<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 जनवरी) को बीजेपी का संकल्प पार्ट टू जारी होने के बाद पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं. दोनों संकल्प पत्र दिल्ली और देश के लिए बेहद खतरनाक हैं. मुझे खुशी है कि इन्होंने ईमानदारी से कबूल स्वीकार किया कि असली नीयत और मंशा क्या है?</p> <p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 जनवरी) को बीजेपी का संकल्प पार्ट टू जारी होने के बाद पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं. दोनों संकल्प पत्र दिल्ली और देश के लिए बेहद खतरनाक हैं. मुझे खुशी है कि इन्होंने ईमानदारी से कबूल स्वीकार किया कि असली नीयत और मंशा क्या है?</p> दिल्ली NCR बिहारी छोरे ने अमेरिका की छोरी को दिया दिल, ‘उठा’ लाया छपरा, विदेशी मेहमान भी आए, ऐसे हुई शादी
Related Posts
पानीपत में ससुराल पक्ष से तंग महिला की मौत:बेटे ने मौसी को किया फोन, बोला-मेरी मां ने खाया सल्फास
पानीपत में ससुराल पक्ष से तंग महिला की मौत:बेटे ने मौसी को किया फोन, बोला-मेरी मां ने खाया सल्फास पानीपत जिले के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव कुराना में 37 साल की एक महिला ने परिवार वालों से तंग आकर सल्फास की गोली खाई। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल पानीपत में दाखिल कराया। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हुई। महिला के 15 वर्षीय बेटे ने अपनी मौसी को घटना की सूचना दी है। महिला का पिता तुरंत पानीपत पहुंचा और थाना मतलौड़ा में मामला दर्ज कराया। 2005 में हुई थी शादी मामले के अनुसार दिलबाग पुत्र गोवर्धन गली नंबर एक शिव कॉलोनी करनाल ने बताया कि मेरे पास दो लड़के दो लड़की है। तीसरे नंबर की लड़की की शादी मैंने 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। कुछ दिन ठीक प्रकार से गुजरे। मेरी लड़की के एक लड़का पैदा हुआ, जो अब 15 साल का हो चुका है। मायके में फोन कर किया था सूचित मेरी लड़की ने कई बार हमें सूचना दी, कि मेरा देवर और देवरानी व मेरा पति मुझे मानसिक तौर से परेशान करते है। जिससे मेरी लड़की बहुत तंग रहती थी। आज मेरी बेटी सविता के लड़के अंकित ने अपनी मौसी सुशीला को फोन किया कि मेरी मां ने तंग आकर सल्फास की गोली खाली है। उसको पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे हैं। पुलिस ने जांच की शुरू मेरी लड़की सुशील ने मुझे फोन पर सूचना दी मैं तुरंत पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। जहां पर हमने देखा कि मेरी लड़की सविता दम तोड़ चुकी थी। हमने सविता की बेटे अंकित से पूरी जानकारी ली और थाना मतलौडा में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर तहकीकात की। महिला ने सल्फास की गोली खाई है। पिता के बयान पर थाना मतलौड़ा पुलिस में मामला दर्ज किया।
मुक्तसर में छत गिरने से महिलाओं से 6 जख्मी:माता-पिता को दवा दिलाने आई थी बेटियां, किस्तों पर खरीदा था फर्नीचर
मुक्तसर में छत गिरने से महिलाओं से 6 जख्मी:माता-पिता को दवा दिलाने आई थी बेटियां, किस्तों पर खरीदा था फर्नीचर पंजाब के मुक्तसर में शुक्रवार की सुबह सुंदर नगर बस्ती में एक मकान की छत गिर जाने से दो महिलाओं समेत परिवार 6 लोग घायल हो गए, जबकि घर का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुंदर नगर बस्ती निवासी मुख्तियार सिंह के मकान की छत आज सुबह करीब छह बजे अचानक से भरभराकर गिर गई। जिस समय मकान की छत गिरी, उसके परिवार के छह सदस्य सो रहे थे। माता पिता को दवाई दिलाने आई थी बेटियां पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि, मुख्तयार सिंह की विवाहित बेटी गुरप्रीत कौर (27) और हरप्रीत कौर (29) अपने माता-पिता को दवाई दिलाने के लिए कल शाम गुरुवार की शाम अपने अपने बच्चों लवप्रीत सिंह, अरमान, शिवजोत, अमनदीप के साथ आई हुई थी। उन्हें आज सुबह अपने माता-पिता को दवाई दिलाने के लिए फरीदकोट जाना था। जिस कमरे में दोनों बेटियां अपने बच्चों के साथ सो रही थी, उस कमरे की छत आज सुबह अचानक से नीचे गिर गई। जिससे सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार की शाम मुक्तसर में जमकर बारिश हुई थी। परिजनों ने बताया कि कुछ ही समय पहले मुख्तियार सिंह ने फर्नीचर का सामान किस्तों पर लिया था। जो छत गिरने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
आगरा में गोली लगने से व्यापारी की मौत:मंदिर से लौटा, मां से चाय बनाने को कहा; बेडरूम में पहुंचते ही गोली चली, रिवॉल्वर ढूंढ रही पुलिस
आगरा में गोली लगने से व्यापारी की मौत:मंदिर से लौटा, मां से चाय बनाने को कहा; बेडरूम में पहुंचते ही गोली चली, रिवॉल्वर ढूंढ रही पुलिस आगरा में गुरुवार सुबह बेडरूम में व्यापारी की गोली लगने से मौत हो गई। पहले पुलिस सुसाइड मान रही थी, लेकिन घर से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद नहीं हुई। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। घटना थाना एत्माउद्दौला के ट्रांस यमुना इलाके की है। ट्रांस यमुना इलाके के अतुल (40) का तलाक हो चुका था। कुछ साल पहले ही दूसरी शादी की थी। परिजनों के अनुसार- गुरुवार सुबह नहाकर अतुल मंदिर गया। वहां से लौटने के बाद मां से चाय बनाने के लिए कहा। चाय बनाने को कहकर अतुल अपने कमरे में चला गया। वहां से गोली चलने की आवाज आई तो मां भाग कर कमरे में पहुंची। अतुल अपने कमरे में बेड पर मृत पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी। खबर अपडेट की जा रही…