<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर में एक रिक्शा चालक के साथ हुई 675 रुपए की लूट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर में एक रिक्शा चालक ने डायल 112 पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी और साधन न मिलने पर एक चलते पुलिस वालों से घर तक छोड़ने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने रिक्शा चालक को पीट दिया और उसके कुछ पैसे भी लूट लिए. इस लेकर अखिलेश यादव ने अपनी एक पोस्ट में तंज कस दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाजपा राज’में ऐसे हालात, पुलिस से उठ गया विश्वास”- अखिलेश यादव <br /></strong>दअरसल कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने रिक्शे के मालिक के घर पर रिक्शा खड़ा किया और अपने घर जाना लगा लेकिन देर रात साधन न मिलने के चलते उसने कानपुर पुलिस की हेल्पलाइन सेवा यानी कि 112 पर कॉल की और मदद के लिए बुलाया जैसे ही डायल 112 गाड़ी दो सिपाही पहुंचे तो रिक्शे वाले ने कहा की साहब बहुत देर हो गई है. साधन नहीं मिल रहा है घर जाना है, आप ही छोड़ दीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बस इतनी सी बात पर खाकीधारी जवानों को रिक्शेवाले की ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने रिक्शे वाले को पीट दिया. आरोप है कि पीटने के बाद पुलिस वालों ने उसके 675 रुपए भी लूट लिए, बस कानपुर की ये खबर जैस ही अखबारों के पन्नों पर खबर बनकर छापी तो इस खबर पर एक तीर से दो निशान लगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर पर कर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा राज’में ऐसे हालात, पुलिस से उठ गया विश्वास.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया <br /></strong>इस मामले को लेकर चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि देर शाम का मामला था. डायल 112 पे कॉल आई और बात करन वाले ने बताया कि उसे साधन नहीं मिल रहा है. उसे घर जाना है जिसके चलते थाने से दो सिपाही पहुंचे जिन्होंने देखा की वहां तीन लोग मौजूद थे. उसमें से सबसे बुजुर्ग शख्स को घर छोड़ना वरीयता समझी गई जब उन तीन लोगों में बुजुर्ग को ले जाने लगे तो कॉल करने वाला शख्स बहस करने लगा, वो पहले से नशे में था और उसे कुछ चोट भी लगी ही थी. इस मामले पुलिस ने इन आरोप को निराधार बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dwarka-sharada-math-shankracharya-swami-sadanand-saraswati-statement-on-sanatan-board-2867870″>’हमें मंदिर वापस चाहिए..’, सनातन बोर्ड को लेकर द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर में एक रिक्शा चालक के साथ हुई 675 रुपए की लूट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर में एक रिक्शा चालक ने डायल 112 पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी और साधन न मिलने पर एक चलते पुलिस वालों से घर तक छोड़ने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने रिक्शा चालक को पीट दिया और उसके कुछ पैसे भी लूट लिए. इस लेकर अखिलेश यादव ने अपनी एक पोस्ट में तंज कस दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाजपा राज’में ऐसे हालात, पुलिस से उठ गया विश्वास”- अखिलेश यादव <br /></strong>दअरसल कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने रिक्शे के मालिक के घर पर रिक्शा खड़ा किया और अपने घर जाना लगा लेकिन देर रात साधन न मिलने के चलते उसने कानपुर पुलिस की हेल्पलाइन सेवा यानी कि 112 पर कॉल की और मदद के लिए बुलाया जैसे ही डायल 112 गाड़ी दो सिपाही पहुंचे तो रिक्शे वाले ने कहा की साहब बहुत देर हो गई है. साधन नहीं मिल रहा है घर जाना है, आप ही छोड़ दीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बस इतनी सी बात पर खाकीधारी जवानों को रिक्शेवाले की ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने रिक्शे वाले को पीट दिया. आरोप है कि पीटने के बाद पुलिस वालों ने उसके 675 रुपए भी लूट लिए, बस कानपुर की ये खबर जैस ही अखबारों के पन्नों पर खबर बनकर छापी तो इस खबर पर एक तीर से दो निशान लगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर पर कर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा राज’में ऐसे हालात, पुलिस से उठ गया विश्वास.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया <br /></strong>इस मामले को लेकर चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि देर शाम का मामला था. डायल 112 पे कॉल आई और बात करन वाले ने बताया कि उसे साधन नहीं मिल रहा है. उसे घर जाना है जिसके चलते थाने से दो सिपाही पहुंचे जिन्होंने देखा की वहां तीन लोग मौजूद थे. उसमें से सबसे बुजुर्ग शख्स को घर छोड़ना वरीयता समझी गई जब उन तीन लोगों में बुजुर्ग को ले जाने लगे तो कॉल करने वाला शख्स बहस करने लगा, वो पहले से नशे में था और उसे कुछ चोट भी लगी ही थी. इस मामले पुलिस ने इन आरोप को निराधार बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dwarka-sharada-math-shankracharya-swami-sadanand-saraswati-statement-on-sanatan-board-2867870″>’हमें मंदिर वापस चाहिए..’, सनातन बोर्ड को लेकर द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य का बड़ा बयान</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रेलवे ने टिकट दलालों पर कसा शिकंजा, बायोमेट्रिक और एआई सिस्टम से होगी पहचान