अंतरिक्ष से कुछ यूं दिखा प्रयागराज महाकुंभ, ISRO ने जारी की दो तस्वीरें, दिखा ये बड़ा अंतर

अंतरिक्ष से कुछ यूं दिखा प्रयागराज महाकुंभ, ISRO ने जारी की दो तस्वीरें, दिखा ये बड़ा अंतर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक रडार इमेजिंग उपग्रह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तस्वीरें भेजी हैं. हैदराबाद में इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने रडारसैट – रीसैट-1ए द्वारा ली गई तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में महाकुंभ में बड़े पैमाने पर बदलाव देिख रहे हैं. इन तस्वीरों में टेंट सिटी, सड़कें और नदी पर बने पांटून पुल दिख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>NRSC के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान ने कहा कि रडारसैट का इस्तेमाल इसलिए किया गया क्योंकि यह बादलों के बीच से तस्वीरें क्लिक कर सकता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/22/82b2fc629efd8e82ff40c746a692d2f71737539599079369_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे प्रौद्योगिकी और परंपरा एक साथ आकर सभी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>NRSC के अनुसार तस्वीरें 15 सितंबर, 2023 (कुंभ मेला आयोजन से पहले) और 29 दिसंबर, 2024 की हैं. ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव उपग्रह द्वारा ली गई हैं, जिसमें सभी मौसमों में काम करने की क्षमता और बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन (FRS-1, 2.25m) है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक रडार इमेजिंग उपग्रह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तस्वीरें भेजी हैं. हैदराबाद में इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने रडारसैट – रीसैट-1ए द्वारा ली गई तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में महाकुंभ में बड़े पैमाने पर बदलाव देिख रहे हैं. इन तस्वीरों में टेंट सिटी, सड़कें और नदी पर बने पांटून पुल दिख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>NRSC के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान ने कहा कि रडारसैट का इस्तेमाल इसलिए किया गया क्योंकि यह बादलों के बीच से तस्वीरें क्लिक कर सकता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/22/82b2fc629efd8e82ff40c746a692d2f71737539599079369_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे प्रौद्योगिकी और परंपरा एक साथ आकर सभी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>NRSC के अनुसार तस्वीरें 15 सितंबर, 2023 (कुंभ मेला आयोजन से पहले) और 29 दिसंबर, 2024 की हैं. ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव उपग्रह द्वारा ली गई हैं, जिसमें सभी मौसमों में काम करने की क्षमता और बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन (FRS-1, 2.25m) है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MP में गजब कारनामा! सरकारी विभाग ने एक चम्मच 810 रुपये में खरीदा, हैरान करने वाली है करछी की कीमत