किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं। किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पंजाब में 2 करोड़ की विदेशी करेंसी पकड़ी; जम्मू में एक आतंकी ढेर
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पंजाब में 2 करोड़ की विदेशी करेंसी पकड़ी; जम्मू में एक आतंकी ढेर नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक के हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में रिटायर्ड फौजी ने मां समेत भाई का परिवार काटा, 6 माह के बच्चे की भी हत्या
हरियाणा के अंबाला में रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। नारायणगढ़ इलाके में उसने मां-भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मरने वालों में भाई की 5 साल की बेटी और 6 महीने का बेटा भी शामिल है। यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव पीर माजरी के पास गांव रतोर की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… 2. मानसून सत्र आज से: प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे, वित्त मंत्री इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 12 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- मैं देशवासियों को जो गारंटी देता हूं, उन गारंटियों को जमीन पर उतारना मेरा लक्ष्य है। 22 दिनों के सत्र में 19 बैठकें होंगी। मोदी सरकार 3.0 पहला आम बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। आज वित्त मंत्री संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। सत्र में 6 नए बिल पेश किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 3. जालंधर में 2 करोड़ की विदेशी करेंसी पकड़ी, एक गिरफ्तार पंजाब के जालंधर में सिटी पुलिस ने रविवार देर रात रूटीन नाकाबंदी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास उक्त पैसे का कोई सबूत नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरामद की गई सारी नकदी विदेशी करेंसी में थी। आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक क्रेटा कार भी बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर… 4. जम्मू के राजौरी में वीडीसी के घर आतंकी हमला, सेना ने एक आतंकी मार गिराया
जम्मू के राजौरी में सोमवार (22 जनवरी) सुबह आतंकियों ने राजौरी के घोंधा में एक वीडीसी (ग्राम पंचायत सदस्य) के घर हमला कर दिया। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में ट्रिपल मर्डर के दोषी को 70 साल की जेल पंजाब के मोरिंडा में करीब 4 साल पहले ट्रिपल मर्डर करने के आरोपी को अदालत ने 70 साल की कैद सुनाई है। हत्यारोपी ने अपनी पत्नी, भाभी पत्नी के भतीजे को कुल्हाड़ी से काट दिया था। वार्ड नंबर 1, शुगर मिल रोड, मोरिंडा के निवासी आलम (28) को अपनी पत्नी, भाभी और पत्नी के भतीजे की हत्या करने और एक अन्य भतीजे को घायल करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पढ़ें पूरी खबर… 6. NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने चौथी सुनवाई, रीएग्जाम पर फैसला संभव
NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच के सामने NEET पर ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 20 जुलाई तक NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि 700 से ज्यादा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स पूरे देश में बंटे हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 7. नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा आज, हिंसा की आशंका पर इंटरनेट बंद हरियाणा में आज नूंह (मेवात) के पांडव कालीन महादेव मंदिर (नलहड़) से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन हो रहा है। यह यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। आज सुबह कलश यात्रा के साथ यात्रा के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है। 80 किमी की इस शोभायात्रा को संपन्न करने के लिए प्रशासन ने आयोजकों को 5 घंटे की अनुमति दी है। पिछले साल की हिंसा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यहां इंटरनेट बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, केंद्र ने 1966 में लगा बैन हटाया
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे बैन को हटाया है। 1966 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने यह बैन लगाया था। 58 साल बाद केंद्र सरकार ने इसे रद्द किया। रविवार (21 जुलाई) की देर रात कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि PM मोदी और RSS के बीच संबंधों में कड़वाहट आई है। 58 साल का प्रतिबंध हटाया गया है। मेरा मानना है कि नौकरशाही अब निक्कर में भी आ सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा के 200 साल पुराने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी श्रद्धा सावन के पहले सोमवार को हरियाणा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। भक्त सुबह से शिवालयों में पहुंच रहे हैं। हिसार के 200 साल पुराने शिवालय मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। भीड़ अधिक होने के कारण लाइन लगाकर महादेव के दर्शन कर रहे हैं। पंजाब में भी श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचे हुए हैं। जालंधर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के अंदर प्राचीन शिवालय में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है। लुधियाना के संगला शिवाला मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 10. ऑपरेशन के दौरान महिला की रीढ़ में सुई छोड़ी, अब अस्पताल मरीज को देगा 5 लाख मुआवजा
बेंगलुरु के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान एक महिला मरीज पद्मावती के रीढ़ की हड्डी में सुई छोड़ दी। इसकी वजह से पद्मावती को लंबे समय तक पेट दर्द, कमर दर्द और ट्रॉमा का सामना करना पड़ा। 6 साल बाद जब पद्मावती ने एक दूसरे अस्पताल में सर्जरी करवाई तो उनकी रीढ़ की हड्डी के पीछे से सूई निकली। महिला की शिकायत के बाद अब मामले में कर्नाटक कंज्यूमर फोरम ने अस्पताल और सर्जरी करने वाले दो डॉक्टरों को महिला को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
पढ़ें पूरी खबर…
हमीरपुर में राधा-स्वामी सत्संग अस्पताल को राहत देगी सूक्खू सरकार:सीएम बोले-विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाने पर विचार, कानूनी पहलुओं का रखा जाएगा ध्यान
हमीरपुर में राधा-स्वामी सत्संग अस्पताल को राहत देगी सूक्खू सरकार:सीएम बोले-विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाने पर विचार, कानूनी पहलुओं का रखा जाएगा ध्यान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सुक्खू सरकार राधा स्वामी सत्संग अस्पताल भोटा की भूमि हस्तांतरित करने के लिए विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाने जा रही है। यह बात सीएम सुक्खू ने रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राधा स्वामी सत्संग हॉस्पिटल भोटा की भूमि को हस्तांतरित करने के लिए प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डनेंस लाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि यह एक चैरिटेबल संस्था है। हमीरपुर के लोगों का यह मुफ्त और कम दरों पर इलाज करती है। लेकिन संस्था को अस्पताल अपग्रेड करने पर नए उपकरणों को खरीदने के लिए भारी GST भरना पड़ रहा है । इसलिए संस्था ने अस्पताल की भूमि को सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन के नाम पर हस्तांतरित करने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में सरकार उनको चैरिटेबल संस्था होने के नाते उन्हें राहत देने पर विचार कर रही है। ऑर्डिनेंस लाएगी सरकार- सीएम सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग अस्पताल भोटा के प्रबंधन को भूमि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन को हस्तांतरित करने में 1972 का लैंड सीलिंग एक्ट के तहत दिक्कत आ रही है। सरकार उनको छूट देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाएगी। क्या है पूरा मामला बता दें कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल हमीरपुर के भोटा में अस्पताल चला रहा है। लेकिन प्रबधंन को हस्पताल अपग्रेड करना चाहता है । इसको अपग्रेड करने के लिए नए उपकरण खरीदने है, लेकिन उपकरण को खरीदने के लिए भारी भरकम GST चुकाना पड़ रहा है। जिससे बचने के लिए संस्था अपनी भूमि को अपने सिस्टर महाराज जगजीत सिंह रिलीफ सोसाइटी के नाम हस्तांतरित करना चाहती है । लेकिन उसमें कुछ हिमाचल के कानूनी अड़चने आड़े आ रही थी। सत्संग ने इसको दूर करने के लिए सरकार के समक्ष इच्छा जाहिर की थी। रविवार को सीएम सुक्खू ने प्रबंधन को रियायत देने के संकेत दे दिए है।
हिमाचल में 25 दिन और सताएगा सूखा:अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं, पोस्ट-मानसून सीजन में नॉर्मल से 98% कम बादल बरसे; मुश्किल में किसान
हिमाचल में 25 दिन और सताएगा सूखा:अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं, पोस्ट-मानसून सीजन में नॉर्मल से 98% कम बादल बरसे; मुश्किल में किसान हिमाचल प्रदेश में 50 दिन का लंबा ड्राइ स्पेल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 25 दिन तक भी अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार नहीं है। हालांकि 22 से 24 नवंबर के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव जरूर हो रहा है। मगर इसका असर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि 22 को सक्रिय हो रहा WD कमजोर रहेगा। इससे लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा व कुल्लू के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक स्पीति व आसपास के इलाकों में ठंड में इजाफा होगा और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री तक नीचे गिर सकता है। इसके संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री तक गिर गया है। इससे चलता हुआ पानी और झीले भी जमने लगी है। वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में न्यूतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम व ज्यादा रहेगा। उन्होंने बताया कि ड्राइ स्पेल लंबा हो गया है। आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश-बर्फबारी की संभावना अभी कम है। पोस्ट मानसून सीजन में 98% कम बारिश प्रदेश में बरसात बीतने के बाद यानी पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मानसून सीजन में भी इस बार सामान्य से 19 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे सूखे जैसे हालात पैदा हो गए है। इसकी सबसे ज्यादा मार गेंहू उत्पादक किसानों पर पड़ी है। 37% जमीन पर गेंहू की बुवाई कर पाए किसान कृषि विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मुश्किल से 37 प्रतिशत जमीन पर गेंहू की बुवाई हो गई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में गेंहू की बुवाई का उचित समय 1 नवंबर और मैदानी इलाकों में 15 नवंबर को बीत गया है। जाहिर है कि इससे गेंहू के उत्पादन में कमी आएगी। लंबे ड्राइ स्पेल के कारण पेयजल स्त्रोत भी सूखने लगे है। इनमें पानी का स्तर कम होने लगा है। जल शक्ति विभाग ने फील्ड से सूखे के असर को लेकर रिपोर्ट तलब कर द है।