लुधियाना में AAP विधायक का दावा:लोकसभा चुनाव में पूरा होगा 13-0 का टारगेट, राजा वडिंग बाहरी, बिट्टू के घर का पता नहीं

लुधियाना में AAP विधायक का दावा:लोकसभा चुनाव में पूरा होगा 13-0 का टारगेट, राजा वडिंग बाहरी, बिट्टू के घर का पता नहीं

अरविंद केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा का दावा ने दावा किया है कि आप पार्टी लोस चुनाव में 13-0 का टारगेट पूरा करेगी और पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर वोट मांग रही है। विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा लुधियाना में पार्टी उम्मीदवार शानदार जीत हासिल करेगी। मदन लाल बग्गा ने कहा कि शहर में आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है। केन्द्र सरकार की तानाशाही पंजाब के लोग सहन नहीं करेंगे। लोगों ने मन बना रखा है कि इस बार अपना वोट आम आदमी पार्टी को ही देंगे। हम 2 साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे है। राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार आगे उन्होंने बातचीत में कहा कि विरोधियों के पास वोट मांगने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। अशोक पराशर पप्पी लोकल उम्मीदवार हैं जबकि राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार हैं। बिट्टू का पता नहीं खुद का घर कहां पर है। जो सरकारी घर रखा था उसके पैसे तक उन्होंने जमा नहीं करवाए। आखिर में जब एनओसी नहीं मिली तो रातो-रात पैसे जमा करवाए। बिट्टू ने 10 साल सांसद होने के बावजूद एम्स जैसा अस्पताल नहीं बनवाया। बच्चों के लिए कोई कॉलेज तक नहीं बना। आठ हजार करोड़ रुपए जो केन्द्र सरकार ने पंजाब की जनता का रोक रखा है। यदि यह पैसा पंजाब को मिल जाए तो पंजाब में विकास का रास्ता खुल जाएगा। हमने लोगों को तीन गारंटियां दी थी जिनमें एक गारंटी रह गई है जिसे चुनाव के बाद पूरा कर दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा का दावा ने दावा किया है कि आप पार्टी लोस चुनाव में 13-0 का टारगेट पूरा करेगी और पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर वोट मांग रही है। विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा लुधियाना में पार्टी उम्मीदवार शानदार जीत हासिल करेगी। मदन लाल बग्गा ने कहा कि शहर में आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है। केन्द्र सरकार की तानाशाही पंजाब के लोग सहन नहीं करेंगे। लोगों ने मन बना रखा है कि इस बार अपना वोट आम आदमी पार्टी को ही देंगे। हम 2 साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे है। राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार आगे उन्होंने बातचीत में कहा कि विरोधियों के पास वोट मांगने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। अशोक पराशर पप्पी लोकल उम्मीदवार हैं जबकि राजा वड़िंग मुक्तसर के बाहरी उम्मीदवार हैं। बिट्टू का पता नहीं खुद का घर कहां पर है। जो सरकारी घर रखा था उसके पैसे तक उन्होंने जमा नहीं करवाए। आखिर में जब एनओसी नहीं मिली तो रातो-रात पैसे जमा करवाए। बिट्टू ने 10 साल सांसद होने के बावजूद एम्स जैसा अस्पताल नहीं बनवाया। बच्चों के लिए कोई कॉलेज तक नहीं बना। आठ हजार करोड़ रुपए जो केन्द्र सरकार ने पंजाब की जनता का रोक रखा है। यदि यह पैसा पंजाब को मिल जाए तो पंजाब में विकास का रास्ता खुल जाएगा। हमने लोगों को तीन गारंटियां दी थी जिनमें एक गारंटी रह गई है जिसे चुनाव के बाद पूरा कर दिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर