हरियाणा की महिला ASI के पति की अमेरिका से गुहार:कहा-पत्नी की सुन रहा महिला आयोग, कोई हमारी भी सुनें; सुसाइड की चेतावनी

हरियाणा की महिला ASI के पति की अमेरिका से गुहार:कहा-पत्नी की सुन रहा महिला आयोग, कोई हमारी भी सुनें; सुसाइड की चेतावनी

हरियाणा में एक महिला ASI के पति के विदेश जाने के बहुचर्चित मामले में नया मोड़ सामने आया है। महिला पुलिस कर्मचारी ने अपने पति के विदेश में भागने और दूसरी शादी रचाने समेत देवर पर रेप के आरोप और ससुराल वालों पर दहेज की मांग करने का केस दर्ज करवाया है। इस मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने भी पिछले दिनों महिला एएसआई की सुनवाई करते हुए पति को डिपोट करवाने की बात कही है। जिसके बाद पति ने अपनी एक वीडियो जारी कर उसकी भी सुनवाई करने की गुहार लगाई है। साथ ही अमनदीप का परिवार भी पानीपत पहुंचा और वकीलों से सलाह की। इस दौरान यहां परिवार ने मीडिया के सामने पूरी कहानी बताई। परिवार ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके परिवार के पास भी सुसाइड करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। एक ही घर में हुई थी दोनों भाईयों की शादी
अमनदीप की मां रानी देवी ने बताया कि वह सफीदो जींद की रहने वाली है। वह 6 बच्चों की मां है। जिनमें उसने अपने बेटे अमनदीप की शादी शीतल (बदला हुआ नाम) और दूसरे बेटे रमनदीप की शादी शीतल की बहन सुमन (बदला हुआ नाम) निवासी जिला करनाल के साथ 11 जुलाई 2013 को की थी। उसके बेटे अमनदीप की पत्नी शीतल हरियाणा पुलिस में महिला एएसआई के पद पर तैनात है। अमनदीप और शीतल की आपस में नहीं बनी। जिसके बाबत शीतल ने सितंबर 2015 में दहेज का एक मुकदमा जींद के महिला थाने में पति के अलावा सास और ननदों के खिलाफ दर्ज करवाया था। साथ ही उसकी बहन सुमन ने भी पति रमनदीप और परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। उपरोक्त मुकदमों में वे मुकदमे से बरी हो गए थे। शीतल ने जींद कोर्ट में बच्चे का खर्चा लेने बाबत, जमीन में हिस्सा लेने के लिए केस डाला हुआ है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी की सहमति से गया था अमेरिका- पति रानी देवी ने बताया कि शीतल ने एक मुकदमा अमनदीप को अमेरिका भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी का केस 4 नामजद पर दर्ज करवाया था। जो झूठा पाया गया। क्योंकि अमनदीप ने खुद बताया था कि वह अमेरिका शीतल की सहमति से गया है। अब शीतल ने अपने देवर रमनदीप के खिलाफ छेड़छाड़, दहेज की मांग का समेत अन्य आरोपों का केस दर्ज करवाया है। जो बिल्कुल झूठा और निराधार है। परिवार का आरोप है कि महिला हरियाणा पुलिस में तैनात है, इसी बात का वह फायदा उठा रही है। वह उनकी लगातार शिकायतें देती रहती है और जिसमें राजीनामा करने की एवज में रुपए की मांग करती है। पति बोला- पुरुषों के लिए भी होना चाहिए आयोग
सात समुंदर पार अमेरिका में बैठे महिला एएसआई के पति अमनदीप ने एक वीडियो जारी की। जिसमें उसने उसे और परिवार को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। उसने कहा है कि महिला आयोग तो उसकी पत्नी की शिकायतों को सुन रहा है, लेकिन कोई आयोग हम पुरुषों के लिए भी होना चाहिए। आखिर कोई तो समझे कि इस वक्त हमारा परिवार किस दौर से गुजर रहा है। मेरी पत्नी पता नहीं किस जन्म का बदला ले रही है। हम पर एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज करवा चुकी, अधिकांश में हम बरी हो गए है। इसके बाद भी वह शिकायत दे रही है और मुकदमे दर्ज करवा रही है। हमारा परिवार उस मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा है कि अब या तो देश छोड़ना पड़ेगा या सुसाइड करना पड़ेगा। देवर रमनदीप बोला- रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया
देवर रमनदीप ने कहा कि उसकी भाभी एएसआई ने उस पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने उसकी बताई तारीख की मोबाइल लोकेशन निकलवाई तो दोनों अलग मिली। आरोपों में 2021 में रेप करने की बात कही गई। अब चार साल बाद उस पर आरोप लगाए है। ये सब पैसे ऐंठने और हरासमेंट करने के लिए आरोप लगाए है। उसकी पत्नी से उसका 2021 में तलाक हो चुका है। इसके तुरंत बाद ही उसने लव मैरिज कर ली। अब उसने भी बच्चे के खर्चे का केस डाला है। रमनदीप का आरोप है कि उसकी भाभी ने कुरुक्षेत्र के एक वकील पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था। जबकि उसकी पत्नी ने उस पर रेप का केस दर्ज करवाया था। दोनों मामलों में उक्त वकील भी बरी हो चुका है। …………………. यह खबर भी पढ़े…. कैथल में रेणू भाटिया के सामने महिला ASI बोली:मुझे छोड़ पति जा बैठा विदेश, आवाज उठाने पर मिली डीएसपी की धमकी हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया आज कैथल में पहुंचकर महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है। पूरी खबर पढ़े… हरियाणा में एक महिला ASI के पति के विदेश जाने के बहुचर्चित मामले में नया मोड़ सामने आया है। महिला पुलिस कर्मचारी ने अपने पति के विदेश में भागने और दूसरी शादी रचाने समेत देवर पर रेप के आरोप और ससुराल वालों पर दहेज की मांग करने का केस दर्ज करवाया है। इस मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने भी पिछले दिनों महिला एएसआई की सुनवाई करते हुए पति को डिपोट करवाने की बात कही है। जिसके बाद पति ने अपनी एक वीडियो जारी कर उसकी भी सुनवाई करने की गुहार लगाई है। साथ ही अमनदीप का परिवार भी पानीपत पहुंचा और वकीलों से सलाह की। इस दौरान यहां परिवार ने मीडिया के सामने पूरी कहानी बताई। परिवार ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके परिवार के पास भी सुसाइड करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। एक ही घर में हुई थी दोनों भाईयों की शादी
अमनदीप की मां रानी देवी ने बताया कि वह सफीदो जींद की रहने वाली है। वह 6 बच्चों की मां है। जिनमें उसने अपने बेटे अमनदीप की शादी शीतल (बदला हुआ नाम) और दूसरे बेटे रमनदीप की शादी शीतल की बहन सुमन (बदला हुआ नाम) निवासी जिला करनाल के साथ 11 जुलाई 2013 को की थी। उसके बेटे अमनदीप की पत्नी शीतल हरियाणा पुलिस में महिला एएसआई के पद पर तैनात है। अमनदीप और शीतल की आपस में नहीं बनी। जिसके बाबत शीतल ने सितंबर 2015 में दहेज का एक मुकदमा जींद के महिला थाने में पति के अलावा सास और ननदों के खिलाफ दर्ज करवाया था। साथ ही उसकी बहन सुमन ने भी पति रमनदीप और परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। उपरोक्त मुकदमों में वे मुकदमे से बरी हो गए थे। शीतल ने जींद कोर्ट में बच्चे का खर्चा लेने बाबत, जमीन में हिस्सा लेने के लिए केस डाला हुआ है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी की सहमति से गया था अमेरिका- पति रानी देवी ने बताया कि शीतल ने एक मुकदमा अमनदीप को अमेरिका भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी का केस 4 नामजद पर दर्ज करवाया था। जो झूठा पाया गया। क्योंकि अमनदीप ने खुद बताया था कि वह अमेरिका शीतल की सहमति से गया है। अब शीतल ने अपने देवर रमनदीप के खिलाफ छेड़छाड़, दहेज की मांग का समेत अन्य आरोपों का केस दर्ज करवाया है। जो बिल्कुल झूठा और निराधार है। परिवार का आरोप है कि महिला हरियाणा पुलिस में तैनात है, इसी बात का वह फायदा उठा रही है। वह उनकी लगातार शिकायतें देती रहती है और जिसमें राजीनामा करने की एवज में रुपए की मांग करती है। पति बोला- पुरुषों के लिए भी होना चाहिए आयोग
सात समुंदर पार अमेरिका में बैठे महिला एएसआई के पति अमनदीप ने एक वीडियो जारी की। जिसमें उसने उसे और परिवार को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। उसने कहा है कि महिला आयोग तो उसकी पत्नी की शिकायतों को सुन रहा है, लेकिन कोई आयोग हम पुरुषों के लिए भी होना चाहिए। आखिर कोई तो समझे कि इस वक्त हमारा परिवार किस दौर से गुजर रहा है। मेरी पत्नी पता नहीं किस जन्म का बदला ले रही है। हम पर एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज करवा चुकी, अधिकांश में हम बरी हो गए है। इसके बाद भी वह शिकायत दे रही है और मुकदमे दर्ज करवा रही है। हमारा परिवार उस मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा है कि अब या तो देश छोड़ना पड़ेगा या सुसाइड करना पड़ेगा। देवर रमनदीप बोला- रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया
देवर रमनदीप ने कहा कि उसकी भाभी एएसआई ने उस पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने उसकी बताई तारीख की मोबाइल लोकेशन निकलवाई तो दोनों अलग मिली। आरोपों में 2021 में रेप करने की बात कही गई। अब चार साल बाद उस पर आरोप लगाए है। ये सब पैसे ऐंठने और हरासमेंट करने के लिए आरोप लगाए है। उसकी पत्नी से उसका 2021 में तलाक हो चुका है। इसके तुरंत बाद ही उसने लव मैरिज कर ली। अब उसने भी बच्चे के खर्चे का केस डाला है। रमनदीप का आरोप है कि उसकी भाभी ने कुरुक्षेत्र के एक वकील पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था। जबकि उसकी पत्नी ने उस पर रेप का केस दर्ज करवाया था। दोनों मामलों में उक्त वकील भी बरी हो चुका है। …………………. यह खबर भी पढ़े…. कैथल में रेणू भाटिया के सामने महिला ASI बोली:मुझे छोड़ पति जा बैठा विदेश, आवाज उठाने पर मिली डीएसपी की धमकी हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया आज कैथल में पहुंचकर महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है। पूरी खबर पढ़े…   हरियाणा | दैनिक भास्कर