महाकुंभ: हर वक्त बिल्ली के साथ रहती है महानिर्वाणी अखाड़े की ये साध्वी, पिछली बार लाई थीं खरगोश

महाकुंभ: हर वक्त बिल्ली के साथ रहती है महानिर्वाणी अखाड़े की ये साध्वी, पिछली बार लाई थीं खरगोश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में चर्चित संत महात्माओं के साथ ही अलग-अलग अखाड़ों और संप्रदायों से जुड़ी हुई साध्वियां भी सुर्खियों में है. इन्हीं चर्चित साध्वियों में एक हैं बिल्ली वाली साध्वी. सन्यासियों के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़ी हुई साध्वी राधिका वैष्णव पूरे वक्त मोहिनी नाम की एक बिल्ली के साथ रहती हैं. साधना से लेकर कथा सुनाने और फुर्सत के पलों से लेकर विश्राम करने तक मोहिनी हर वक्त उनके साथ साये की तरह रहती हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधना के वक्त साध्वी राधिका वैष्णव मोहिनी को दुलारती नजर आती हैं तो खाली वक्त में उसके साथ अठखेलियां करते हुए. मोहिनी को लेकर अटूट प्रेम की वजह से ही साध्वी राधिका वैष्णव महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के तौर पर चर्चित हो गई है. 2019 के कुंभ में वह दर्जन भर खरगोशों के साथ आई हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे देश में चर्चित</strong><br />महानिर्वाणी अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर कपिल देव दास जी महाराज की शिष्या साध्वी राधिका वैष्णव प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के चित्रकूट धाम से आई हुई है. महाकुंभ में सेक्टर पांच में उनका शिविर लगा हुआ है. साध्वी राधिका वैष्णव भागवत कथा को अनूठे अंदाज में सुनाने की वजह से पूरे देश में चर्चित हैं. इसके अलावा उनकी पहचान पशु प्रेमी साध्वी की को लेकर भी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार के महाकुंभ में वह अपने साथ तमाम सहयोगियों और भक्तों को लेकर आई हुई हैं और संगम की रेती पर कल्पवास कर रही है. कल्पवास में उनके साथ मोहिनी भी हैं. साध्वी राधिका वैष्णव अपनी आवाज-अंदाज और खूबसूरती को लेकर पहले भी चर्चा में रही हैं, लेकिन इस बार उनके साथ कल्पवास कर रही मोहिनी भी मन मोह लेने वाली है. साध्वी राधिका वैष्णव के मुताबिक मोहिनी ने पिछले जन्म में कुछ बहुत अच्छे काम किए होंगे, इसी वजह से उसे 144 साल बाद पढ़ने वाले महाकुंभ के अद्भुत संयोग में आने का मौका मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-congress-chief-ajay-rai-demand-high-level-inquiry-against-congress-mp-rakesh-rathore-in-rape-case-2865833″>कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ अजय राय ने उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहिनी को बताया जीवन का हिस्सा</strong><br />साध्वी के मुताबिक मोहिनी से उनका पिछले कई जन्मों का नाता है. उनके मुताबिक मोहिनी उनके जीवन का हिस्सा बनी हुई है. साध्वी राधिका वैष्णव वैसे तो खरगोशों के बीच रहती हैं, लेकिन संगम की रेती के सर्द मौसम में उन्हें एलर्जी ना हो और उनकी जिंदगी को कोई खतरा न हो, इस वजह से वह खरगोशों को अपने साथ नहीं लाई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साध्वी राधिका वैष्णव के शिविर में आने वाले भक्त और श्रद्धालु भी मोहिनी के अठखेलियां करते दिखाई देते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि मोहिनी बेहद प्यारी है. कई श्रद्धालु तो उसे बिल्ली कहे जाने पर नाराजगी भी जताते हैं. श्रद्धालुओं के मुताबिक उन्हें साध्वी राधिका वैष्णव के दर्शन और आशीर्वाद तो मिलते ही हैं, साथ ही मोहिनी के साथ भी कुछ वक्त बिताने का मौका मिल जाता है. मोहिनी की वजह से ही महानिर्वाणी अखाड़े की साध्वी राधिका वैष्णव प्रयागराज महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के नाम से चर्चित हो गई हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में चर्चित संत महात्माओं के साथ ही अलग-अलग अखाड़ों और संप्रदायों से जुड़ी हुई साध्वियां भी सुर्खियों में है. इन्हीं चर्चित साध्वियों में एक हैं बिल्ली वाली साध्वी. सन्यासियों के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़ी हुई साध्वी राधिका वैष्णव पूरे वक्त मोहिनी नाम की एक बिल्ली के साथ रहती हैं. साधना से लेकर कथा सुनाने और फुर्सत के पलों से लेकर विश्राम करने तक मोहिनी हर वक्त उनके साथ साये की तरह रहती हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधना के वक्त साध्वी राधिका वैष्णव मोहिनी को दुलारती नजर आती हैं तो खाली वक्त में उसके साथ अठखेलियां करते हुए. मोहिनी को लेकर अटूट प्रेम की वजह से ही साध्वी राधिका वैष्णव महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के तौर पर चर्चित हो गई है. 2019 के कुंभ में वह दर्जन भर खरगोशों के साथ आई हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे देश में चर्चित</strong><br />महानिर्वाणी अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर कपिल देव दास जी महाराज की शिष्या साध्वी राधिका वैष्णव प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के चित्रकूट धाम से आई हुई है. महाकुंभ में सेक्टर पांच में उनका शिविर लगा हुआ है. साध्वी राधिका वैष्णव भागवत कथा को अनूठे अंदाज में सुनाने की वजह से पूरे देश में चर्चित हैं. इसके अलावा उनकी पहचान पशु प्रेमी साध्वी की को लेकर भी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार के महाकुंभ में वह अपने साथ तमाम सहयोगियों और भक्तों को लेकर आई हुई हैं और संगम की रेती पर कल्पवास कर रही है. कल्पवास में उनके साथ मोहिनी भी हैं. साध्वी राधिका वैष्णव अपनी आवाज-अंदाज और खूबसूरती को लेकर पहले भी चर्चा में रही हैं, लेकिन इस बार उनके साथ कल्पवास कर रही मोहिनी भी मन मोह लेने वाली है. साध्वी राधिका वैष्णव के मुताबिक मोहिनी ने पिछले जन्म में कुछ बहुत अच्छे काम किए होंगे, इसी वजह से उसे 144 साल बाद पढ़ने वाले महाकुंभ के अद्भुत संयोग में आने का मौका मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-congress-chief-ajay-rai-demand-high-level-inquiry-against-congress-mp-rakesh-rathore-in-rape-case-2865833″>कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ अजय राय ने उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहिनी को बताया जीवन का हिस्सा</strong><br />साध्वी के मुताबिक मोहिनी से उनका पिछले कई जन्मों का नाता है. उनके मुताबिक मोहिनी उनके जीवन का हिस्सा बनी हुई है. साध्वी राधिका वैष्णव वैसे तो खरगोशों के बीच रहती हैं, लेकिन संगम की रेती के सर्द मौसम में उन्हें एलर्जी ना हो और उनकी जिंदगी को कोई खतरा न हो, इस वजह से वह खरगोशों को अपने साथ नहीं लाई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>साध्वी राधिका वैष्णव के शिविर में आने वाले भक्त और श्रद्धालु भी मोहिनी के अठखेलियां करते दिखाई देते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि मोहिनी बेहद प्यारी है. कई श्रद्धालु तो उसे बिल्ली कहे जाने पर नाराजगी भी जताते हैं. श्रद्धालुओं के मुताबिक उन्हें साध्वी राधिका वैष्णव के दर्शन और आशीर्वाद तो मिलते ही हैं, साथ ही मोहिनी के साथ भी कुछ वक्त बिताने का मौका मिल जाता है. मोहिनी की वजह से ही महानिर्वाणी अखाड़े की साध्वी राधिका वैष्णव प्रयागराज महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के नाम से चर्चित हो गई हैं.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 2027 में सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव? सांसद बोले- ‘सभी सीटों पर हमारी अकेले तैयारी है’