रामपुर में प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में वेतन विसंगति का मुद्दा प्रमुखता से उठा। महासंघ के अध्यक्ष सोहन लाल सोनी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित बैठक में यह खुलासा हुआ कि 2012 से शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला कर्मचारियों को उनके वास्तविक वेतन से वंचित रखा गया है। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि कर्मचारियों का वांछित ग्रेड पे 3200 होना चाहिए, लेकिन उन्हें मात्र 1900 ग्रेड पे दिया जा रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से सर्किट हाउस में मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन कैबिनेट मंत्री नेगी ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री से विचार-विमर्श कर विभागीय स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार प्रयोगशाला कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा सहित राज्य उपाध्यक्ष इंद्र सुनैल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मस्ती देवी, महासचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से इस वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है। रामपुर में प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में वेतन विसंगति का मुद्दा प्रमुखता से उठा। महासंघ के अध्यक्ष सोहन लाल सोनी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित बैठक में यह खुलासा हुआ कि 2012 से शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला कर्मचारियों को उनके वास्तविक वेतन से वंचित रखा गया है। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि कर्मचारियों का वांछित ग्रेड पे 3200 होना चाहिए, लेकिन उन्हें मात्र 1900 ग्रेड पे दिया जा रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से सर्किट हाउस में मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन कैबिनेट मंत्री नेगी ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री से विचार-विमर्श कर विभागीय स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार प्रयोगशाला कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा सहित राज्य उपाध्यक्ष इंद्र सुनैल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मस्ती देवी, महासचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से इस वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में हादसे में मां-बेटी और मामा की मौत, चंडीगढ़ एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, केजरीवाल की कस्टडी बढ़ी
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में हादसे में मां-बेटी और मामा की मौत, चंडीगढ़ एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, केजरीवाल की कस्टडी बढ़ी नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. नारनौल में ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, मां-बेटी व मामा की मौत
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर सड़क हादसे में मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए। सभी लोग उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। वापस जाते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पूरी खबर पढ़ें… 2. EOU ऑफिस में 2 कैंडिडेट्स से ढाई घंटे पूछताछ, 9 अभ्यर्थियों को भेजा था नोटिस
NEET पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने दो कैंडिडेट से करीब ढ़ाई घंटे पूछताछ की। EOU ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA से जानकारी मांगी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 3. चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एडमिनिस्ट्रेशन को भेजी मेल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल भेजकर धमकी दी गई। इस ईमेल के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना मोहाली पुलिस को दी। मोहाली पुलिस और सीआईएसएफ ने जांच अभियान चलाया, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद फ्लाइटों की उड़ान सुचारु रूप से चालू कर दी गई।
पूरी खबर पढ़ें… 4. जम्मू-कश्मीर के हादीपोरा में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ। हादीपोरा इलाके में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान घायल हुआ है। हादीपोरा में पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने आतंकियों को ढूंढने के लिए एक सर्च ऑपरेशन जारी किया था। इससे पहले 17 जून की सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. राव दान ने किरण पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी से मिलीभगत कर किया भीतरघात
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार रहे राव दान सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी। ये भाजपा के साथ मिलीभगत की राजनीति करती आ रही हैं और आज से नहीं पिछले तीन चुनाव से।
पूरी खबर पढ़ें… 6. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी, 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर किया था
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी न्यायिक हिरासत 19 जून को खत्म हो रही थी। केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। 1 अप्रैल को वे तिहाड़ जेल भेजे गए। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पूर्व अमेरिकी स्पीकर का चीनी राष्ट्रपति पर हमला, हिमाचल के दौरे पर नैन्सी पेलोसी
हिमाचल दौरे पर आई अमेरिका की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि परम पावन दलाई लामा, ज्ञान, परंपरा, करुणा, आत्मा की पवित्रता और प्रेम का भंडार हैं। वह लंबे समय तक जीवित रहेंगे। नैन्सी ने कहा कि दलाई लामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति पर तंज कसते हुए कहा कि, तुम चले जाओगे और कोई भी तुम्हें किसी भी चीज का श्रेय नहीं देगा।
पूरी खबर पढ़ें… 8. PM बोले- किताबें जल जाएं, ज्ञान नहीं मिटता: नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का इनॉगरेशन किया
PM नरेंद्र मोदी ने 1749 करोड़ रुपए से बने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का इनॉगरेशन किया। पीएम ने कहा- नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है। यहां आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं, लेकिन ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। नालंदा का नया कैंपस 455 एकड़ में फैला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नेट जीरो ग्रीन कैंपस है। कैंपस की इमारतें डेसिकेंट इवेपोरेटिव तकनीक से बनी है। ये गर्मी के मौसम में ठंडी और सर्दी के दिनों में गर्म रहेंगी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. अमृतसर में पैसों के लेन-देन को लेकर फायरिंग, टैंट वाले ने मांगे थे पैसे
पंजाब के अमृतसर में पैसों के लेन-देन को लेकर गोलियां चल गईं। जिसमें एक महिला घायल हो गई। महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी हासिल किए हैं, जिससे मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों की पहचान की जा रही है। ये घटना अमृतसर के गांव भकना कलां में घटी।
पूरी खबर पढ़ें… 10. कनाडाई संसद में आतंकी निज्जर के लिए मौन रखा गया, हत्या के 1 साल पूरे
कनाडा की संसद में मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के एक साल पूरे होने पर एक मिनट का मौन रखा गया। दरअसल, 18 जून 2023 की शाम को कनाडा के सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था।
पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल में 700 सेब के पौधे जलकर राख:पाइप वेल्डिंग करते समय लगी आग; जल शक्ति विभाग और ठेकेदार के खिलाफ FIR
हिमाचल में 700 सेब के पौधे जलकर राख:पाइप वेल्डिंग करते समय लगी आग; जल शक्ति विभाग और ठेकेदार के खिलाफ FIR हिमाचल के शिमला जिला के कोटखाई में सेब के करीब 700 पौधे आग से जलकर राख हो गए। इससे बखोल तहसील के जारू गांव में चार बागवानों को लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सेब बगीचों में आग की इस घटना के लिए जल शक्ति विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। पुलिस ने प्रभावित बागवानों की शिकायत पर FIR कर जांच तेज कर दी है। पुलिस के अनुसार, कोटखाई में हुल्ली-कुफर पेयजल स्कीम का काम चल रहा है। इसके लिए ठेकेदार की लैबर पाइप में वैल्डिंग का काम कर रही थी और बेल्डिंग करते वक्त चिनगारी भड़कने के बाद 15 जून को आग साथ लगते बगीचे में फैल गई। इससे जारू गांव निवासी बिशन सिंह के करीब 500 सेब के पौधे जलकर राख हो गए। इन बागवानों के सेब के पौधे जलकर राख बिशन सिंह के बगीचे से आग आसपास के दूसरे बागवानों के बगीचे तक फेल गई। शिकायकर्ता के अनुसार, कनालोग निवासी सुनील चौहान के 25 सेब के पौधे और 3 एंटी हेल नेट, जारू निवासी मोहन लाल सुमन के 80 पौधे, उमेश सुमन के भी 50 सेब के पौधे जल गए। फसल के साथ साथ पौधे भी राख पुलिस ने प्रभावितों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी जल शक्ति विभाग और पेयजल स्कीम बना रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि सेब के पौधे इन दिनों फसल से लकदक है। ऐसे में आग से न केवल फसल तबाह हुई है बल्कि अधिकांश पौधे भी जल कर राख हुए हैं। आग की संभावना देखते हुए दो दिन पहले रोका था काम प्रभावित बागवान बिशन सिंह ने बताया कि उन्होंने आग लगने से दो दिन पहले भी बेल्डिंग का काम यह कहकर रुकवा दिया था अभी सूखे की वजह से घास व पत्तियों में आग फैल जाएगी। इसलिए काम बंद किया जाए। मगर आईपीएच की लेबर ने उनकी नहीं सुनी। इससे उनके 500 पौधे जल गए है।
नूरपुर रोड से बैजनाथ तक 14 से चलेंगी 2 ट्रेनेंं:मार्च के बाद 7 और चलाई जाएंगी, पुल बनकर होगा तैयार
नूरपुर रोड से बैजनाथ तक 14 से चलेंगी 2 ट्रेनेंं:मार्च के बाद 7 और चलाई जाएंगी, पुल बनकर होगा तैयार नूरपुर रोड से बैजनाथ तक लोग सस्ता और आरामदायक ट्रेन का सफर कर सकेंगे। फिरोजपुर मंडल कार्यालय ने घोषणा की कि यात्रियों की सुविधा के लिए नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच दो ट्रेन को 14 दिसंबर से पुनः आवाजाही के लिए शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3 बजे चलकर रात 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। 7 ट्रेन की आवाजाही बहाल होगी
ये ट्रेन मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी। उत्तर रेलवे मंडल फिरोजपुर के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि चक्की खड्ड पुल का निर्माण तेज गति पर चला हुआ है और मार्च तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है। मार्च के बाद पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक सभी 7 ट्रेन की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।