दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर का नाम शामिल नहीं है। लेकिन वह भी दिल्ली चुनाव में माेर्चा संभाले हुए हैं, पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक्टिव हैं। कई हलकों के उम्मीदवार के पक्ष में डोर-डोर प्रचार कर रही हैं। पंजाब में सरकार द्वारा किए अच्छे कामों को बताकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही है। नेताओं को भी उम्मीद है कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा। लोकसभा व उपचुनाव में संभाली थी कमान डॉ. गुरप्रीत कौर पहली बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकली हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय में वह अपने गृह जिले संगरूर में एक्टिव थी। इसके बाद जालंधर लोकसभा चुनाव जो कि सरकार की सबसे बड़ी चुनौती थी। उस समय सीएम ने जालंधर में मकान किराए पर लिया था। उस दौरान भी गुरप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला था। वह खुद कैंप हाउस में शिकायते सुनती थी, साथ ही प्रचार भी करती थी। पार्टी ने चुनाव बड़े अंतर से जीता थी। हालांकि हरियाणा चुनाव में वह प्रचार से दूर रही थी। 2020 में बतौर वालंटियर दिल्ली में किया प्रचार भले ही डॉ. गुरप्रीत कौर इस समय सीएम भगवंत मान की पत्नी के रूप में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। उनका पार्टी में अपना रुतबा है। लेकिन जब 2020 में चुनाव हुए थे, उस समय वह बतौर वालंटियर वहां पर एक्टिव थी। करीब दस महीने पहले सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या पता कब किस्मत कहां ले जाए। डॉ. गुरप्रीत कौर जनवरी 2020 में दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान.. किसी वालंटियर ने भेजी फोटो…नियामत की मम्मी। स्टार प्रचारकों में पंजाब के यह नेता हैं शामिल आम आदमी के दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अगर पंजाब के नेताओं की बात करे तो उसमें सबसे पहला नाम सीएम भगवंत मान का है। उसके बाद राज्यसभा सांसद राघव चडढा, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह मीत हेयर, राज कुमार चब्बेवाल, मालविंदर सिंह, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, हरजोत बैंस, हरभन सिंह ईटीओ, डॉ. बलबीर, लालजीत सिंह भुल्लर, तरनप्रीत सिंह सोंध, डॉ. रवजोत सिंह, हरदीप मुंडिया, बलजिंदर कौर व शैरी कलसी शामिल हैं। दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर का नाम शामिल नहीं है। लेकिन वह भी दिल्ली चुनाव में माेर्चा संभाले हुए हैं, पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक्टिव हैं। कई हलकों के उम्मीदवार के पक्ष में डोर-डोर प्रचार कर रही हैं। पंजाब में सरकार द्वारा किए अच्छे कामों को बताकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही है। नेताओं को भी उम्मीद है कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा। लोकसभा व उपचुनाव में संभाली थी कमान डॉ. गुरप्रीत कौर पहली बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकली हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय में वह अपने गृह जिले संगरूर में एक्टिव थी। इसके बाद जालंधर लोकसभा चुनाव जो कि सरकार की सबसे बड़ी चुनौती थी। उस समय सीएम ने जालंधर में मकान किराए पर लिया था। उस दौरान भी गुरप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला था। वह खुद कैंप हाउस में शिकायते सुनती थी, साथ ही प्रचार भी करती थी। पार्टी ने चुनाव बड़े अंतर से जीता थी। हालांकि हरियाणा चुनाव में वह प्रचार से दूर रही थी। 2020 में बतौर वालंटियर दिल्ली में किया प्रचार भले ही डॉ. गुरप्रीत कौर इस समय सीएम भगवंत मान की पत्नी के रूप में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। उनका पार्टी में अपना रुतबा है। लेकिन जब 2020 में चुनाव हुए थे, उस समय वह बतौर वालंटियर वहां पर एक्टिव थी। करीब दस महीने पहले सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या पता कब किस्मत कहां ले जाए। डॉ. गुरप्रीत कौर जनवरी 2020 में दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान.. किसी वालंटियर ने भेजी फोटो…नियामत की मम्मी। स्टार प्रचारकों में पंजाब के यह नेता हैं शामिल आम आदमी के दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अगर पंजाब के नेताओं की बात करे तो उसमें सबसे पहला नाम सीएम भगवंत मान का है। उसके बाद राज्यसभा सांसद राघव चडढा, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह मीत हेयर, राज कुमार चब्बेवाल, मालविंदर सिंह, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, हरजोत बैंस, हरभन सिंह ईटीओ, डॉ. बलबीर, लालजीत सिंह भुल्लर, तरनप्रीत सिंह सोंध, डॉ. रवजोत सिंह, हरदीप मुंडिया, बलजिंदर कौर व शैरी कलसी शामिल हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी पंजाब के जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिना मुंह ढंके बाइक पर आए थे लुटेरे मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कर रही जांच लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
करतारपुर की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बने:राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाया मामला, खुले हो दर्शन दीदार, वीजा भी न लगे
करतारपुर की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बने:राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाया मामला, खुले हो दर्शन दीदार, वीजा भी न लगे पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने आज बुधवार को राज्यसभा में करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत और पाकिस्तान की सरकार मिलकर काम चाहिए। वही, वहां पर जाने की प्रक्रिया अति सरल हो। किसी तरह का वीजा या फीस आदि न हो। इस काम में पंजाब सरकार की तरफ से जो भी सहयोग मांगा जाएगा। उनकी सरकार की तरफ से सहयोग दिया जाएगा। 1947 हमारे गुरुद्वारे भी बिछड़ गए थे राघव चड्ढा ने बताया कि 1947 में जब देश का बंटबारा हुआ तो देश के ही दो टुकड़े नहीं हुए, बल्की हमारे सूबे के भी दो टुकड़े हुए। एक टुकड़ा पाकिस्तान में रह गया, जबकि दूसरा भारत में शामिल हुआ। जब देश का बंटबारा हुआ तब लाखों पंजाबी परिवार का खून बहा था। जिसमें मेरा परिवार शामिल था। कई रिश्तेदार व दोस्त बिछड़ गए। इस दौरान हमारे गुरुद्वारा साहिब भी हमसे बिछड़ गए। आज कई गुरुद्वारा साहिब जैसे करतापुर साहिब, पंजा साहिब व ननकाना साहिब जो पाकिस्तान में स्थित है। इनमें से एक बड़ी पवित्र जगह ननकाना साहिब। जहां श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश हुआ। जो लाहौर से 90 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि संगत को खुले दर्शन दीदार की मांग है। दो घंटे में हो पाएंगे दर्शन करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाया जाए। ननकाना साहिब के वीजा, फीस न हो। यह प्रक्रिया पूरी तरह सरल हो। अमृतसर अटारी बॉर्डर से ननकाना साहिब 104 किलोमीटर है। इस सफर को दो घंटे में पूरा किया जा सकता है। ऐसे में इस रोड को सेफ पैसेज बनाया जाए। ताकि श्रद्धालु खुल दर्शन कर पाए। इससे पूरी दुनिया में शांति भाईचारे का संदेश जाएगा। करोड़ों संगत की दुआएं दोनों मुल्कों सरकार को मिलेगी।
गुरदासपुर में 3 होमगार्ड जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक:पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले में हुए शहीद, डीआईजी ने घर पहुंचकर दिया सम्मान
गुरदासपुर में 3 होमगार्ड जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक:पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले में हुए शहीद, डीआईजी ने घर पहुंचकर दिया सम्मान नौ वर्ष पहले 27 जुलाई 2015 को जिला गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए होमगार्ड की वन बटालियन के जवान गांव सैदीपुर निवासी बोध राज, गांव जंगल निवासी देस राज और गांव अत्तेपुर निवासी सुखदेव सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत किया है। होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जालंधर के डीआईजी चरणजीत सिंह और बटालियन कमांडेंट गुरदासपुर जसकरण सिंह यह सम्मान देने के लिए विशेष तौर पर तीनों शहीद जवानों के घरों में पहुंचे और शहीद बोध राज की पत्नी सुदेश कुमारी, बेटे तरुणदीप सिंह, बेटी ज्योति, शहीद देसराज की पत्नी सुदेश कुमारी, शहीद सुखदेव सिंह की पत्नी चंदा को राष्ट्रपति का गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा वीरता पदक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रभप्रताप सिंह, नंबरदार युवराज सिंह विशेष तौर पर मौैजूद रहे। डीआईजी चरणजीत सिंह ने कहा होमगार्ड के यह तीनों शहीद जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। इस पदकों से शहीद के परिजनों को सम्मानित कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन वीर नारियों के सुहाग ने फिदायीन आतंकियों का वीरता से मुकाबला करते हुए न सिर्फ अपना बलिदान दिया, बल्कि होमगार्ड का नाम सारे देश में रोशन किया है। हमें इनकी शहादत पर हमेशा नाज रहेगा। उन्होंने कहा पंजाब होमगार्ड ने हमेशा पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभाया है। आतंकवाद के काले दौर में भी होमगार्ड के साढ़े तीन सौ से ज्यादा वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। पंजाब के अलावा देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों वहां भी हमारे जवान पूरी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते आए हैं। शहीद जवानों की बटालियन के कमांडेंट जसकरण सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान बोधराज, देस राज व सुखदेव सिंह ने फिदायीन आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देकर परिवार के साथ-साथ बटालियन के गौरव को बढ़ाया है जिस पर हम सबको मान है तथा हमारे जवान इनके बलिदान से हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। देश के लिए चुनौती था आतंकी हमला: कुंवर विक्की कुंवर रविदंर सिंह विक्की ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व हुआ दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला दीनानगर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती था। मगर हमारी पंजाब पुलिस व होमगार्ड के बहादुर जवानों ने पाक प्रशिक्षित खूंखार आतंकियों का मुकाबला करते हुए पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि उनके रहते हमारे देश की एकता व अखंडता को कोई भी दुश्मन भंग करने की जरुरत नहीं कर सकता। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीद बोध राज की शहादत के दूसरे दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने गांव सैदीपुर में उनके घर पहुंचे थे तो उन्होंने परिवार व परिषद की मांग पर एक महीने के अंदर गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने और एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा की थी। मगर अफसोस, शहादत के 9 वर्षों बाद भी घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया। सिर्फ परिषद के प्रयासों से पिछली सरकार में क्षेत्र जोगिंदर पाल ने अपनी सेलरी से गांव के प्रवेश द्वार पर एक यादगारी गेट का निर्माण करवाया था। द्वार पर लगी शहीद की प्रतिमा को परिवार ने अपने खर्चे पर लगवाया। गांव अत्तेपुर के शहीद जवान सुखदेव सिंह के परिजनों ने अपने खर्चे पर उनका यादगारी गेट बनवाया। गांव जंगल निवासी शहीद देसराज की याद में यादगारी गेट ही बन पाया और न ही सरकारी स्कूलों शहीदों के नाम पर किया गया। इससे बढ़कर इन शहीद जवानों का और क्या अपमान हो सकता है।