लुधियाना में एक नशेड़ी ने एक व्यक्ति के पेट में कैंची घोंप दी। घायल को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे टांके लगाए गए। घायल व्यक्ति का नाम मलकीत है। मलकीत के चाचा दविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह देर रात आम आदमी क्लीनिक (आयुष्मान आरोग्य केंद्र) में एक निजी डॉक्टर के यहां सुरक्षा गार्ड का काम करता है। क्लीनिक में नशेड़ी घूमते रहते हैं। दविंदर के मुताबिक उसने पहले भी वहां से नशेड़ियों को भगाया था। जिसके बाद वह 2 दिन के लिए किसी घरेलू काम से बाहर गया था। इस दौरान नशेड़ियों ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया था। हमलावर हेयर ड्रेसर का काम करता है इससे दो दिन पहले भी उसने 2 लोगों को भगाया था। जिसके बाद उसने एक व्यक्ति को काबू करके कमरे में बंद कर दिया था, हालांकि उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद उक्त व्यक्ति देर रात उसके पास आया और झगड़ा करने लगा। दविंदर ने बताया कि उसने उस समय नशेड़ी को वहां से भगा दिया, लेकिन रास्ते में उसे उसका भतीजा मलकीत मिल गया, जिस पर उसने कैंची से हमला कर दिया। हमलावर का नाम संदीप है, जो हेयर ड्रेसर का काम करता है। घायल मलकीत बोला- गाड़ी लोड करते समय किया कैंची से हमला पीड़ित मलकीत ने बताया कि वह हैब्बोवाल थाने के पास रहता है। पीड़ित के अनुसार वह गाड़ी लोड कर रहा था। इस दौरान व्यक्ति ने कैंची से उस पर हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह टैंट का काम करता है। मलकीत के अनुसार उसका चाचा आम आदमी क्लीनिक में काम करता है और वहां क्लीनिक के पास नशेड़ियों ने अड्डा बनाया हुआ, जहां वह नशा करते हैं। चाचा के साथ मिलकर उसने कुछ नशेड़ियों को भगाया था। जिसके चलते अब नशेड़ी संदीप ने उस पर कैंची से हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लुधियाना में एक नशेड़ी ने एक व्यक्ति के पेट में कैंची घोंप दी। घायल को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे टांके लगाए गए। घायल व्यक्ति का नाम मलकीत है। मलकीत के चाचा दविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह देर रात आम आदमी क्लीनिक (आयुष्मान आरोग्य केंद्र) में एक निजी डॉक्टर के यहां सुरक्षा गार्ड का काम करता है। क्लीनिक में नशेड़ी घूमते रहते हैं। दविंदर के मुताबिक उसने पहले भी वहां से नशेड़ियों को भगाया था। जिसके बाद वह 2 दिन के लिए किसी घरेलू काम से बाहर गया था। इस दौरान नशेड़ियों ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया था। हमलावर हेयर ड्रेसर का काम करता है इससे दो दिन पहले भी उसने 2 लोगों को भगाया था। जिसके बाद उसने एक व्यक्ति को काबू करके कमरे में बंद कर दिया था, हालांकि उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद उक्त व्यक्ति देर रात उसके पास आया और झगड़ा करने लगा। दविंदर ने बताया कि उसने उस समय नशेड़ी को वहां से भगा दिया, लेकिन रास्ते में उसे उसका भतीजा मलकीत मिल गया, जिस पर उसने कैंची से हमला कर दिया। हमलावर का नाम संदीप है, जो हेयर ड्रेसर का काम करता है। घायल मलकीत बोला- गाड़ी लोड करते समय किया कैंची से हमला पीड़ित मलकीत ने बताया कि वह हैब्बोवाल थाने के पास रहता है। पीड़ित के अनुसार वह गाड़ी लोड कर रहा था। इस दौरान व्यक्ति ने कैंची से उस पर हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह टैंट का काम करता है। मलकीत के अनुसार उसका चाचा आम आदमी क्लीनिक में काम करता है और वहां क्लीनिक के पास नशेड़ियों ने अड्डा बनाया हुआ, जहां वह नशा करते हैं। चाचा के साथ मिलकर उसने कुछ नशेड़ियों को भगाया था। जिसके चलते अब नशेड़ी संदीप ने उस पर कैंची से हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध नहीं, तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक:पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, समतल इलाकों में 2-3 डिग्री तक गिरेगा पारा
पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध नहीं, तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक:पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, समतल इलाकों में 2-3 डिग्री तक गिरेगा पारा जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ समतल इलाकों में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। न्यूनतम तापमान में तकरीबन 0.2 डिग्री की हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी आज बर्फबारी व बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्य व ऊपरी इलाकों में बर्फ गिर सकती है। जिसके बाद अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह में पारा 2 से 3 डिग्री तक और नीचे गिरेगा। मौसम विभाग के अनुसार चाहे न्यूनतम तापमान में हल्की-हल्की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक बना हुआ है। जबकि चंडीगढ़ में सामान्य से 1 डिग्री कम तापमान बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब-चंडीगढ़ में आने वाले सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के आसार भी नहीं दिख रहे। पंजाब-हरियाणा की हवाओं ने बढ़ाया चंडीगढ़ में प्रदूषण पंजाब और हरियाणा से आने वाली हवाओं के चलते दोनों राज्यों की राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य से 5 गुणा तक अधिक हो चुका है। सेक्टर 53 में प्रदूषण का स्तर 289 तक पहुंच गया। जबकि सेक्टर 22 में 239 और सेक्टर 25 में एक्यूआई 212 बना हुआ है। पंजाब के शहरों में प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिला है। यहां बठिंडा और रूपनगर में एक्यूआई 100 से भी कम क्रमश: 56 व 95 बना हुआ है। जबकि यहां का सबसे प्रदूषित शहर मंडी-गोबिंदगढ़ है, जहां एक्यूआई 211 तक पहुंच चुका है। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों में आज का मौसम चंडीगढ़- आज हल्की धुंध रहेगी, दोपहर आसमान साफ रहेगा। तापमान 10 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। अमृतसर- आज आसमान साफ रहेगा व धूप खिलेगी। तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 10 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- आज हल्की धुंध रहेगी, दोपहर आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।
पंजाब में BJP कैंडिडेट्स को घेरेंगे किसान:दोपहर से शाम तक घरों के बाहर धरना, किसानों पर बयानबाजी से हैं खफा
पंजाब में BJP कैंडिडेट्स को घेरेंगे किसान:दोपहर से शाम तक घरों के बाहर धरना, किसानों पर बयानबाजी से हैं खफा पंजाब के किसान संगठन आज (मंगलवार) पंजाब के सभी 13 हलकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों के घरों के बाहर धरना देंगे। एक महीने तक शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से हटते समय किसानों ने ये फैसला लिया था। दरअसल, किसानों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी उनके लिए गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। किसान आंदोलन-2 को लीड करने वाले सीनियर नेता व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे किसान भाजपा प्रत्याशियों के घरों की तरफ कूच करेंगे। जो प्रत्याशी अपने संबंधित जिले में चुनाव नहीं लड़ रहे, वहां किसान भाजपा कार्यालयों के बाहर धरना देने पहुंचेंगे। पंधेर का आरोप है कि भाजपा के प्रत्याशी किसानों को बेशर्म कह रहे हैं। इतना ही नहीं, फरीदकोट के भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने 2 जून के बाद देख लेने की बात कही। वहीं लुधियाना के रवनीत बिट्टू ने किसानों के लिए अपशब्द बोले हैं, इसका जवाब अब किसान उनके घरों के बाहर बैठकर देंगे। 13 फरवरी से चल रहा है किसान आंदोलन MSP, स्वामीनाथन रिपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किसान 13 फरवरी से शंभू व खिनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। इस दौरान एक किसान शुभकरण की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ एक किसान को उठा कर इतना पीटा गया कि उसके शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। अब जब किसान आंदोलन 2 को शुरू हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं, तो किसानों ने अपने विरोध के तरीकों में बदलाव किया है। जिसके तहत ही आज भाजपा नेताओं के घरों के बाहर किसान प्रदर्शन करेंगे।
लुधियाना में AAP विधायक का दावा:लोकसभा चुनाव में पूरा होगा 13-0 का टारगेट, राजा वडिंग बाहरी, बिट्टू के घर का पता नहीं
लुधियाना में AAP विधायक का दावा:लोकसभा चुनाव में पूरा होगा 13-0 का टारगेट, राजा वडिंग बाहरी, बिट्टू के घर का पता नहीं अरविंद केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा का दावा ने दावा किया है कि आप पार्टी लोस चुनाव में 13-0 का टारगेट पूरा करेगी और पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर वोट मांग रही है। विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा लुधियाना में पार्टी उम्मीदवार शानदार जीत हासिल करेगी। मदन लाल बग्गा ने कहा कि शहर में आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है। केन्द्र सरकार की तानाशाही पंजाब के लोग सहन नहीं करेंगे। लोगों ने मन बना रखा है कि इस बार अपना वोट आम आदमी पार्टी को ही देंगे। हम 2 साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे है। राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार आगे उन्होंने बातचीत में कहा कि विरोधियों के पास वोट मांगने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। अशोक पराशर पप्पी लोकल उम्मीदवार हैं जबकि राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार हैं। बिट्टू का पता नहीं खुद का घर कहां पर है। जो सरकारी घर रखा था उसके पैसे तक उन्होंने जमा नहीं करवाए। आखिर में जब एनओसी नहीं मिली तो रातो-रात पैसे जमा करवाए। बिट्टू ने 10 साल सांसद होने के बावजूद एम्स जैसा अस्पताल नहीं बनवाया। बच्चों के लिए कोई कॉलेज तक नहीं बना। आठ हजार करोड़ रुपए जो केन्द्र सरकार ने पंजाब की जनता का रोक रखा है। यदि यह पैसा पंजाब को मिल जाए तो पंजाब में विकास का रास्ता खुल जाएगा। हमने लोगों को तीन गारंटियां दी थी जिनमें एक गारंटी रह गई है जिसे चुनाव के बाद पूरा कर दिया जाएगा।