पानीपत में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार:लैपटॉप, टैब और 6 मोबाइल बरामद, 30 सेकंड पहले स्टेटस जानकर करते थे ठगी

पानीपत में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार:लैपटॉप, टैब और 6 मोबाइल बरामद, 30 सेकंड पहले स्टेटस जानकर करते थे ठगी

हरियाणा के पानीपत शहर के रामलाल चौक स्थित एक होटल में टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 टैब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपनी पहचान विजय उर्फ ​​रिंकू निवासी देशराज कॉलोनी, ईश कुमार निवासी ग्रीन पार्क तहसील कैंप और अशोक निवासी वधावाराम कॉलोनी तहसील कैंप के रूप में बताई। टैब की एलईडी से 25-30 सेकेंड पहले लग जाता था पता पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि टैब में क्रिकेट मैच चल रहा था। टैब पर लगी सामान्य एलईडी से उन्हें मैच का स्टेटस 25-30 सेकेंड पहले पता चल जाता है। जिससे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर लोगों के साथ ठगी की जाती है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी टीम पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर होटल एसआर के कमरा नंबर 201 के बाहर पहुंची। यहां पुलिस ने दरवाजे के पास खड़े होकर अंदर की आवाज सुनी। अंदर बैठे युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की बात कर रहे थे और क्रिकेट मैच की आवाज आ रही थी। जब पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर बैठे तीनों युवकों ने तुरंत अपने मोबाइल बेड पर रख दिए। युवकों के सामने एक लैपटॉप और एक टैब रखा हुआ था। जिस पर टी-20 बिग बॉस, हॉट सिक्सर्स रैनी गेट्स चल रहा था। रैनी गेट्स की टीम बैटिंग कर रही थी और हिट की टीम बॉलिंग कर रही थी। तीनों युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। हरियाणा के पानीपत शहर के रामलाल चौक स्थित एक होटल में टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 टैब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपनी पहचान विजय उर्फ ​​रिंकू निवासी देशराज कॉलोनी, ईश कुमार निवासी ग्रीन पार्क तहसील कैंप और अशोक निवासी वधावाराम कॉलोनी तहसील कैंप के रूप में बताई। टैब की एलईडी से 25-30 सेकेंड पहले लग जाता था पता पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि टैब में क्रिकेट मैच चल रहा था। टैब पर लगी सामान्य एलईडी से उन्हें मैच का स्टेटस 25-30 सेकेंड पहले पता चल जाता है। जिससे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर लोगों के साथ ठगी की जाती है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी टीम पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर होटल एसआर के कमरा नंबर 201 के बाहर पहुंची। यहां पुलिस ने दरवाजे के पास खड़े होकर अंदर की आवाज सुनी। अंदर बैठे युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की बात कर रहे थे और क्रिकेट मैच की आवाज आ रही थी। जब पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर बैठे तीनों युवकों ने तुरंत अपने मोबाइल बेड पर रख दिए। युवकों के सामने एक लैपटॉप और एक टैब रखा हुआ था। जिस पर टी-20 बिग बॉस, हॉट सिक्सर्स रैनी गेट्स चल रहा था। रैनी गेट्स की टीम बैटिंग कर रही थी और हिट की टीम बॉलिंग कर रही थी। तीनों युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर