लुधियाना में मैरिज पैलेस से बैग चोरी,VIDEO:पेंट-सूट में आया चोर; लड़की का भाई बोला- गहने, मोबाइल और 6 लाख कैश रखा था

लुधियाना में मैरिज पैलेस से बैग चोरी,VIDEO:पेंट-सूट में आया चोर; लड़की का भाई बोला- गहने, मोबाइल और 6 लाख कैश रखा था

पंजाब के लुधियाना के मुल्लापुर दाखा के नजदीक बने पैलेस मैरिज विला मेंं चोरी हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पैलेस में सूट-बूट में घुमता चोर अचानक से सोफे पर पड़ा शादी वाली लड़की के परिवार का बैग उठा कर रफू-चक्कर हो गया। दिलप्रीत सिंह ने कहा कि वह अर्बन एस्टेट दुगरी के रहने वाले हैं। उनकी बहन की शादी मैरिज विला पैलेस फिरोजपुर रोड पर थी। शादी समारोह में सभी मनोरंजन कर रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मैरिज पैलेस में सूट-बूट पहने आया। उसने अचानक से सोफे पर पड़ा बैग उठाया और चुपके से पैलेस से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद जब परिवार ने बैग ढूंढना शुरू किया तो बैग नहीं मिला। सीसीटीवी में कैद हुई घटना मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी चैक करने पर खुलासा हुआ कि अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा कर ले गया। घटना की तुरंत सूचना दाखा-मुल्लापुर की पुलिस को दी। दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस के प्रबंधकों से जब इस चोरी के बारे पूछा तो उन्होंने उनसे गलत व्यवहार किया। मैरिज पैलेस की सुरक्षा पर सवाल दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पैलेस मालिकों को ही करना होती है। कौन व्यक्ति अंदर बिना कार्ड दिखाए या बिना वेरिफिकेशन के आ रहा है, ये जिम्मेवारी पैलेस प्रबंधकों की बनती है। लेकिन बिना किसी सुरक्षा के मैरिज पैलेस को चलाया जा रहा है। साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख कैश और 2 मोबाइल चोरी दिलप्रीत ने कहा कि बैग में साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख रुपए कैश और 2 आई फोन 14 प्रो 12 थे। फिलहाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द चोर को दबोच लिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना के मुल्लापुर दाखा के नजदीक बने पैलेस मैरिज विला मेंं चोरी हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पैलेस में सूट-बूट में घुमता चोर अचानक से सोफे पर पड़ा शादी वाली लड़की के परिवार का बैग उठा कर रफू-चक्कर हो गया। दिलप्रीत सिंह ने कहा कि वह अर्बन एस्टेट दुगरी के रहने वाले हैं। उनकी बहन की शादी मैरिज विला पैलेस फिरोजपुर रोड पर थी। शादी समारोह में सभी मनोरंजन कर रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मैरिज पैलेस में सूट-बूट पहने आया। उसने अचानक से सोफे पर पड़ा बैग उठाया और चुपके से पैलेस से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद जब परिवार ने बैग ढूंढना शुरू किया तो बैग नहीं मिला। सीसीटीवी में कैद हुई घटना मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी चैक करने पर खुलासा हुआ कि अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा कर ले गया। घटना की तुरंत सूचना दाखा-मुल्लापुर की पुलिस को दी। दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस के प्रबंधकों से जब इस चोरी के बारे पूछा तो उन्होंने उनसे गलत व्यवहार किया। मैरिज पैलेस की सुरक्षा पर सवाल दिलप्रीत ने कहा कि मैरिज पैलेस के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पैलेस मालिकों को ही करना होती है। कौन व्यक्ति अंदर बिना कार्ड दिखाए या बिना वेरिफिकेशन के आ रहा है, ये जिम्मेवारी पैलेस प्रबंधकों की बनती है। लेकिन बिना किसी सुरक्षा के मैरिज पैलेस को चलाया जा रहा है। साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख कैश और 2 मोबाइल चोरी दिलप्रीत ने कहा कि बैग में साढ़े 4 लाख के गहने, 6 लाख रुपए कैश और 2 आई फोन 14 प्रो 12 थे। फिलहाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द चोर को दबोच लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर