लुधियाना में खंभे से टकराया बाइक सवार,VIDEO:गला में फंसा प्लास्टिक मांझा से हुआ हादसा,सिर पर लगी चोट,CMC में दाखिल

लुधियाना में खंभे से टकराया बाइक सवार,VIDEO:गला में फंसा प्लास्टिक मांझा से हुआ हादसा,सिर पर लगी चोट,CMC में दाखिल

पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में एक बाइक सवार युवक प्लास्टिक मांझा की चपेट में आ गया। खुद को उसने बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह खंभे से टकरा गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। झांसी रानी चौक नजदीक मोहल्ला शहीद भगत सिंह नगर की यह घटना है। घायल युवक का नाम आर्यन सिंह है। आर्यन के सिर खंभे में लगा जिस कारण उसकी हालत गंभीर है। खंभे और जमीन से टकराया आर्यन का सिर घटना के समय आर्यन मंडी से कमल चौक की ओर जा रहा था। अचानक उसके गले में प्लास्टिक मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया और बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सीधा बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गिरने के दौरान आर्यन का सिर जमीन से भी टकराया। जूते की दुकान पर आर्यन करता है काम,लोगों ने अस्पताल पहुंचाया राहगीर हरप्रीत सिंह ने घायल आर्यन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। आर्यन डिस्पोजल रोड स्थित नई गौशाला के पास रहता है और कमल चौक के पास एक जूते की दुकान पर काम करता है। उसके पिता रुबी एक दिहाड़ी मजदूर हैं। जगराओं में धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक मांझा चिंताजनक बात यह है कि बसंत पंचमी के मौसम में जगराओं में धड़ल्ले से प्लास्टिक मांझा बिक रहा है। पुलिस ने अब तक केवल सात गट्टू जब्त किए हैं, जबकि शहर में रोजाना दर्जनों प्लास्टिक मांझे का गट्टू बिक रहे हैं। पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में एक बाइक सवार युवक प्लास्टिक मांझा की चपेट में आ गया। खुद को उसने बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह खंभे से टकरा गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। झांसी रानी चौक नजदीक मोहल्ला शहीद भगत सिंह नगर की यह घटना है। घायल युवक का नाम आर्यन सिंह है। आर्यन के सिर खंभे में लगा जिस कारण उसकी हालत गंभीर है। खंभे और जमीन से टकराया आर्यन का सिर घटना के समय आर्यन मंडी से कमल चौक की ओर जा रहा था। अचानक उसके गले में प्लास्टिक मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया और बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सीधा बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गिरने के दौरान आर्यन का सिर जमीन से भी टकराया। जूते की दुकान पर आर्यन करता है काम,लोगों ने अस्पताल पहुंचाया राहगीर हरप्रीत सिंह ने घायल आर्यन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। आर्यन डिस्पोजल रोड स्थित नई गौशाला के पास रहता है और कमल चौक के पास एक जूते की दुकान पर काम करता है। उसके पिता रुबी एक दिहाड़ी मजदूर हैं। जगराओं में धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक मांझा चिंताजनक बात यह है कि बसंत पंचमी के मौसम में जगराओं में धड़ल्ले से प्लास्टिक मांझा बिक रहा है। पुलिस ने अब तक केवल सात गट्टू जब्त किए हैं, जबकि शहर में रोजाना दर्जनों प्लास्टिक मांझे का गट्टू बिक रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर