नारनौल में सैकड़ों लोगों ने एक साथ पठा हनुमानचालिसा:अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर हुआ कार्यक्रम, 501 दिए जलाए

नारनौल में सैकड़ों लोगों ने एक साथ पठा हनुमानचालिसा:अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर हुआ कार्यक्रम, 501 दिए जलाए

हरियाणा के नारनौल में अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार रात को आजाद चौक युवा संगठन नारनौल द्वारा आजाद चौक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भगवान राम की महाआरती का आयोजन किया गया। आचार्य बजरंग शास्त्री द्वारा भगवान राम का पूजन करवाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने रामचंद्र, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा पहनकर राम दरबार सजाया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान भगवानदास चौधरी व राजकुमार यादव राता वाले थे। जिन्होंने राम दरबार के तिलक लगाकर, माला पहनाकर रामलीला की महाआरती की। नगर के अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं इस पावन कार्य में शामिल हुई। जिनमें राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन के सदस्य रानी संघी, सुरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, विक्की, रोटरी क्लब के प्रधान विनोद चौधरी रामचरितमानस मंडल से प्रवीण कुमार, टाइगर क्लब से राकेश यादव, राजू सैनी, सैनी सभा के प्रधान विशन सैनी, गजानन चौधरी, हरीश एडवोकेट आदि पहुंचे। सैकड़ों लोगों ने एक साथ एक लय में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंकज लखेरा द्वारा लोगों को लकी ड्रा के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। 501 दीपक भी जलाए गए आजाद चौक परिसर में 501 दिए जलाए गए। उक्त कार्यक्रम में आजाद चौक युवा संगठन के संरक्षक विजय जिंदल, प्रधान लोकेश निर्मल, सचिव भगत सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, उप प्रधान मोहित जिंदल, नरेश गोगिया, राजू चौधरी,बल्लू चौधरी, संजय सैनी, अमरनाथ सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित थे हरियाणा के नारनौल में अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार रात को आजाद चौक युवा संगठन नारनौल द्वारा आजाद चौक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भगवान राम की महाआरती का आयोजन किया गया। आचार्य बजरंग शास्त्री द्वारा भगवान राम का पूजन करवाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने रामचंद्र, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा पहनकर राम दरबार सजाया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान भगवानदास चौधरी व राजकुमार यादव राता वाले थे। जिन्होंने राम दरबार के तिलक लगाकर, माला पहनाकर रामलीला की महाआरती की। नगर के अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं इस पावन कार्य में शामिल हुई। जिनमें राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन के सदस्य रानी संघी, सुरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, विक्की, रोटरी क्लब के प्रधान विनोद चौधरी रामचरितमानस मंडल से प्रवीण कुमार, टाइगर क्लब से राकेश यादव, राजू सैनी, सैनी सभा के प्रधान विशन सैनी, गजानन चौधरी, हरीश एडवोकेट आदि पहुंचे। सैकड़ों लोगों ने एक साथ एक लय में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंकज लखेरा द्वारा लोगों को लकी ड्रा के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। 501 दीपक भी जलाए गए आजाद चौक परिसर में 501 दिए जलाए गए। उक्त कार्यक्रम में आजाद चौक युवा संगठन के संरक्षक विजय जिंदल, प्रधान लोकेश निर्मल, सचिव भगत सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, उप प्रधान मोहित जिंदल, नरेश गोगिया, राजू चौधरी,बल्लू चौधरी, संजय सैनी, अमरनाथ सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित थे   हरियाणा | दैनिक भास्कर