अमृतसर की सड़कों पर यमराज उतरे:ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाया; कहा- यहां नहीं मानोगे तो ऊपर ले जाकर समझाऊंगा

अमृतसर की सड़कों पर यमराज उतरे:ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाया; कहा- यहां नहीं मानोगे तो ऊपर ले जाकर समझाऊंगा

मंगलवार को अमृतसर की सड़कों पर अचानक यमराज उतर आए। इस यमराज ने उन सभी लोगों को पकड़ा जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। यह एक नया प्रयास था, जो नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया गया। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की ओर से साप्ताहिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रयास के बीच आज मंगलवार को यमराज की वेशभूषा में एक युवा कलाकार सड़कों पर घूमता नजर आया। गाड़ियों पर बैठकर समझाया वह हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया ड्राइवर, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार ड्राइवर, जेब्रा क्रॉसिंग नियम का पालन न करने वाले आदि की गाड़ियों पर आकर बैठ गया। उसने सभी से एक ही बात कही, अगर यहां नियमों का पालन नहीं करोगे तो मैं तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा और समझा दूंगा। पुलिस का मकसद सिर्फ लोगों को यह समझाना था कि नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं होती हैं और इसका खामियाजा जान गंवाने वाले के परिवार को भुगतना पड़ता है। सड़क हादसों को रोकना मकसद यमराज बने परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल हजारों जानें सिर्फ सड़क नियमों की पालना ना करने के कारण होती हैं। उसका मकसद मात्र इन दुर्घटनाओं को रोकना है। ये योगदान नेहरू युवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है। गट्‌टू के खिलाफ भी रही थी मुहीम सफल इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की गट्‌टू के खिलाफ भी मुहीम सफल रही थी और लोगों ने उसे सराहा था। ये मुहीम भी लोगों को जागरूक करने के मकसद से शुरू की गई है। पूरी आशा है कि इसमें जरूर सफल रहेंगे। मंगलवार को अमृतसर की सड़कों पर अचानक यमराज उतर आए। इस यमराज ने उन सभी लोगों को पकड़ा जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। यह एक नया प्रयास था, जो नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया गया। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की ओर से साप्ताहिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रयास के बीच आज मंगलवार को यमराज की वेशभूषा में एक युवा कलाकार सड़कों पर घूमता नजर आया। गाड़ियों पर बैठकर समझाया वह हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया ड्राइवर, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार ड्राइवर, जेब्रा क्रॉसिंग नियम का पालन न करने वाले आदि की गाड़ियों पर आकर बैठ गया। उसने सभी से एक ही बात कही, अगर यहां नियमों का पालन नहीं करोगे तो मैं तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा और समझा दूंगा। पुलिस का मकसद सिर्फ लोगों को यह समझाना था कि नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं होती हैं और इसका खामियाजा जान गंवाने वाले के परिवार को भुगतना पड़ता है। सड़क हादसों को रोकना मकसद यमराज बने परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल हजारों जानें सिर्फ सड़क नियमों की पालना ना करने के कारण होती हैं। उसका मकसद मात्र इन दुर्घटनाओं को रोकना है। ये योगदान नेहरू युवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है। गट्‌टू के खिलाफ भी रही थी मुहीम सफल इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की गट्‌टू के खिलाफ भी मुहीम सफल रही थी और लोगों ने उसे सराहा था। ये मुहीम भी लोगों को जागरूक करने के मकसद से शुरू की गई है। पूरी आशा है कि इसमें जरूर सफल रहेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर