<p>वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए संसद द्वारा गठित कमेटी की बैठक मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नेता और डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने की. इस बैठक में यूपी सरकार के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. उधर, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि JPC सदस्यों के प्रोटोकॉल का भारी उल्लंघन हुआ है. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल एयरपोर्ट पर ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्रियों से नाराज हो गए.</p>
<p>सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के बाहर बुके लेकर खड़े अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक की लाख मिन्नतों के बावजूद भी उनके हाथ से फूलों का गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया. पाल ने कथित तौर पर कहा- ‘IAS के हैंगओववर में हो! प्रोटोकोल क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं है तुम्हें?'</p>
<p>JPC चीफ पाल की नाराजगी यह थी कि कोई प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी एयरपोर्ट पर JPC के अध्यक्ष और सदस्यों को रिसीव करने क्यों नहीं आया?. इसे लेकर JPC के चीफ जगदंबिका पाल समेत सभी सदस्य नाराज हुए.</p>
<p>सूत्रों की मानें तो एक समय तो ऐसा आया कि जेपीसी चीफ पाल ने एयरपोर्ट से ही कह दिया कि JPC की बैठक नहीं होगी. दावा किया जा रहा है कि बैठक कैंसिल होने के कगार पर थी. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अनुनय विनय कर बैठक संपन्न कराई..</p>
<p>इतना ही नहीं जब जेपीसी चीफ पाल और अन्य सदस्य कार्यक्रम स्थल और अपने रात्रि विश्राम वाली जगह पहुंचे तो होटेल के स्टेटस आकर प्रकार व्यवस्था देखकर एक बार फिर भड़क उठे लेकिन फिर मनाने का सिलसिला चला और मान गए.</p>
<p>दरअसल इसके पीछे कि वजह ये बताई जा रही है कि अन्य राज्यों में JPC वालों को खूब सम्मान मिला और अध्यक्ष के खुद के गृह राज्य UP के अफसरों ने उन्हें तवज्जो ही नहीं दी. ऐसे में उनका नाराज़ होना लाज़िमी ही है.</p> <p>वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए संसद द्वारा गठित कमेटी की बैठक मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नेता और डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने की. इस बैठक में यूपी सरकार के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. उधर, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि JPC सदस्यों के प्रोटोकॉल का भारी उल्लंघन हुआ है. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल एयरपोर्ट पर ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्रियों से नाराज हो गए.</p>
<p>सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के बाहर बुके लेकर खड़े अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक की लाख मिन्नतों के बावजूद भी उनके हाथ से फूलों का गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया. पाल ने कथित तौर पर कहा- ‘IAS के हैंगओववर में हो! प्रोटोकोल क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं है तुम्हें?'</p>
<p>JPC चीफ पाल की नाराजगी यह थी कि कोई प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी एयरपोर्ट पर JPC के अध्यक्ष और सदस्यों को रिसीव करने क्यों नहीं आया?. इसे लेकर JPC के चीफ जगदंबिका पाल समेत सभी सदस्य नाराज हुए.</p>
<p>सूत्रों की मानें तो एक समय तो ऐसा आया कि जेपीसी चीफ पाल ने एयरपोर्ट से ही कह दिया कि JPC की बैठक नहीं होगी. दावा किया जा रहा है कि बैठक कैंसिल होने के कगार पर थी. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अनुनय विनय कर बैठक संपन्न कराई..</p>
<p>इतना ही नहीं जब जेपीसी चीफ पाल और अन्य सदस्य कार्यक्रम स्थल और अपने रात्रि विश्राम वाली जगह पहुंचे तो होटेल के स्टेटस आकर प्रकार व्यवस्था देखकर एक बार फिर भड़क उठे लेकिन फिर मनाने का सिलसिला चला और मान गए.</p>
<p>दरअसल इसके पीछे कि वजह ये बताई जा रही है कि अन्य राज्यों में JPC वालों को खूब सम्मान मिला और अध्यक्ष के खुद के गृह राज्य UP के अफसरों ने उन्हें तवज्जो ही नहीं दी. ऐसे में उनका नाराज़ होना लाज़िमी ही है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, 50 साल के हेडमास्टर ने 10 साल की छात्रा से किया रेप