदातें करते हैं। साथ ही निज्जर की मौत के बाद अब KTF का भी सारा कार्यभार अर्श डल्ला देखता है।