‘आप लोगों से पिछली बार एक गलती हो गई थी’, अरविंद केजरीवाल ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर क्या अपील की? ‘आप लोगों से पिछली बार एक गलती हो गई थी’, अरविंद केजरीवाल ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर क्या अपील की? दिल्ली NCR ‘प्रियंका गांधी को खून की जरूरत होगी तो…’ वायनाड सांसद पर नगीना MP चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
Related Posts
मोहाली में चाकू मारकर युवक की हत्या:दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी, गाली-गलौज और हाथापाई ने लिया हिंसा का रूप
मोहाली में चाकू मारकर युवक की हत्या:दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी, गाली-गलौज और हाथापाई ने लिया हिंसा का रूप मोहाली के गांव कुंबड़ा में मामूली झगड़े से दोस्तों के बीच आपसी विवाद हुआ और मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद 17 वर्षीय युवक दमन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। मृतक के पिता बलविंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दमन अपने दोस्त दिलप्रीत के साथ गांव के झिउरा कुआं इलाके में बैठा था। इसी दौरान वहां पहुंचे आकाश और कुछ अन्य युवकों के साथ एक छोटी-सी बात पर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और हाथापाई तक बढ़ गई। मौके पर डीएसपी हरसिमरन सिंह बल पहुंचे और आसपास के लोगों से बात की और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। कैसे बदला मामूली विवाद खून-खराबे में बलविंदर सिंह की शिकायत के अनुसार, कहासुनी के दौरान गुस्से में आए एक युवक, जिसने सफेद शर्ट पहनी थी, ने दमन के सीने में चाकू से वार कर दिया। इस हमले में दमन गंभीर रूप से घायल हो गया और तुरंत उसे ग्रेशियन अस्पताल, सेक्टर 69 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और दमन के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने की मामला दर्ज, जांच में जुटी टीम मोहाली पुलिस ने बलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 103(2), 109(1), 126(2), 190, और 191(2) के तहत मामला दर्ज किया है। फेज 8 थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय, सीसीटीवी और डंप डेटा से मिल रहे सुराग पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया। फरार आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा की मदद से आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
Airlines Bomb Threat: ‘फ्लाइट में बम है…’, नई दिल्ली से दरभंगा पहुंचा विमान तो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
Airlines Bomb Threat: ‘फ्लाइट में बम है…’, नई दिल्ली से दरभंगा पहुंचा विमान तो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>Darbhanga News:</strong> नई दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर शनिवार (19 अक्टूबर) की दोपहर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी अलर्ट हो गए थे. हालांकि जांच में फ्लाइट में ऐसा कुछ नहीं मिला. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.</p>
Atishi Hunger Strike: ‘दिल्ली वालों के…’, आतिशी की हरियाणा सरकार से अपील
Atishi Hunger Strike: ‘दिल्ली वालों के…’, आतिशी की हरियाणा सरकार से अपील <p style=”text-align: justify;”><strong>Atishi Hunger Strike News:</strong> दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने अपने भूख हड़ताल के तीसरी दिन बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वो हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली वालों के हक का पानी छोड़ दे. ताकि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी संकट से निजात मिल सके. <br /><br />उन्होंने आगे कहा, “जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए पानी नहीं छोड़ती, तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प बैठी रहेंगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On her indefinite hunger protest site, Delhi minister Atishi says, “Today is the third day of my indefinite hunger strike. I am on strike because there is a huge water crisis in Delhi. Delhi does not have its own water. All the water in Delhi comes from neighbouring… <a href=”https://t.co/3qFRO9xjGp”>pic.twitter.com/3qFRO9xjGp</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1804743926294949907?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी मुताबिक हरियाणा दिल्ली को पानी नहीं दे रहा है. हरियाणा सरकार कह रही है कि हमारे पास पानी नहीं है. हम, कहां से पानी दें. इसके जवाब में आतिशी का कहना है कि हरियाणा सरकार को हथिनी कुंड बैराज का पानी दिल्ली के लिए खोल देना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हथिनी कुंड के गेट को बंद क्यों किया?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, उन्होंने कहा, “आज मेरी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का तीसरा दिन है. मैं, हड़ताल पर इसलिए हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी का संकट है. दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है. दिल्ली में सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. दिल्ली में कुल पानी 1005 एमजीडी है. इनमें से 613 एमजीडी प्रतिदिन हरियाणा से आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले तीन सप्ताह से हरियाणा ने इसमें कटौती कर दी है. वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं. हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी तो है लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आतिशी की भूख हड़ताल के बीच आज LG से मिलेंगे AAP नेता, क्या पानी संकट का निकलेगा समाधान?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aap-leaders-meet-lg-vinai-saxena-today-amidst-atishi-hunger-strike-delhi-water-crisis-2721274″ target=”_blank” rel=”noopener”>आतिशी की भूख हड़ताल के बीच आज LG से मिलेंगे AAP नेता, क्या पानी संकट का निकलेगा समाधान?</a></strong></p>