जालंधर| जन जागृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी तक जारी तिरंगा यात्रा दूसरे दिन किशनपुरा श्री गुरु रविदास स्कूल से चलकर अजीत नगर, काजी मंडी से होती हुई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर ‘हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है’ ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ के नारों से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत ‘प्रणाम है ओहनां वरां नूं जिनां धर्म ते सीस कटाए ने’ कृतिक शर्मा ने गाकर किया। इस अवसर पर जन जागृति मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की धरती पंजाब, नशा व भ्रष्टाचार की दलदल में फंस चुकी है। इसको निकालने के लिए हर युवा को देशभक्ति का नशा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हर युवा देश के क्रांतिकारी वीरों के जीवन से प्ररेणा लेकर समाजिक बुराइयों के खिलाफ निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए। देश को उन ताकतों से खतरा है जो ताकतें देश में रहकर ही देश विरोधी काम कर रहीं हैं। इसलिए हर भारतवासी को यह जान लेना चाहिए कि तिरंगे की खातिर लाखों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादतें दी। इस तिरंगे की खातिर न जाने कितने लोग शहीद हो गए। वहीं पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जन जागृति मंच द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा। तभी पंजाब नशामुक्त हो सकता है। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश निगम ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना का भी संचार होगा। इस अवसर पर मंच संरक्षक डॉ. विनीत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को भगत सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप तौमर, अजमेर सिंह बादल, प्रशोत्म कुमार, मनप्रीत कौर, किरन बाला, सीमा जस्सी, जसवीर पाल, महिंदर पाल, रजिंदर शर्मा, राजवीर गुगा, मनी शर्मा व अन्य मौजूद रहे। तिरंगा रैली में शामिल जन जागृति मंच के सदस्य। जालंधर| जन जागृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी तक जारी तिरंगा यात्रा दूसरे दिन किशनपुरा श्री गुरु रविदास स्कूल से चलकर अजीत नगर, काजी मंडी से होती हुई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर ‘हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है’ ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ के नारों से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत ‘प्रणाम है ओहनां वरां नूं जिनां धर्म ते सीस कटाए ने’ कृतिक शर्मा ने गाकर किया। इस अवसर पर जन जागृति मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की धरती पंजाब, नशा व भ्रष्टाचार की दलदल में फंस चुकी है। इसको निकालने के लिए हर युवा को देशभक्ति का नशा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हर युवा देश के क्रांतिकारी वीरों के जीवन से प्ररेणा लेकर समाजिक बुराइयों के खिलाफ निस्वार्थ सेवा करने के लिए आगे आए। देश को उन ताकतों से खतरा है जो ताकतें देश में रहकर ही देश विरोधी काम कर रहीं हैं। इसलिए हर भारतवासी को यह जान लेना चाहिए कि तिरंगे की खातिर लाखों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादतें दी। इस तिरंगे की खातिर न जाने कितने लोग शहीद हो गए। वहीं पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जन जागृति मंच द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा। तभी पंजाब नशामुक्त हो सकता है। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश निगम ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना का भी संचार होगा। इस अवसर पर मंच संरक्षक डॉ. विनीत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को भगत सिंह का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप तौमर, अजमेर सिंह बादल, प्रशोत्म कुमार, मनप्रीत कौर, किरन बाला, सीमा जस्सी, जसवीर पाल, महिंदर पाल, रजिंदर शर्मा, राजवीर गुगा, मनी शर्मा व अन्य मौजूद रहे। तिरंगा रैली में शामिल जन जागृति मंच के सदस्य। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर के HDFC बैंक में 25 लाख की लूट:महिला कैशियर के सिर पर तानी बंदूक, 3 मिनट में वारदात, लैपटॉप भी ले गए
अमृतसर के HDFC बैंक में 25 लाख की लूट:महिला कैशियर के सिर पर तानी बंदूक, 3 मिनट में वारदात, लैपटॉप भी ले गए अमृतसर में बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे एक निजी बैंक में कर्मियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूट लिए गए। पांच लुटेरे हथियारों के बल पर अंदर घुसे और स्ट्रांग रुम से रुपए निकालकर ले गए। सिर्फ 3 मिनट में बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। आरोपी जाते-जाते बैंक कर्मियों के लैपटाप और डीवीआर भी ले गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अमृतसर के गांव कत्थूनंगल के नजदीक स्थित एचडीएफसी बैंक में दिन दिहाड़े फिल्मी स्टाइल में कुछ लुटेरे बैंक के अंदर घुसे। उस समय वर्किंग समय था तो बैंक के अंदर कुछ लोग पैसे जमा करवाने आए थे। लुटेरे बैंक के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारी और गार्ड को अंदर साथ ले गए। उसके बाद उन्होंने शटर बंद कर दिया और वहां मौजूद सभी लोगों के फोन छीन लिए। रुपए जमा कराने आए ग्राहकों के भी पैसे छीने फिर एक बदमाश ने बैंक कैशियर महिला के सिर पर बंदूक तान दी और उससे सारा कैश ले लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां कैश जमा करवाने आए लोगों के भी रूपए छीन लिए और कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। बैंक में पांच बदमाश घुसे थे जिसमें से तीन के पास राइफलें थीं। बाहर आने के बाद आरोपी सभी लोगों के फोन वहीं फेंक गए जिससे कई लोगों के फोन डैमेज हो गए। उसके बाद बैंक कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चोर बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए। फिलहाल आसपास के कैमरों की तलाशी ली जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के मुताबिक बैंक में तकरीनब 25 लाख रुपए लूटे गए हैं।
मोगा में पॉवर ग्रिड में लगी भीषण आग:बिजली सप्लाई हुई बाधित, बुझाने में लगी है फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां
मोगा में पॉवर ग्रिड में लगी भीषण आग:बिजली सप्लाई हुई बाधित, बुझाने में लगी है फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां मोगा के गांव सिंघा वाला के 220 KVA पॉवर ग्रिड में आज भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक से पॉवर ग्रिड में आग लग गई। आग को लगे डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी। आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया सात गाड़ियां आ चुकी है।
कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सुपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित
कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सुपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में पंजाब के जालंधर का कनेक्शन सामने आया है। केस में मुख्यारोपी के तौर पर जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बताया गया था। मगर अब गगनप्रीत सिंह रंधावा के परिवार ने कहा है कि उनका बेटा सही सलामत कनाडा में है। परिवार ने कनाडा में रह रहे बेटे का वीडियो भी जारी करवाया है। वीडियो में गगनप्रीत सिंह रंधावा कह रहा है कि मैं जालंधर के गोल पिंड का रहने वाला हूं और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। मेरे नाम पर एक खबर किसी निजी अखबार द्वारा लगाई गई है। उक्त खबर सरासर गलत है। मैं एकदम सही सलामत कनाडा में हूं और मेरा किसी केस में कोई नाम नहीं है। ना ही मेरा कुछ इस केस से लेना देना है। ये एकदम फेक न्यूज है। रंधावा का अपने गांव में अक्सर आना जाना था। वहीं, गगनप्रीत रंधावा के खिलाफ थाना अलावलपुर की पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। पूरे गांव में सबसे बड़ा बंगला भी रंधावा का ही था। बता दें कि कनाडा में 4 हजार करोड़ रुपए से जुड़े ड्रग्स केस में गगनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने के कारण जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह का फोटो वायरल होने लगा। जिसके बाद परिवार ने बयान जारी किया। RCMP को मिला था नशे का भंडार
कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।