कानपुर के घाटमपुर SBI बैंक में लूट के इरादे से हमला करने वाले BSC स्टूडेंट को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। कोर्ट में उसे देखकर कुछ देर के लिए जज भी हैरान रह गए। उन्होंने पहला सवाल पूछा- तुम बैंक लूटकर साइकिल से कैसे भागते? छात्र बोला- मैंने इस बारे में सोचा ही नहीं था। उन लोगों ने मुझसे कहा था कि हम तुम्हे गाड़ी से ले चलेंगे, कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि जब उससे गर्लफ्रेंड से जुड़े सवाल किए गए, तो 5 मिनट तक शांत रहा। फिर बोला कि मैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता। कोर्ट ने आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाल कर जांच करने को कहा है। पहले जानिए पूरा घटनाक्रम
घाटमपुर के संचितपुर गांव निवासी लवी (21) हरदेवी स्मृति कॉलेज से BSc थर्ड ईयर का छात्र है। उसके पिता अवधेश किसान हैं। बड़ा भाई अभय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार (19 जनवरी) को घाटमपुर के SBI बैंक में देसी तमंचा लेकर घुसा था। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने उसे पकड़ लिया। खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। गर्लफ्रेंड के पिता ने कहा था- पैसा कमाओ तब करना शादी
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। धरमपुर बंबा से लेकर संचितपुर गांव जाने वाले रास्ते पर 5 जगहों के CCTV फुटेज खंगाले गए। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने संचितपुर गांव के किनारे खेत पहुंचकर आसपास काम कर रहे किसानों से पूछताछ की है। इस दौरान गांव वालों ने बताया कि उससे प्रेमिका के पिता ने कहा था- ‘जाओ पहले रुपए कमाकर लाओ…तब यहां आना। हो सकता है कि ये बात उसके दिल पर असर कर गई हो। फिर उसने लूट का प्लान बनाया हो’ अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा
लवी ने पुलिस ने बताया- आज से 4 महीने पहले वैन से कानपुर ITI पढ़ने जा रहा था, तभी वैन में सवार चार युवकों ने गो-रक्षक और गो-सेवा करने के नाम पर धमकाया। इसके बाद चारों ने बंदूक और रिवॉल्वर दिखाई। यह देखकर मैं डर गया। चारों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं उन्हें रुपए नहीं दूंगा, तो वह मेरे परिवार को खत्म कर देंगे। एक दिन उसके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल यादव बताया। कहा कि तुम भूल गए क्या, अपने परिवार को बचाना चाहते, हो तो कल रुपए देना आकर, इस पर मैंने मां से शेयर मार्केट में रुपए लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए और चारों को दे दिया। चारों आरोपी मुझे संचितपुर गांव के किनारे मेरे खेत में मिलते थे। हालांकि छात्र तीन अन्य के नाम नहीं जानता। इसके बाद चारों ने धीरे-धीरे मुझसे 70 हजार रुपए हड़प लिए। एक बार मैं हिम्मत करके पुलिस चौकी घटना की जानकारी देने गया। लेकिन चौकी के पास पहुंचते राहुल यादव का फोन आया। बोला- तुझे अपना परिवार नहीं प्यारा है। तू चौकी क्यों गया है। देखिए बैंक के CCTV फुटेज ‘परिवार को खत्म करने की धमकी मिली’
छात्र लवी ने बताया-16 जनवरी को राहुल यादव समेत अन्य तीन युवकों ने मुझसे कहा कि तुम पतारा SBI बैंक से रुपए लूटकर सागर हाईवे पर पतारा मस्जिद के पीछे वाली रोड पर हमसे मिलना। इसके बाद हम लोग तुम्हारे परिवार को और तुम्हे छोड़ देंगे। यह तुम्हारे लिए लास्ट मौका है। अगर तुमने मना किया तो हम लोग तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हमें सब पता है। तुम्हारा भाई दिल्ली में नौकरी करता है। तुम्हारे पिता रोज बाहर टहलने आते हैं। यह सुनकर मैं अपने परिवार को बचाने के लिए बैंक लूटने को तैयार हो गया। इसके बाद बैंक पहुंचा था। लेकिन, तभी पुलिस बैंक में पहुंच गई। यह देखकर युवकों ने मुझे वापस भेज दिया। (18 जनवरी) शनिवार को मैं दोबारा बैंक पहुंचा। साइकिल खड़ी करते ही एक युवक आया उसने मुझे एक देसी तमंचा और चाकू, ब्लेड, सूजा दिया। इसके बाद मस्जिद के पीछे मिलने की बात कही। पुलिस बोली- आरोपी ने बैंक लूटने के लिए 650 वीडियो-वेब सीरीज देखे
पुलिस के मुताबिक, लवी ने अकेले ही पूरी घटना को अंजाम दिया है। वो झूठी कहानी बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। उसकी मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें कई अहम चीज मिली है। छात्र ने बैंक लूटने के लिए 45 दिन तक यूट्यूब पर 650 वीडियो देखे। इंस्टाग्राम में लूट की रील्स। क्राइम पेट्रोल और बैंक लूट की वेब सीरीज देखी। इसके बाद SBI बैंक में पहुंचा था। इतना ही करीब 10 बार बैंक के अंदर जाकर रेकी की। स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर कैश काउंटर का मैप बनाया। उसने सर्च किया था- बैंक कैसे लूटे, बैंक में कहां पर पैसे रखे होते हैं? बैंक सिक्योरिटी कहां होती है? बैंक लूटकर पैसे कैसे खपाएं? उसके फोन में मनी ईस्ट समेत कई बैंक लूट वाली वेब सीरीज मिली। दोस्त कम होने की वजह से यू-ट्यूब देख टाइम पास करता था
जांच में ये बात सामने आई कि वह यूट्यूब पर बहुत समय बिताता था। उसके दोस्त यार कम थे, इस वजह से उसे अकेले रहना पसंद था। पिता कहते थे अब बड़े हो गए हो बीएससी करने के बाद खुद कमाकर घर चलाना है। इस तरह की तमाम ऐसी सारी बातें उसके दिमाग में घर कर गई थीं। इसी के चलते उसने खुद ही अकेले बैंक डकैती की साजिश रची। ACP बोले- कोर्ट में भी वही कहानी सुनाई
घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया छात्र ने कोर्ट को वही कहानी सुनाई है, जो पहले बता रहा था। छात्र के मोबाइल फोन की CDR रिपोर्ट मंगवाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। —————————————— इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- गर्लफ्रेंड के लिए SBI में किया था खून-खराबा:कानपुर पुलिस ने नाम पूछा तो बोला- उसकी गलती नहीं, B.Sc कर रहा है लुटेरा ‘मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर सामान और रुपए की डिमांड करती है। उसके शौक को पूरा करने के लिए मैंने बैंक लूट की साजिश रची।’ यह कहना है कानपुर SBI बैंक में आधे घंटे खून खराबा करने वाले लुटेरे का। पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो आनाकानी करने लगा। कहा- जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर के घाटमपुर SBI बैंक में लूट के इरादे से हमला करने वाले BSC स्टूडेंट को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। कोर्ट में उसे देखकर कुछ देर के लिए जज भी हैरान रह गए। उन्होंने पहला सवाल पूछा- तुम बैंक लूटकर साइकिल से कैसे भागते? छात्र बोला- मैंने इस बारे में सोचा ही नहीं था। उन लोगों ने मुझसे कहा था कि हम तुम्हे गाड़ी से ले चलेंगे, कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि जब उससे गर्लफ्रेंड से जुड़े सवाल किए गए, तो 5 मिनट तक शांत रहा। फिर बोला कि मैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता। कोर्ट ने आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाल कर जांच करने को कहा है। पहले जानिए पूरा घटनाक्रम
घाटमपुर के संचितपुर गांव निवासी लवी (21) हरदेवी स्मृति कॉलेज से BSc थर्ड ईयर का छात्र है। उसके पिता अवधेश किसान हैं। बड़ा भाई अभय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार (19 जनवरी) को घाटमपुर के SBI बैंक में देसी तमंचा लेकर घुसा था। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने उसे पकड़ लिया। खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। गर्लफ्रेंड के पिता ने कहा था- पैसा कमाओ तब करना शादी
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। धरमपुर बंबा से लेकर संचितपुर गांव जाने वाले रास्ते पर 5 जगहों के CCTV फुटेज खंगाले गए। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने संचितपुर गांव के किनारे खेत पहुंचकर आसपास काम कर रहे किसानों से पूछताछ की है। इस दौरान गांव वालों ने बताया कि उससे प्रेमिका के पिता ने कहा था- ‘जाओ पहले रुपए कमाकर लाओ…तब यहां आना। हो सकता है कि ये बात उसके दिल पर असर कर गई हो। फिर उसने लूट का प्लान बनाया हो’ अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा
लवी ने पुलिस ने बताया- आज से 4 महीने पहले वैन से कानपुर ITI पढ़ने जा रहा था, तभी वैन में सवार चार युवकों ने गो-रक्षक और गो-सेवा करने के नाम पर धमकाया। इसके बाद चारों ने बंदूक और रिवॉल्वर दिखाई। यह देखकर मैं डर गया। चारों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं उन्हें रुपए नहीं दूंगा, तो वह मेरे परिवार को खत्म कर देंगे। एक दिन उसके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल यादव बताया। कहा कि तुम भूल गए क्या, अपने परिवार को बचाना चाहते, हो तो कल रुपए देना आकर, इस पर मैंने मां से शेयर मार्केट में रुपए लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए और चारों को दे दिया। चारों आरोपी मुझे संचितपुर गांव के किनारे मेरे खेत में मिलते थे। हालांकि छात्र तीन अन्य के नाम नहीं जानता। इसके बाद चारों ने धीरे-धीरे मुझसे 70 हजार रुपए हड़प लिए। एक बार मैं हिम्मत करके पुलिस चौकी घटना की जानकारी देने गया। लेकिन चौकी के पास पहुंचते राहुल यादव का फोन आया। बोला- तुझे अपना परिवार नहीं प्यारा है। तू चौकी क्यों गया है। देखिए बैंक के CCTV फुटेज ‘परिवार को खत्म करने की धमकी मिली’
छात्र लवी ने बताया-16 जनवरी को राहुल यादव समेत अन्य तीन युवकों ने मुझसे कहा कि तुम पतारा SBI बैंक से रुपए लूटकर सागर हाईवे पर पतारा मस्जिद के पीछे वाली रोड पर हमसे मिलना। इसके बाद हम लोग तुम्हारे परिवार को और तुम्हे छोड़ देंगे। यह तुम्हारे लिए लास्ट मौका है। अगर तुमने मना किया तो हम लोग तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हमें सब पता है। तुम्हारा भाई दिल्ली में नौकरी करता है। तुम्हारे पिता रोज बाहर टहलने आते हैं। यह सुनकर मैं अपने परिवार को बचाने के लिए बैंक लूटने को तैयार हो गया। इसके बाद बैंक पहुंचा था। लेकिन, तभी पुलिस बैंक में पहुंच गई। यह देखकर युवकों ने मुझे वापस भेज दिया। (18 जनवरी) शनिवार को मैं दोबारा बैंक पहुंचा। साइकिल खड़ी करते ही एक युवक आया उसने मुझे एक देसी तमंचा और चाकू, ब्लेड, सूजा दिया। इसके बाद मस्जिद के पीछे मिलने की बात कही। पुलिस बोली- आरोपी ने बैंक लूटने के लिए 650 वीडियो-वेब सीरीज देखे
पुलिस के मुताबिक, लवी ने अकेले ही पूरी घटना को अंजाम दिया है। वो झूठी कहानी बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। उसकी मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें कई अहम चीज मिली है। छात्र ने बैंक लूटने के लिए 45 दिन तक यूट्यूब पर 650 वीडियो देखे। इंस्टाग्राम में लूट की रील्स। क्राइम पेट्रोल और बैंक लूट की वेब सीरीज देखी। इसके बाद SBI बैंक में पहुंचा था। इतना ही करीब 10 बार बैंक के अंदर जाकर रेकी की। स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर कैश काउंटर का मैप बनाया। उसने सर्च किया था- बैंक कैसे लूटे, बैंक में कहां पर पैसे रखे होते हैं? बैंक सिक्योरिटी कहां होती है? बैंक लूटकर पैसे कैसे खपाएं? उसके फोन में मनी ईस्ट समेत कई बैंक लूट वाली वेब सीरीज मिली। दोस्त कम होने की वजह से यू-ट्यूब देख टाइम पास करता था
जांच में ये बात सामने आई कि वह यूट्यूब पर बहुत समय बिताता था। उसके दोस्त यार कम थे, इस वजह से उसे अकेले रहना पसंद था। पिता कहते थे अब बड़े हो गए हो बीएससी करने के बाद खुद कमाकर घर चलाना है। इस तरह की तमाम ऐसी सारी बातें उसके दिमाग में घर कर गई थीं। इसी के चलते उसने खुद ही अकेले बैंक डकैती की साजिश रची। ACP बोले- कोर्ट में भी वही कहानी सुनाई
घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया छात्र ने कोर्ट को वही कहानी सुनाई है, जो पहले बता रहा था। छात्र के मोबाइल फोन की CDR रिपोर्ट मंगवाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। —————————————— इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- गर्लफ्रेंड के लिए SBI में किया था खून-खराबा:कानपुर पुलिस ने नाम पूछा तो बोला- उसकी गलती नहीं, B.Sc कर रहा है लुटेरा ‘मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर सामान और रुपए की डिमांड करती है। उसके शौक को पूरा करने के लिए मैंने बैंक लूट की साजिश रची।’ यह कहना है कानपुर SBI बैंक में आधे घंटे खून खराबा करने वाले लुटेरे का। पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो आनाकानी करने लगा। कहा- जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर