देशभक्ति के गीत गाकर युवाओं ने नशा और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने का दिया संदेश, क्रांतिवीरों को भी याद किया

देशभक्ति के गीत गाकर युवाओं ने नशा और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने का दिया संदेश, क्रांतिवीरों को भी याद किया

जालंधर| जन जागृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी तक जारी तिरंगा यात्रा दूसरे दिन किशनपुरा श्री गुरु रविदास स्कूल से चलकर अजीत नगर, काजी मंडी से होती हुई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर ‘हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है’ ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ के नारों से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत ‘प्रणाम है ओहनां वरां नूं जिनां धर्म ते सीस कटाए ने’ कृतिक शर्मा ने गाकर किया। इस अवसर पर जन जागृति मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की धरती पंजाब, नशा व भ्रष्टाचार की दलदल में फंस चुकी है। इसको निकालने के लिए हर युवा को देशभक्ति का नशा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हर युवा देश के क्रांतिकारी वीरों के जीवन से प्ररेणा लेकर समाजिक बुराइयों के खिलाफ निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए। देश को उन ताकतों से खतरा है जो ताकतें देश में रहकर ही देश विरोधी काम कर रहीं हैं। इसलिए हर भारतवासी को यह जान लेना चाहिए कि तिरंगे की खातिर लाखों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादतें दी। इस तिरंगे की खातिर न जाने कितने लोग शहीद हो गए। वहीं पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जन जागृति मंच द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा। तभी पंजाब नशामुक्त हो सकता है। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश निगम ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना का भी संचार होगा। इस अवसर पर मंच संरक्षक डॉ. विनीत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को भगत सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप तौमर, अजमेर सिंह बादल, प्रशोत्म कुमार, मनप्रीत कौर, किरन बाला, सीमा जस्सी, जसवीर पाल, महिंदर पाल, रजिंदर शर्मा, राजवीर गुगा, मनी शर्मा व अन्य मौजूद रहे। तिरंगा रैली में शामिल जन जागृति मंच के सदस्य। जालंधर| जन जागृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी तक जारी तिरंगा यात्रा दूसरे दिन किशनपुरा श्री गुरु रविदास स्कूल से चलकर अजीत नगर, काजी मंडी से होती हुई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर ‘हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है’ ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ के नारों से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत ‘प्रणाम है ओहनां वरां नूं जिनां धर्म ते सीस कटाए ने’ कृतिक शर्मा ने गाकर किया। इस अवसर पर जन जागृति मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की धरती पंजाब, नशा व भ्रष्टाचार की दलदल में फंस चुकी है। इसको निकालने के लिए हर युवा को देशभक्ति का नशा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हर युवा देश के क्रांतिकारी वीरों के जीवन से प्ररेणा लेकर समाजिक बुराइयों के खिलाफ निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए। देश को उन ताकतों से खतरा है जो ताकतें देश में रहकर ही देश विरोधी काम कर रहीं हैं। इसलिए हर भारतवासी को यह जान लेना चाहिए कि तिरंगे की खातिर लाखों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादतें दी। इस तिरंगे की खातिर न जाने कितने लोग शहीद हो गए। वहीं पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जन जागृति मंच द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा। तभी पंजाब नशामुक्त हो सकता है। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश निगम ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना का भी संचार होगा। इस अवसर पर मंच संरक्षक डॉ. विनीत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को भगत सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप तौमर, अजमेर सिंह बादल, प्रशोत्म कुमार, मनप्रीत कौर, किरन बाला, सीमा जस्सी, जसवीर पाल, महिंदर पाल, रजिंदर शर्मा, राजवीर गुगा, मनी शर्मा व अन्य मौजूद रहे। तिरंगा रैली में शामिल जन जागृति मंच के सदस्य।   पंजाब | दैनिक भास्कर